Best Business to Start Now (अभी शुरू करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय )

Best Business to Start Now- आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा “Best Business to Start Now (अभी शुरू करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय)” जो आप केवल मात्र 5000 से लेकर 1 लाख में शुरू कर सकते है.

मै आपको आज के इस लेख में बताऊंगा ऐसे 3 franchise business के बारे में जो की आप 1 lakh या इससे कम में भी शुरू कर सकते है.

Best Business to Start Now

आप इस Business को गावं या शहर कही से भी शुरू कर सकते है, और आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है, अगर आपको ऐसे Business करना है तो आप मेरे द्वारा इस लेख को जरुर पढियेगा.

महत्वपूर्ण बिन्दू

1 TATA franchise business (टाटा फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय)

Best Business to Start Now- आप TATA franchise Business को आप 10000 से भी शुरू कर सकते है, मै आपको यहाँ बता रहा हु TATA 1 Mg का franchise Business के बारे में, जो की एक franchise Business है.

Covid-19 के बाद से आपको बताने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी की फरमा business Profitable Evergreen Business है.

इसी वजह से टाटा ने 1Mg को Advice भी किया हुआ है की आप लोग एक अच्छे Business के साथ जुड़े रहते है.

जिसमे की आपको मात्र 10000 रूपये लगाना पड़ता है, इन पैसो से आपको सुगर चेकिंग मशीन, ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन, विजिटिंग कार्ड और कुछ समान आपको provide करने पड़ेंगे.

इसमे आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इसमे आपको कोई मेडिकल ड्रिग्री लेना कोई भी Compulsory (अनिवार्य) नहीं है,

How much commission do you get (कितना कमीशन मिलता है)

आपको TATA 1 Mg के तरफ से काफी ज्यादा पैसे कमीशन में मिल जाते है जो की 15-20% तक का है जो की आपको इसके online आवेदन करना पड़ेगा और आपको TATA 1 Mg की टीम पैसे देगी.

2 India Post Business (इंडिया पोस्ट बिजनेस)

Best Business to Start Now- इसमें आपको भारत सरकार के तरफ से दी जाने वाली franchise business जो आप केवल 5000 से भी शुरू कर सकते है.

आप सभी ने पोस्ट तो देखा ही होगा, यह उसी का एक franchise business है जो की इसमे आपसे पोस्ट office नहीं खुलवाया जाता है,

इसमे आपको पोस्ट office के पार्ट को सेल करवाया जाता है, इसमे आपको केवल मात्र 5000 रुपये तक लगेंगे.

पोस्ट office में कुछ-कुछ चीजे ऐसी है जो की गवर्नमेंट से हटकर गाव-गाव तक पहुचाया जाता है, क्योकि कई गाव ऐसे है जहाँ पोस्ट office है ही नहीं.

ऐसे में आपको india post से franchise लेकर आपको छोटा सा office खोलना ही पड़ेगा और वहा पर पोस्ट office से relited चीजे अपने पोस्ट में operat कर सकते है.

इसमे आता है Premium payment, stamp Papers, विडरोल , गोवेंमेंट scheme के फॉर्म
money ट्रान्सफर etc. आप ये सभी यहाँ से कर सकते है.

इमसे आपको बता दू की इसका खास बात यह है की आप इसको कही भी all India में कही
खोलवा सकते है. जैसे की – इसका सबसे बढ़िया जगह वही होगा जहाँ पर पोस्ट office का facility न हो.

इससे आपका काम भी आसान हो जायेगा और आप आसानी से काफी बढ़िया पैसे कमा पाएंगे.

What is the profit margin in this? (इसमें प्रॉफिट मार्जिन क्या है?)

इसमे प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो इसमे आपको पर money आर्डर बुक करने पर 3.50 रूपये कमिशन और 1% ज्यादा और speed post conform करने पर 20% एक्स्ट्रा income और Postal Stamps सेल करने पर 5% का एक्स्ट्रा income दिया जाता है.

3 DTDC franchise business (डीटीडीसी फ्रेंचाइजी बिजनेस)

Best Business to Start Now- DTDC का डिलीवरी कम franchise business लेने के लिए 50000 रूपये इन्वेस्ट करना पड़ेगा इसमे आपको पॉकेट का devilry करना पड़ेगा.

इसको करने के लिए आपको स्टॉप को हायर करना पड़ेगा और आपको develry के लिए गाड़ी खुद से ही Arrange करना पड़ेगा.

What is the profit margin in this? (इसमें प्रॉफिट मार्जिन क्या है?)

India में कोरियर से related सबसे बड़ी कंपनी DTDC ही है, इसलिए आपको इसमे प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यदा होगा, इसमे आप 1 महीने में 40 से लेकर 50 हजार रूपये तक कमा सकते है

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Best Business to Start Now” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह सभी लोग भी “Best Business to Start Now” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.

How to earn money without investment
इसे भी पढ़ें-

Earn money without investment बिना निवेश के पैसा कमाएं “क्रेडिट कोड ऐप द्वारा”

How to earn money from bank (बैंक से पैसे कैसे कमाए जाते है )

online paise kaise kamaye ( पैसे कमाने का सात सबसे आसान तरीका )

What is the work of SEO और इसके द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

How to earn money without doing job (बिना जॉब किये पैसे कैसे कमाए )

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?