Complete information about what is JioFi (JioFi क्या है इसकी पूरी जानकारी)

Complete information about what is JioFi – आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा JiOFI क्या होता है और इसका यूज़ कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी मै आपको इस लेख में देने वाला हूँ.

Jio का एक और उपकरण जो इन दिनों काफी लोकप्रिय है वह है JioFi। JioFi के जरिए आप एक ही समय में एक ही Jio सिम से कई लोगों को कनेक्ट कर सकते हैं.

JioFi एक वाई-फाई राउटर की तरह ही काम करता है, जिसमें Jio लिमिट सेट करने की सुविधा होती है.

यह इतना छोटा होता है की इसको आप अपने जेब में भी लेकर घूम सकते है अपने घर के आलावा और आप कही पर भी इसको wi-fi Zone बना सकते है.

जिस तरह से आप अपने smartphone के hotspot को on करके आप अपने computer में या laptop में wi-Fi कनेक्ट कर लेते है और इसका उपयोग internet चलाते है.

Complete information about what is JioFi
Complete information about what is JioFi

महत्वपूर्ण बिन्दू

Jio Hotspot (जियो का हॉटस्पॉट )

मै आपको बता दू की jioFi एक छोटा सा device है जिसको कही पर भी jio सिम के द्वारा wi-fi Zone बनाने में मदद कर सकता है.

इसके द्वारा आपके पुरे परिवार या आपके आस-पास के लोग भी jio सिम के द्वारा internet चला सकते है जो की आप इसको 4G speed में चला सकते है.

What is JioFi (JioFi क्या है )

JioFi को आप छोटा वाई-फाई राउटर कह सकते हैं, लेकिन इसका फायदा यह है कि आप इसे जेब में रखकर कहीं भी घूम सकते हैं.

Where to buy JioFi (JioFi कहां से खरीदें)

आप JioFi को किसी भी Reliance Digital स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं, जो आपके घर के सबसे करीब हो.

क्योकि आपको JioFi वहीं पर मिलेगा जहां पर आपको Jio सिम मिलता है.

How much does JioFi cost? (JioFi की कीमत कितनी है? )

jio fi के बारे में बात करें तो, JioFi की प्रिंटिंग कीमत ज्यादा है लेकिन यह Reliance Store में Rs.999 में उपलब्ध है। इसके साथ आपको जियो सिम बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.

कैसे करें JioFi का इस्तेमाल? (How to use JioFi?)

मै आपको बता दू की jioFi का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान तरीका है इसके लिए आपको क्या करना है की इसको खोलर उसमे सिम और बैटरी लगा देना है, इसके बाद आपको उसके पावर बटन को दबाकर इसको on कर देना है.

आप इसको जब on कर लेते है तो इसके बाद आप अपने mobile या computer या laptop में wi-fi on करके इसके बाद जो आपका password है उसको डालकर कनेक्ट कर लेना है.

JioFi उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड? (JioFi Username and Password?)

आपके सिम में या बॉक्स के ऊपर JioFi का यूजरनेम और पासवर्ड लिखा होगा, जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं.

आप अपना password बदल सकते है क्योकि दूसरा कोई भी यूज़ न कर सकें.

JioFi से कितनी स्पीड मिल सकती है (How much speed can be obtained from JioFi)

JioFi की औसत स्पीड 10 से 25 एमबीपीएस है जो आपकी लोकेशन के हिसाब से बदलता रहता है.
इसके इस्तेमाल से ही आप इसकी सही स्पीड का पता लगा सकते हैं.

JioFi से एक साथ कितने डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं? (How many devices can be connected to JioFi at once?)

आप jiofi को एक बार में 10 device को कनेक्ट करके internet चला सकते है.

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Complete information about what is JioFi (JioFi क्या है इसकी पूरी जानकारी) “पसंद आया हो,

तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “Complete information about what is JioFi (JioFi क्या है इसकी पूरी जानकारी) ” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.

click-here
इसे भी पढ़ें –

How to set Caller Tune in Jio for FREE (जियो में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें)

Insurance kya hota hai – इंश्योरेंस क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में 

Tips for Share Market in Hindi | शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने की 7 टिप्स

Mobile Marketing क्या है और इसके फायदे क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

What to do when the guest asks before coming to the webinar वेबिनार में आने से पहले जब गेस्ट पूछे क्या काम करना है

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?