How to earn money by writing articles :- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमा सकते है, यह काम आप कही भी रहकर कर सकते है यह आपके लिए पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है.
इसको करने में आपको किसी भी व्यक्ति के दबाव में आकर नहीं करना है .आप कही भी रहे जहा से चाहे आप अपने अनुसार काम करके पैसे कमा सकते है
महत्वपूर्ण बिन्दू
आर्टिकल राइटिंग क्या है (What is Article Writing)
अगर आप किसी भी चीज पर आपना कन्टेन्ट लिखते है तो उसी को आर्टिकल कहते है अर्थात किसी भी टॉपिक पर विस्तार पूर्वक जानकारी लिखना आर्टिकल राइटिंग कहा जाता है.
हर किसी को किसी न किसी क्षेत्र में जानकारी होता ही है जिससे आप कही से भी रहकर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है.
आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए जाते है
आर्टिकल लिखने के बाद उसको Blog या Website पर उसका उपयोग किया जाता है, जिससे आर्टिकल के जरिये लोगो तक जानकारी पहुचती है.
लोग को किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेने के लिए ब्लॉग या Website पर जाकर article को पढ़ते है.
और जब आपके Blog या Website पर लोग आने लगते है और आपके Article को पढ़ते है, तो इसी वजह से आपके ब्लॉग या website पर traffic आने लगता है.
तो Bloggers अपने ब्लॉग पर AdSense, Media.net जैसे और भी Ads Network से आपके Blog या website पर विज्ञापन लगाकर पैसे कमाते है. इसी जानकारी के साथ आप भी Article लिखकर पैसे कमा सकते है.
आप अपने Blog पर Article लिखकर पैसे कैसे कमा सकते है
अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने Blog पर Article लिखकर Blogging के द्वारा पैसे कमा सकते है.
अगर आप भी ब्लॉग बनाकर Article लिखकर पैसे कमाना चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप को ध्यान पूर्वक पढियेगा.
1 आपको सबसे पहले ब्लॉग बनाना है, blog बनाना बहुत ही आसन है.
2 जब आप Blog बना लेते है तो आपको उसपर डेली अपने Blog पर Article लिखना Publish करना पड़ता है उस पर ट्रैफिक लाना होता है.
3 आपके blog पर लिखा गया Article जब लोग पढने लगते है तो उस blog पर AdSense, Media.net और Direct Ads etc. लगाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है.
4 जब आप आपना Blog बना लेते है तो उस पर आप हमेशा आर्टिकल लिखकर Publics करके पैसे कमा सकते है और इसके आलावा आप Affiliate marketing, Direct Ads, Paid Reviews, etc. करके आप पैसे कमा सकते है.
Articles लिखकर पैसे कमाना तो बहुत ही आसान तरीका है लेकिन आपको उसपर अपना traffic लाना बहुत ही मुस्किल होता है क्योकि यह आपके हाथ का काम नहीं है यह लोगो के हाथ में होता है. आपका आर्टिकल जितना ही अच्छा होगा.
उतना ही लोग पढेंगे और आपका उतना ही ट्रैफिक पढ़ेगा. इसलिए आप अच्छे से अच्छे कन्टेन्ट लिखे ताकि लोगो को अच्छे से समझ में आये जिससे लोग आपका आर्टिकल डेली पढ़ते रहे.
ब्लॉगर्स के लिए लेख लिखकर पैसे कमाएं(Earn Money by Writing Articles for Bloggers)
अगर आपने अपना blog नहीं बनाया है, और आप अपने Blog पर traffic लाना नहीं जानते है तो आप दुसरे किसी के Blog के लिए Articles लिखकर ज्यदा से ज्यादा पैसे कमा सकते है.
जितने भी लोग अपने Blog पर online काम करते है उनके लिए अलग – अलग Topics पर Articles की जरुरत पड़ती है.
कुछ लोग ऐसे होते जो खुद Article लिखकर अपने blog पर Public करते है और पैसे कमाते है और कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास आर्टिकल लिखने के लिए टाइम ही नहीं होता है वे लोग दुसरे को पैसे देकर Article लिखवाते है और अपने Blog पर Public करते है.
ऐसे में जो लोग दुसरे के लिए Article लिखते है वे अच्छा खासा पैसा कमाते है, अगर आप अच्छा Article लिखते है तो आप अपने Article के अनुसार पैसे लेकर दुसरे के लिए Article लिख सकते है.
अगर आप भी Article लिखकर पैसे कमाना चाहते है तो आप Article जरिये Bloggers से बात करके उनसे सम्पर्क करके आप अपने Article के अनुसार पैसे ले सकते है
जितना ही अच्छा आप Article लिखेंगे आर्थत आपके Article लिखने का तरीका जितना ही अच्छा होगा उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे.
अगर आप भी Article लिखना सीखना चाहते है या Part time अपने अनुसार कुछ काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप भी घर बैठे दुसरे bloggers के लिए Article लिखाकर पैसे कमा सकते है.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to earn money by writing articles ” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to earn money by writing articles ” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
What is Email Marketing ईमेल मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है
Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स
Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा
Low Investment Business Idea in Hindi कम निवेश में अधिक मुनाफ़े वाले बिज़नेस