Email ID Kaise Banaye in Hindi : क्या आपने कभी सोचा है कि वर्तमान में Email Id का इस्तेमाल इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है, अगर हम बात करें तो पूरी दुनिया के अंदर 4.26 बिलियन के करीब Email User है और ये आंकड़े समय के साथ बढ़ने वाले हैं क्योंकि ईमेल संचार का एक ऐसा साधन है, जहां पर किसी भी संदेश को प्राप्त करने और भेजने के लिए ईमेल की जरूरत पड़ती है।
Email मुख्य रूप से एक पता है, जिसके माध्यम से प्राप्तकर्ता(Recipient) और भेजने वाला(Sender) कोई भी संदेश एक दूसरे को भेजते हैं। ईमेल आईडी की जरूरत आज के समय में आपको हर एक जगह पर पड़ती है जैसे कोई संदेश भेजने के लिए, प्राप्त करने के लिए, फॉर्म भरने के लिए, लॉगिन के लिए, रजिस्टर के लिए लेकिन अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं होती है तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हैं आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं ” Email ID Kaise Banaye ” यदि आपके मोबाइल में पहले से ही ईमेल आईडी बनी हुई है लेकिन आपको नहीं पता है कि ” Email ID Kaise Banate Hai ” तो हम आपको Step by Step Process बताने वाले हैं।
Email ID और Gmail ID को लेकर अक्सर लोगों के मन में Confusion बना रहता है तो चलिए जानते हैं कि जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है?
महत्वपूर्ण बिन्दू
Email और Gmail में क्या अंतर होता है?
Email ID एक ऐसा Virtual Address होता है, जिस पर आप कोई भी संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं, किसी को भी मेल भेजने के लिए आपके पास User name होना चाहिए जैसे कि [email protected]
अगर हम सरल भाषा में इसको समझे तो पुराने समय में कोई भी संदेश भेजने के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल किया जाता था। जिसके अंदर उस पते को लिखा जाता था, जहां पर उस चिट्ठी को भेजना होता था। ठीक उसी तरह से आज के समय में आप ऑनलाइन एक एड्रेस के माध्यम से लोगों को संदेश भेजते हैं, उसी को ईमेल कहते हैं।
Gmail – Gmail गूगल की एक Email service provider कंपनी है, जिसके माध्यम से आप कोई भी email भेजते है, Gmail सिर्फ Email भेजने का एक माध्यम है, जैसे आपको कोई ईमेल आती है [email protected] तो अगर उसके आखिर में gmail.com लिखा होता है तो वह ईमेल जीमेल में माध्यम से आपके पास आयी है। ठीक उसी तरह से Yahoo.com भी एक Email service provider कंपनी है।
मैं आशा करता हूं कि आप को पूरी तरह से क्लियर हो गया होगा कि Email ID और Gmail ID में क्या अंतर होता है? अब आगे इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं, आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से कैसे सिर्फ 5 मिनट के अंदर जीमेल आईडी बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं ” Gmail Email Id kaise banaye ”
Email ID Kaise Banaye –
यदि आप अपना कोई भी बिजनेस करते हैं या फिर नौकरी के लिए कहीं पर भी अप्लाई करते हैं तो उसके लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना जरूरी है क्योंकि बिना ईमेल आईडी के आपकी पहचान अधूरी होती है। इसीलिए मैं आपको इस लेख के अंदर Proper स्क्रीनशॉट के साथ Google par Email Id kaise banaye की जानकारी सिर्फ 7 Steps में देने वाला हूं। यदि आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं तो आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर गूगल से अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं।
1) – Google Account को Open करे और Create Account पर क्लिक करे।
सबसे पहले आपको अपने Chrome(Google, Firebox) को ओपन करना है, उसके बाद आपको Right Side में एक Icon मिलेगा, जिसपर आपको Add Account पर क्लिक करना है, उसके बाद Create Account पर क्लिक करे।
2) – अपना पूरा नाम डाले –
इसके बाद आपको आगे अपना नाम और आखिर नाम भरना है जो कि नीचे फोरम के अंदर आपको दिखाया गया है, शुरुआत में आपको First Name और आखिर में आपको Last Name Add करना है।
3) – Username और Unique Password डाले –
Email बनाते समय ये step सबसे जरुरी होता है क्योकि इसके अंदर बहुत से अपना username set नहीं करते है जो गूगल द्वारा Automatically Set किया जाता है, बहुत से लोग उसी को add कर देते है लेकिन यहां पर आपको एक अलग Username ऐड करना है, जिसको आप अच्छे से याद रख सके और उसके बाद आपको एक Unique पासवर्ड सेट करना है, जो हमेशा आपको याद रहे।
4) Mobile Number और कोई Alternative email डाले –
अब यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है और उसके बाद कोई भी अल्टरनेटर ईमेल एड्रेस डालना है, जिसके माध्यम से आप अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सके।
5) – DOB और Gender डाले –
इसके अंदर आप आगे अपने जन्म की तारीख डाली और अपने Gender को Select करके Next के बटन पर क्लिक करें।
6) – Terms और Policy को Agree करे –
अब यहां तक अगर आपने सारी प्रक्रिया कर ली है तो उसके बाद आपको Terms और Policy का एक पेज मिलेगा। जिसके अंदर गूगल की तरफ से कुछ शर्तें होती हैं, जिनको आप पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं। इसके बाद आपको नीचे I Agree का एक बटन मिलेगा जिसपर आप को क्लिक करते हुए सभी नियम और शर्तों को स्वीकारना है।
7) – ईमेल का इस्तेमाल करे –
अब यहां पर आपकी ईमेल आईडी पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है, आप My Account के ऑप्शन पर जाकर अपनी ईमेल आईडी को चेक कर सकते हैं, इसके बाद आप किसी को भी अपनी ईमेल आईडी से संदेश भेज सकते हैं और उस मेल आईडी पर संदेश प्राप्त कर सकते हैं।
यहां तक आपको समझ आ गया होगा कि ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं। यदि आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही गूगल से ईमेल आईडी बना सकते हैं। अब आगे इसलिए इसके अंदर हम आपको ईमेल आईडी के फायदे बताने वाले हैं, जिनको जानकर आप इसका बेहतर तरीके से फायदा उठा सकते हैं।
Email ID के फायदे क्या-क्या है?
- – ईमेल आईडी के माध्यम से आप सिर्फ 2 सेकेंड के अंदर ही अपना संदेश दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं।
- – ईमेल आईडी के अंदर आप अपने कोई भी जरूरी डाक्यूमेंट्स या वीडियो और इसके अलावा कोई भी फोटो अटैच करके भेज सकते हैं।
- – ईमेल के अंदर आपको लगभग 15GB के करीब फ्री storage मिलता है, जिसके अंदर आपको कोई भी फाइल अटैच कर सकते है।
- – कोई भी जरूरी संदेश या फिर डॉक्यूमेंट आप किसी से भी सिर्फ 2 सेकेंड के अंदर ही मंगवा सकते हैं।
Mobile Se Gmail Id Kaise Banaye –
यदि आप इंटरनेट के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी या संदेश को भेजना या फिर प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना जरूरी है और ईमेल आईडी के माध्यम से कोई भी संदेश भेजने के लिए आपके पास Gmail Service Provider का होना जरूरी है। वैसे तो मार्केट के अंदर बहुत सारे Email Service Provider है लेकिन जीमेल उन सभी में से एक प्रसिद्ध सर्विस प्रोवाइडर है।
ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से आप ईमेल आईडी तो बना सकते हैं लेकिन आपके पास Gmail Id का बना होना भी जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको आगे इस लेख के अंदर बताने वाले हैं कि ” Gmail Id Kaise Banaye ”
Gmail ID Kaise Banate Hai
- – सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर के अंदर अपना ब्राउज़र ओपन कर ले।
- – ब्राउज़र ओपन करने के बाद gmail.com की अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं।
- – उसके बाद आपको Create New Account का एक विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
- – Google अकाउंट के अंदर अपना Name, Username , Password डाले।
- – अब अपना मोबाइल नंबर डाले और अपने एक Alternative Email डाले –
- – Gender और DOB डाले।
- – Mobile Number Verify करते हुए सभी शर्तो को Accept करे।
- – आपको Gmail ID बनकर तैयार है।
निष्कर्षव (Conclusion) – Gmail Email Id kaise banaye
आज के इस लेख के अंदर हमने आपको Step By Step ” Email ID Kaise Banaye ” के बारे में बताया है। आप ऊपर दिए गए तरीकों की मदद से अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के अंदर आसानी से घर बैठे ईमेल आईडी बना सकते हैं।
ईमेल आईडी बनाना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है और इसको और भी सरल बनाने के लिए हमने इस लेख के अंदर आपको स्क्रीनशॉट के साथ में बताया है कि आप किस तरह से अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप से घर बैठे ईमेल आईडी बना सकते हैं।
आपको आज का हमारा लेख ” Gmail Email ID Kaise Banaye “ कैसा लगा? हमको कमेंट करके बताना न भूले, धन्यवाद।
Email ID Kaise Banaye से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल –
1 – मेरा यूजरनेम क्या है?
आपकी Email ID के अंदर @gmail.com से पहले जो भी आपका एड्रेस होता है वो मुख्य रूप से आपका यूजरनेम ही होता है।
2- क्या मैं दो से ज्यादा ईमेल अकाउंट बना सकता हूँ?
जी हाँ, गूगल आपको अपने गूगल अकाउंट के अंदर एक से अधिक ईमेल बनाने का विकल्प देता है, जिसके अंदर आप आसानी से ईमेल बना सकते हैं।
3 – ईमेल की खोज किसने की थी?
Ray Tomlinson
Low Investment Business Idea in Hindi कम निवेश में अधिक मुनाफ़े वाले बिज़नेस
Crypto Currency kya hai ( डिजिटल करेंसी क्या है? यह कैसे काम करती है )
How to make money from Google AdWords in 2022