How to choose the best domain name सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें

How to choose the best domain name :- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप अपने लिए सर्वश्रेष्ठ डोमेन Name कैसे सेलेक्ट करेंगे,आप जब कोई Domain Name खरीदना चाहते है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आता होगा की अपने लिए सबसे बढ़िया Domain Name कैसे सेलेक्ट किया जाये.

How to choose the best domain name

Domain Name किस तरह का रखा जाये, Domain Name सेलेक्ट करने के लिए कौन सा तरीका अपनाया जाये और Domain Name कैसा होना चाहिए etc.

इसी कारण आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा की आप अपने Business या blog के लिए एक अच्छा सा Domain Name सेलेक्ट कर सकते है.

Domain Name आपके website की Identity है इसलिए आपको अपने blog या website के लिए एक बढ़िया Domain Name सेलेक्ट करना बहुत जरुरी होता है.

महत्वपूर्ण बिन्दू

How will you give the best domain name for your blog or website? (आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे देंगे?)

आपको अपने लिए अच्छा Domain Name चुनने के लिए यह हमारे द्वारा बताये गए टिप्स आपको मदद जरुर करेगा.

1 .com, .org और .net . का प्रयोग करें (.com, .org and .net . use)

आप जब अपना website या Blog बनाने के लिए Domain Name Register करते है तो आपको यह ध्यान में रखना है की आप .com, .Org और .Net जैसे टॉप Priority वाले Extension को ही आप सेलेक्ट करे.

How to choose the best domain name – क्योकि इस तरह के Domain का Reseller value बहुत ज्यादा होता है. मै आपको कुछ Extension के बारे में निचे बताया हु जिससे आपको मालूम हो जायेगा की Extension को कब और कैसे प्रयोग किया जाता है.
1 .me : blogs, resumes or personal sites
2 .net : technical, Internet infrastructure sites.
3 .info : informational sites.
4 .biz : business or commercial use, like e-commerce sites.
5 .co : an abbreviation for company, commerce, and community.

2 Use keywords (कीवर्ड का प्रयोग करें)

How to choose the best domain name- अर्थात Domain Name आप जब भी अपने blog के लिए पसन्द करते है तो इसमे आपको एक बात का जरुर ध्यान रखना है की इसके अंदर आपको एक ऐसा Keywords रखना है जो बहुत ज्यादा search में आता हो, इससे आपका Domain Name आसानी से search में आएगा.

इसको करने के लिए आप किसी भी Keyword Research Tools का मदद ले सकते है Internet पर जब आप search करते है तो आपको मालूम होगा की Google के search Result में टॉप पर आने वाले लिस्ट में आपको ऐसे Domain Name ज्यादा मिलेंगे. जिसमे Keywords का प्रयोग किया गया हो, इसी तरह के Domain को सबसे बढ़िया Domain Name कहा जाता है.

3 Choose relevant name (प्रासंगिक नाम चुनें)

How to choose the best domain name- आपको Domain Name ऐसे सेलेक्ट करना है जो आपके Business और blog से सम्बंधित हो, जैसे की आप अपने Affiliate Marketing के लिए blog बना रहे है तो उसके लिए आपने नाम दे दिया tech.info या ऐसे ही कोई और Name सेलेक्ट कर लिया है तो इससे आपके SEO पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

अगर आप अपने हिसाब से कोई भी Domain Name Register करते है तो इससे लोगो को मालूम चल जाता है की यह blog किसके उपर है. तो इसी कारण आपको अपने हिसाब से कोई भी अच्छा अपने लिए Domain Name रखना है.

4 Avoid entering numbers or hyphens (नंबर या हाइफ़न डालने से बचें)

How to choose the best domain name- जब आप अपने लिए कोई भी डोमेन नाम सिलेक्ट करते है तो आप कभी भी अपने Domain Address में Number मत रखियेगा, क्योकि यह आपके SEO के लिए बहुत ही खराब होता है.

जैसे की www.asphighelp.com एक Domain नाम है इसको मै इस तरह से रखता हूँ की www.asphiglelp234.com तो यह Domain नाम कितना खराब लगता है इस तरह के Domain Name को बेस्ट Domain नहीं कहा जाता है.आपको कभी भी ऐसा नहीं करना है.

5 Keep Your Domain Name Short and Simple (अपना डोमेन नाम छोटा और सरल रखें)

आपको अपने blog के लिए Domain Name Short और Simple रखे क्योकि Google इसको अच्छे से Cover कर सके, अगर आपको मालूम नहीं है तो मै बता दू की Domain Name में ज्यादा 15 characters होना चाहिए तभी इसको एक बेस्ट Domain Name माना जाता है.

6 Ease of typing and pronunciation (टाइपिंग और उच्चारण में आसानी)

How to choose the best domain name- आपको ऐसे Domain Name रखना है की, कोई भी व्यक्ति इसको बहुत ही आसानी से इसका
उच्चारण कर सकें और इसको आसानी से टाइप कर सकें, कभी – कभी आप Unique Name रखने के चक्कर में उसको ऐसा नाम रख देते है.

जिसको लोगो को पढने में भी परेशानी होती है इससे उनको search करते time Spelling में Mistake हो जाता है ऐसा करने पर आपके blog पर traffic आने में बुरा असर पड़ता है.

इसी कारण से आप जब भी अपने blog के लिए Domain Name Select करते है तो उसमे आपको ऐसे वर्ड का इस्तेमाल करना है की कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से टाइप कर सके.

7 WHOIS Privacy Protection (WHOIS गोपनीयता सुरक्षा)

How to choose the best domain name- Best Domain Name जब आप अपने लिए रख लेते है तो उसके बाद आपको Domain Registration in Hindi करना होता है. इसको करने के लिए बहुत सारी Company मिल जाता है जैसे की – Bierock, Name cheap, GoDaddy etc.

आपको Domain खरीदते समय ऐसे बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की – Domain आपको ऐसे company से खरीदना है जो WHOIS Privacy Protection फ्री देता हो ,

Name cheap में आपको यह service बिलकुल फ्री में देता है जिसके कारण आप अपनी पहचान को hacker और spammer से बचा सकता है.

8 Domain transfer (डोमेन स्थानान्तरण)

How to choose the best domain name- आपको Domain खरीदते समय यह ध्यान रखना है की आप जहा से Domain खरीद रहे है वहा की कंपनी आपको Domain Transfer करने की service फ्री में देती है. बहुत सारी कंपनी ऐसी होती है जो इसके लिए बहुत तगड़ा चार्ज ले लेती है.

इसके लिए भी Name cheap बहुत बढ़िया company है जो फ्री में Domain Transfer की service देती है. Domain Name आपके website का नाम होता है जिसके कारण internet यूजर आपके website तक पहुच पाते है.

1 What are domain names (डोमेन नाम क्या हैं)

Domain Name का उपयोग internet पर website खोजने और पहचानने के लिए किया जाता है.

2 Why is a Domain Name Required? (Domain Name की जरुरत क्यों पड़ती है?)

जब आप अपना website तैयार कर लेते है तो उसके बाद उसको उपस्थिति सुनिचित करने के लिए आपको अपने Domain Name की आवश्यकता पड़ती है, जिसके सहायता से लोग आपके website तक पहुच सके.

3 What are the types of domain names? (डोमेन नाम कितने प्रकार के होते हैं?)

Domain Name तिन प्रकार के होते है

1 Top Level Domain
2 Country Code Top Level Domain
3 Subdomain

आप इसमें बताये गए टिप्स की मदद से आप अपने blog या website के लिए बहुत बढ़िया Domain Name सेलेक्ट कर पाएंगे.

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to choose the best domain name” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to choose the best domain name” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

How to earn money without investment
इसे भी पढ़ें –

Most Successful Small Business Ideas सबसे सफल लघु व्यवसाय विचार

How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं

Easy way to find Facebook password फेसबुक का पासवर्ड ढूढने का आसान तरीका

What is Email Marketing ईमेल मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है

Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स

Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?