Computer Diploma Courses after 12th : आज के समय में किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी की बहुत जरूरी होती है, पिछले कुछ सालों में Information Technology के Field में बूम आया है, उसने प्रोफेशनल टेक्नोलॉजी के डिमांड को भी बढ़ा दिया है। जितने भी सारे स्टूडेंट हैं जो कंप्यूटर की दुनिया में अपना तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए ऐसे शॉर्टम Computer की कोई कमी नहीं है। इस दुनिया में बहुत ही सारे कोर्स एब्लेबल हैं। कोई भी Student 12 पास करने के बाद Certificate Diploma Course कर सकते हैं।
अगर यह कोर्स किसी Recognize Institute से किया जाए तो Student के Career की शुरुआत बहुत ही अच्छी हो सकती हैं। जो कि इस एरिया में Experience बढ़ने के साथ increase भी हो जाती है। अगर आप भी उन्ही Student में से एक है जो कि 12th क्लास के बाद किए जाने वाले Best computer Short Term Courses यानीकि आप Certificate And Diploma, के बारे में आप जानना चाहते है, तो आप सभी इस लेख को Last तक पढ़िए। इस लेख को पढ़ लेने से आप सभी को जितने भी कंप्यूटर कोर्स है उसके बारे में पूरे तरीके से मालूम हो जाएगा।
Certum courses से होने वाली Benefits के बारे में, इस तरह के Certum Courses करने में बहुत ही कम टाइम लगता है। यानीकि आप मेन फोर्स के साथ ही पूरा कर सकते हैं, ऐसी कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट की भी कोई कमी नहीं है। अगर आप कंप्यूटर कोर्स कर लेते हैं तो Course के According आपको एक अच्छे जॉब मिल जायेंगे । आप सभी को कोई भी एक कंप्यूटर कोर्स कर लेने से आपके जीवन में फायदा ही फायदा मिल सकता है। तो चलिए आगे समझते हैं, 10 Best Certificate And Diploma Courses के बारे में।
महत्वपूर्ण बिन्दू
1 Data Entry Operator
किसी भी स्टूडेंट को बारहवें पास कर लेने के बाद उनके लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स में से एक है। Data Entry Operator Course यह स्टूडेंट के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है इसमें स्टूडेंट को कंप्यूटर टाइपिंग और Data Entry Skills को Enhance करता है, यह Course स्टूडेंट के लिए बहुत ही बेनिफिशियल रहता है, जो Students कंप्यूटर्स के बारे में एडवांस नॉलेज नही ले पाते है। बेसिक कंप्यूटर कोर्स के जरिए ही एंट्री लेवल टाइपिंग या डाटा एंट्री जॉब के लिए eligible हो जाते हैं। इस कोर्स को करने के लिए लगभग 6 महीने लग जाते है यह कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप फुल टाइम Data Entry Operator के रूप में काम करने के अलावा Freelance काम भी कर सकते है।
2 MS Office Certificate Program
इस कोर्स को बेसिक कंप्यूटर का कोर्स कहा जा सकता है, जिसको करने में आप सभी को 3 या 6 महीने लग सकता है। इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट को Microsoft Office Prominent Application से, MS Power Point, MS access, MS Excel, MS word यह सभी टॉपिक स्टूडेंट को बहुत ही अच्छे तरीके से सिखाया जाता है, इस कोर्स को पूरा हो जाने के बाद स्टूडेंट को सर्टिफिकेट डिप्लोमा मिलता है। जो कि Fronted Office Job के बेस्ट सूटेबल होता है।
3 Certificate Or Diploma In Programming Language
कंप्यूटर की अगर बात करें तो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का बात आना तय ही है क्योंकि कंप्यूटर के लैंग्वेज होते हैं। जैसे कि – Python, Java, C++, MySQL Etc. इस तरह के Sources में स्टूडेंट्स को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से रिलेटेड बेसिक चीजें सिखाया जाता है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा लेने के बाद स्टूडेंट्स को कैरियर में बेनिफिट तो मिलता ही है साथ ही साथ इससे रिलेटेड डिटेल कोर्स करने का उन लोगों का रास्ता भी खुल जाता है। ऐसे तो स्टूडेंट्स सर टर्म कोर्स करके भी जॉब पा सकते हैं । जैसे कि टेक्नोलॉजी सेक्टर में, Software Tester, Software Developer जैसी Job लेकिन अगर स्टूडेंट्स एडवांस कोर्स कर ले तो उनको मिलने वाली अपॉर्चुनिटी काफी बढ़ सकता है।
4 Multimedia And Animation
Multimedia And Animation Course स्टूडेंट्स के लिए मोस्ट फेवर कोर्सेज में से एक होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Multimedia Design, Game Design And Animation, Film Se-sign And Animation, Basic Of Animation, VFX And VFX Pro इन सभी के बारे में स्टूडेंट्स को नॉलेज दिया जाता है इस Course को कर लेने के बाद स्टूडेंट्स को Visual Facts Artist, VFXP Professional, Art And Creative Director, Film Animation Professional Instructor जैसे पोजीशन पर स्टूडेंट्स काम कर सकते हैं, और स्टूडेंट्स Freelancer के तौर पर काम करने का ऑप्शन चूज कर सकते हैं।
5 Web Design And Development
अगर आपके E-Commerce Sites Block और Website को Create के लिए मेंटेन करना सीखना है तो आप सभी स्टूडेंट्स Web Designer And Development Shartum Course कर सकते है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स पुरा करने में 3 महीने या 6 महीने लग सकते हैं, इसमें कबर होने वाला मेन टॉपिक है Multimedia And Web Scripting और Graphics होते हैं। इस कोर्स को करने में आप सभी को Hosting Server And CMS जैसे Technical Expects की नालेज भी दिया जाएगा।
इसके Web Scripting में Java Script, Java Per, Php, CSS, HTML, Web Editor यह सभी आते हैं, तो ग्राफिक सेक्टर में Multimedia Animation और Graphic Design शामिल होते हैं। इस Cource को कंप्लीट होने पर स्टूडेंट्स को Design Consultant, Web Designer के तौर पर स्टूडेंट्स को काम करना आसान हो जाता है।
6 Digital Marketing
Digital Marketing का Area काफी Wide है, लेकिन आप इसमें इंटरेस्टेड है तो शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए आप इसमें प्रवेश करना चाहते हैं, तो आप डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में बहुत से टॉपिक कवर किए जाते हैं। जैसे कि-
Brand Management, SMO, Analytics, Lead Generation, Social Media, Content Marketing, Email Marketing And SEO जैसे सारे Topic इस कोर्स को कंपलीट करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए Digital Marketers, Digital Marketing Instructors, SEO Consultants, SEO Professionals जैसी सारी पोजीशन पर काम कर पाना आप सभी के लिए पॉसिबल हो जाता है।
7 SEO
SEO का मतलब होता है Search Engine Optimisation इस Online World का एक बहुत अच्छा कोर्स है, जिसमे आप सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं । इस कोर्स में स्टूडेंट्स को यह सीखा जाता है कि किस तरीके से सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर वेबसाइट को रैंक किया जाए। ऐसे में अगर आप इस फील्ड के SEO Skilled Professional बन जाने पर अपको मिलने वाली जॉब अपॉर्चुनिटी की कोई कमी नहीं होगी। SEO में सर्टिफिकेट लेने के बाद आप SEO Consultant, SEO Professional, Website Auditor के तौर पर आप काम करना शुरू कर देंगे।
8 Mobile Application Development
मोबाइल जिस तरह से हमारे जिंदगी का एक खास और बेहद जरूरी एक हिस्सा बन चुका है। उसी हिसाब से आप समझे तो मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट एक Fastest Growing Career है। इस कोर्स को करने के लिए आप 12th क्लास के बाद Shartum में भी कर सकते हैं, जिसकी Duration 6 महीने तक हो सकता है, इस कोर्स करने के बाद आपके लिए Application Designer, Application Developer, App Tester, User Interface Designer, Career Opportunities खुल जायेगी।
9 Computer Hardware Repairing Or Maintenance
यानीकि कंप्यूटर सही तरीके से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है कि उसका हार्डवेयर एक परफेक्ट वर्किंग कंडीशन में रहे क्योंकि आज के समय में हर एक काम कंप्यूटर से ही होने लगा है, तो इस एरिया की जॉब भी Increase हुई है। इसीलिए कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग और मेंटेनेंस कोर्स करने के लिए एक बेहतर कैरियर option choose किया जा सकता है। इस कोर्स में कंप्यूटर हार्डवेयर के रिपेयरिंग और मेंटेनेंस करने से Related Training दिया जाता हैं और इस कोर्स को करने में 6 महिने या 1 साल लग सकते है।
इस कोर्स को कंप्लीट हो जाने के बाद एक हार्डवेयर कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के तौर पर काम किया जा सकता है। Computer Service Technician बन सकते हैं। अगर आप Networking में भी Interested है तो उससे जुड़े कोर्स करके हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग Executive बन सकते हैं।
10 CAD (Computer Aided Design)
Computer Aided Design में Offer किया जाने वाला Certificate Course Students को Designs generate करने की Technique और Fundamental के General Understanding Provide कराता है। इस कोर्स को करने के लिए आप सभी को 6 महीने या 1 साल लग सकते हैं इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप सभी को Architect, Architectural Drafter, Naval Architects, Mechanical Drafter, Electrical Drafter And Interior Designer के तौर पर आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
तो दोस्तो इस लेख में यह था आप सभी के लिए 12th क्लास के बाद किए जाने वाला मोस्ट पॉपुलर 10 कंप्यूटर कोर्सेज और आप सभी को इसके अलावा बहुत से कंप्यूटर कोर्सेज के ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। क्योंकि आप सभी के लिए कंप्यूटर फील्ड में शॉर्ट टर्म कोर्सेज की कोई कमी नहीं है , इन कोर्सेज को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से किया जा सकता है। इंस्टीट्यूट के According इन Sources के Certificate और Diploma Course के Duration में भी Variation मिलता है।
जैसे कि कुछ इंस्टिट्यूट में Certificate Courses 18 महीने का होता है और डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है। इसका रीजन Cover किए गए Topic में Variation भी हो सकता हैं। एक और खास जरूरी बात आप सभी को यह ध्यान रखना है कि आप अपने लिए बेस्ट सूटेबल कोर्स चूज करते टाइम आप अपने इंटरेस्ट को Preference करते ही है साथ ही साथ में उस Course को भी ध्यान में रखें। अगर आप सभी को आज का यह हमारा लेख पसन्द आया हो तो आप सभी अपने दोस्तो के साथ शेयर करें, ताकी उन लोगो को भी इस Course के बारे में जानकारी मिल सके।
Top 10 Profitable Business ideas 2022 जो अमीर बनाने में आप कि मद्दत कर सकते हैं
BBA and MBA Courses Benefits बीबीए और एमबीए कोर्स के क्या फायदे हैं ?
How to start your own Business अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें पूरी जानकारी
What is Cryptocurrency and How it work क्रिप्टोक्यूरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है
Ukraine Russia war रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध से दुनिया को कितना नुकसान हो गया है ?
Best Business Marketing Strategies in Hindi मार्केटिंग कैसे करें
Mars 2050 क्या मंगल ग्रह पर 2050 तक बसाई जा सकती है इंसानी बस्ती?