How to Choose the Best Current Account : आज मैं इस लेख में आप सभी को बताउंगा की आप किस तरह से अपने लिए या अपने Business के लिऐ एक Best Current Account चुन सकते हैं। Current Account क्या है और इसका यूज कैसे किया जाता है? आप सभी को पता ही होगा की सभी बिजनेस अलग-अलग होते है और बिजनेस का रिक्वायरमेंट भी अलग-अलग ही होता है।
किसी को Cash Transaction ज्यादा करना है, किसी को POS में से लेकर कार्ड पेमेंट एक्सेप्ट करना है, किसी को Online ट्रांजैक्शन करना है किसी को International Fund Transfer करना है, पहले आप लोगो को यह देखना होगा कि आपका जो बिजनेस है उसका रिक्वायरमेंट क्या है और उसी के हिसाब से आपकों Current Account चुनना होगा। अगर आप लोगों को कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा चाहिए तो आपको यह देखना होगा कि जिस अकाउंट में कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा मिलेगा, वह अकाउंट चूज करना पड़ेगा।
महत्वपूर्ण बिन्दू
1 Cash Transaction Limit
आप जब अपना अकाउंट ओपन करने जाएंगे तो आपके लिए यह एक बहुत इंपॉर्टेंट पॉइंट सीखने वाला है, Current Account मतलब बिजनेस ट्रांजैक्शन होगा। अगर आपके पास ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा करना पड़े, जैसे कि – Cash Withdrawal, Cash Deposit यह सभी आपको ज्यादा करना पड़े तो आपको बहुत ही अच्छे तरीके से उसमें ध्यान देना पड़ेगा।
मतलब की जो आपका Current Account होगा उसमें आपको अगर कैश ट्रांजैक्शन कम मिलेगा और बाद में जाकर आपको उसमें चार्जेज ज्यादा लगेगा या अगर आपको बिजनेस के लिए कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा करना हुआ तो यह प्रॉब्लम आपको बाद में जाकर हो जाएगी। अगर आप सभी को कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा करना है तो पहले ही आप ऐसा अकाउंट चूज कर लीजिए जहां पर आप सभी को कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा मिले।
2 DD और PO Charges
बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं जहां पर आप लोगो को Demand Draft या फिर PO इसको करना होता है हर महीने बहुत ही सारे , तो आप अपने बिजनेस के हिसाब से सबसे पहले देख लीजिए की एक महीने में कितना DD और PO का इसु करना है और आपको कितना अमाउंट का करना है, उसी के हिसाब से आप सभी को करंट अकाउंट ओपन करना होगा क्योंकि अगर आपके Current Account DD और PO का कम Limit होगा और आपकों अगर उसमे ज्यादा कुछ करना हुआ तो बाद में जाकर आपको बहुत ही ज्यादा चार्जर देने पड़ जाएंगे।
3 Branch का Location और Branch का Network
आप सभी को बता दूं कि करंट अकाउंट का मतलब यह होता है कि आपका जो बिजनेस है उसका Day To Day ट्रांजैक्शन अगर आपकी ब्रांच का लोकेशन पास में नहीं है तो यह आप सभी के लिए प्रॉब्लम हो जाएगा। आप सभी को उसी बैंक अकाउंट में Open करना चाहिए जो बैंक आपके बिजनेस और आपके घर के आसपास हो।
क्योंकि रोज-रोज आपको बैंकिंग ट्रांजैक्शन उसी में करना है और ब्रांच का नेटवर्क जितना ही ज्यादा होगा और जिस बैंक में आप अपना अकाउंट ओपन करेंगे उसका जितना ही ज्यादा ब्रांच होगा, उतना ही आप सभी के लिऐ अच्छा होगा। क्योंकि कल को हो सकता है कि आपको कहीं बाहर जाना पड़े और वहां पर जाकर के आपको ट्रांजैक्शन करना पड़ेगा, बिजनेस के लिए ब्रांच का नेटवर्क और ब्रांच का लोकेशन बहुत ही इंपॉर्टेंट होते हैं।
4 Balance Maintenance
सर्विसिंग अकाउंट जैसा ही Current Account में भी आपको बैलेंस मेंटेन करना होता है तो आप सभी को इसमें एक चीज इंपोर्टेंट है, कि यह जो बैलेंस Maintenance है, इसका डायरेक्ट लिंक है आपके कैश ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से, अगर आप सभी को अपने बिजनेस के हिसाब से कैश ट्रांजैक्शन ज्यादा करना है तो आप सभी को थोड़ा सा Higher Variant Account खोलना होगा।
क्योंकि जब जीरो मेंटेनेंस अकाउंट होते हैं उसमें कैश ट्रांजैक्शन लिमिट बहुत ही कम होता है, तो यह आप सभी को ध्यान में रखना है कि मेंटेनेंस कम करने के चक्कर में आपको बाद में जाकर सर्विस Charges ज्यादा नहीं देना है। आपके बिजनेस के हिसाब से क्या-क्या रिक्वायरमेंट है वह आपको पहले ही देख लेना है और फिर जाकर आपको मेंटेनेंस देखना है,
अगर करंट अकाउंट है तो आपको इसमें ब्याज नहीं मिलेगा। जितना ही मेंटेनेंस कम होगा उतना ही आप सभी के लिए अच्छा होगा। लेकिन आप सभी को कैश ट्रांजैक्शन कितना चाहिए वह भी इंपोर्टेंट है, तो आप सब कुछ देख कर आपके जो अकाउंट है, उसका मेंटेनेंस कितना होना चाहिए वह ठीक करना होगा।
5 Service Charges
Bank बहुत ही सारे Service Charges कस्टमर से लेती है, Current Account में आप सभी को एटीएम कार्ड का चार्ज भी लग सकता है, उसमें आप सभी को कैश ट्रांजैक्शन में Charges लग सकता है, ट्रांजैक्शन में चार्ज लग सकता है, SMS alert में Charges लग सकता है, इसके हिसाब से बहुत सारे Service Charges ऐसे होते हैं।
आप सभी को पहले यह देखना है कि आपके बिजनेस का रिक्वायरमेंट क्या है, आपके बिजनेस का जो रिक्वायरमेंट होगा उस का सर्विस क्या हैं। आप जो अकाउंट ओपन करेंगे उसको आप पहले देख लीजिए कि आपकों यह फ्री मिलेगा या नहीं, अगर आपको फ्री नहीं मिलता तो थोड़ा सा Higher Variant Account Open करना चाहिए।
मेंटेनेंस कम करने के चक्कर में आपको सर्विस Charges ज्यादा नहीं देना है, तो पहले आप यह देख लीजिए कि आपको जो सर्विस चाहिए वह जिस वैरीअंट में या फिर जिस बैंक में आपको फ्री मिले वहीं पर आप सभी को Current Account ओपन करना सही रहेगा।
6 Loan और Credit Card का Offer
अगर आप सभी अपने बिजनेस के लिए अकाउंट ओपन करेंगे तो भविष्य में जाकर आपको बिजनेस लोन का जरूरत पड़ सकता है, तो आप सभी को उस बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहिए जहां पर आप को लोन और क्रेडिट कार्ड का ऑफर ज्यादा मिले, आप ICICI Bank, HDFC Bank में लोन और क्रेडिट कार्ड का ऑफर ज्यादा मिलते हैं। लेकिन हम इंटरेस्ट के बारे में बात करें तो SBI में सबसे सस्ता लोन का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
7 POS Machine
अगर आपके बिजनेस के लिए POS Machine लेकर Card पेमेंट एक्सेप्ट करना है तो आप सभी को उसी बैंक में जाना चाहिए जिस बैंक में आपको MDR (Merchant Discount rate) जो Charges लगते हैं कार्ड पेमेंट एक्सेप्ट करने पर वह आप को सबसे सस्ता मिले आपको सबसे पहले बहुत सारे बैंक के साथ बात करना पड़ेगा जिस बैंक में आप सभी को सबसे कम मिलेगा आप उसी बैंक में जाइए।
8 Online Banking Platform
आप जिस बैंक के साथ अपना बिजनेस अकाउंट ओपन करेंगे उस बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म अच्छा होना जरूरी है, कुछ Bank ऐसे भी है जो बिजनेस अकाउंट के लिए Online Banking Platform Avoid करती है। जैसे कि – HDFC Bank, ICICI Bank इन बैंक का जो अलग Online Banking Platform होते है वहां पर आप सभी बिजनेस से रिलेटेड कुछ काम आसानी से कर पाएंगे यह भी आप सभी को ध्यान में रखना होगा।
9 Sweep in facility
आप सभी को बता दूं कि Current Account में सर्विस अकाउंट जैसा Normal Interest Rate आपको अपने बैलेंस पर नहीं मिलेगा इसलिए आप सभी जिस बैंक में अकाउंट ओपन करेंगे उसमें Sweep In Facility होना बहुत ही जरूरी है। मतलब कि आपकी करंट अकाउंट पर जितना बैलेंस रहे उसमें आपको थोड़ा बहुत इंटरेस्ट मिलता रहे इसलिए आप Sweet And Facility आप Consider कीजिए ।
तो दोस्तों आप सभी इस लेख में जो पॉइंट आपने पढ़ा होगा आपको नालेज मिल ही गया होगा की आप जब अपने बिजनेस के लिए Current Account ओपन करने जाएंगे तो यह सब पॉइंट आपकों ध्यान में रखना है, जो आपको Current Account में चाहिए, आपके बिजनेस का रिक्वायरमेंट है, वह आप पहले देख लीजिए और फिर आप डिसाइड कीजिए आपको कौन सा करंट अकाउंट ओपन करना है।
How to convert failure into success? असफलता को सफलता में कैसे बदलें?
How to start Magazine online 2022 में अपनी खुद की ऑनलाइन पत्रिका कैसे शुरू करें
How to earn money with student studies स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाये ?
Computer Diploma Courses after 12th ( 12वीं के बाद कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स )
Best Business Marketing Strategies in Hindi मार्केटिंग कैसे करें
Network Marketing Myths: इसको जानने के बाद Network Marketing को लेकर सारे भ्रम से दूर हो जायेंगे
3 thoughts on “How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?”