How to earn money from google pay – आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा की आप “How to earn money from google pay” से पैसे कैसे कमा जाते है, आप में बहुत लोग ऐसे होंगे जिन्होंने गूगल pay का इस्तेमाल किया ही होगा.
लेकि बहुत लोगो को Google pay से पैसे कमाने का तरीका मालूम ही होगा लेकिन उन लोगो में से कुछ लोग ऐसे होंगे जिनको Google pay से पैसे कमाने का तरीका नहीं मालूम होगा इसलिए मै आपको अपने इस लेख के जरिये बताऊंगा की आप अपने smartphone से ही घर बैठे Google pay करके पैसे कैसे कमा सकते है.
आज के समय में हर आदमी UPI (Unified Payment Interface ) का यूज़ कर ही रहे होंगे और इससे वे घर बैठे अपने smartphone फ़ोन की सहायता से कई तरह के लेन दें कर रहे होंगे.
जैसे की – Money transfer, Electricity bill payment, Mobile Recharge, etc. UPI Money transfer के लिए Google पहले से ही अपने Android app को launch कर चुका है.
बहुत से लोग ऐसे होते जो Google pay App का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन में ही ऑनलाइन Money transfer कर लेते है. आपके लिए गूगल pay बहुत ही आसान है क्योकि यह सभी प्रकार के बैंक का समर्थन करता है.
महत्वपूर्ण बिन्दू
What is Google Pay? (गूगल पे क्या है?)
How to earn money from google pay – Google के द्वारा Launch किया गया गूगल pay एक Mobile payment app है. यह भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा विकसित UPI पर आधारित है.
Google pay को Google pay के नाम से भी जाना जाता है क्योकि Google द्वारा ही UPI Money transfer के लिए Lunch किया गया था.
Google pay का पहला नाम ‘Google Tez‘ था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Google pay कर दिया गया है.
आप अपने smartphone के द्वारा Google pay का इतेमाल करके आप जिसको चाहे पैसे भेज सकते है और आप अपने mobile पर पैसे प्राप्त कर सकते है.
आपको बस इतना करना है की आप अपने smartphone में अमाउंट दर्ज करे और भुगतान करने के लिए आप pay पर टैप करे.
आप अपने smartphone के द्वारा केवल पैसे भेज और प्राप्त नहीं कर सकते है आप इसके द्वारा online money Transfer से बहुत सारे Reward भी जित सकते है.
Requirements for opening an account in Google Pay (Google Pay में खाता खोलने की आवश्यक सामग्री )
अगर आपको गूगल pay से पैसे कमाना है तो आपको उसमे खाता खोलने के तिन चीजो की आवश्यकता पड़ेगी.
1 आपको सबसे पहले किसी बैंक से खाता खुलवाना होगा.
2 खाता खोलावाते समय आपको अपना मोबाइल number Account से जुडवाना होगा.
3 उसके बाद आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम होना चाहिए.
How to earn money from google pay (गूगल पे से पैसे कैसे कमाए)
आपको मै कुछ स्टेप के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप Google pay से पैसे कमा सकते है.
1 install and Verify Google Pay App (Google पे ऐप इंस्टॉल और सत्यापित करें)
आपको सबसे पहले अपने smartphone में Google pay application Install करना पड़ेगा. आपको Google pay से पैसे कमाने के लिए.
2 उसको Verify करें
How to earn money from google pay – जब आपके smartphone में Google application App install हो जाने के बाद आप Google pay App खोले उसके बाद आप उसको अपने बैंक खाते के साथ फ़ोन number दर्ज करें.
उसके बाद अपने smartphone में SMS, Contact और Location के लिए Allow करें, ये सब काम आपको करने के बाद ये अपने आप से आपकी Email ID ढूढ लेगा और उसके बाद आप Continue पर click कर दे.
click करने के बाद आपके smartphone पर एक OTP जायेगा और आप उस OTP को डालकर Verify कर दे.
3 Screen Lock सेट करें
How to earn money from google pay – ये सब करने के बाद आपको अपने smartphone में screen लॉक चुनना पड़ेगा या आपको Google Pin बनाना पड़ेगा. इन दोनों में से किसी एक को करना पड़ेगा और उसके बाद आप Continue पर click करे.
और अपने अनुसार Google Pin या screen Lock सेट कर दे, अब आपके smartphone में Google Account बन गया होगा अब आप इसमें अपना बैंक खाते को लिंक कर दे और अब आप इसके द्वारा आसानी से पैसे एक दुसरे के साथ भेज और प्राप्त कर सकते है.
4 Then add your bank account (फिर जोड़ें अपना बैंक खाता)
How to earn money from google pay – आप अपने गूगल pay खाते से Bank Account Link करने लिए आप मेरे द्वारा बताये गए step को ध्यान से देखे और वैसे ही करते जाये.
1 जब आप उस App को खोल लेते है तो उसको खोलने के बाद आप उस screen पर आप अपना नाम टाइप करें.
2 उसके बाद दूसरे पेज में Add Bank Account पर क्लिक करें.
3 ये सब करने के बाद आपके सामने कई बैंक का नाम दिखाई देगा जिसमे आप अपने बैंक का नाम चुने.
4 उसके बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, उसपर Allow पर टैप करें.
5 Allow पर click करने के बाद आपको एक और पॉप-अप दिखाई देगा और Okay पर click करें.
6 उसके बाद आपके smartphone पर एक verification एसएमएस भेजा जाएगा, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर verify हो जाएगा.
7 Verification हो जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा आपको New Bank Account पर click करने के लिए आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के समाप्ति तिथि के साथ अपने एटीएम अथवा डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करने होंगे.
8 आपको एक तीर दिखाई देगा दाए कोने पर उस पर टैप करें उसके बाद आपके number पर OTP जायेगा.
9 आपको उसमे अपना ATM PIN डालना पड़ेगा और उसके बाद सबसे अंत में आखिरी सही चिन्ह पर टैप करना पड़ेगा.
10 उसके बाद आपको अपना उसमे UPI Pin करना पड़ेगा.
11 अब आपके smartphone में एक message आएगा जिसमे लिखा होगा की आपका UPI Pin सेट हो गया है.
12 ये सब पूरा कर लेने के बाद आप अपने खाते का इतेमाल कर सकते है.
5 Then send Re 1 and earn cashback (फिर 1 रुपये भेजें और कैशबैक कमाएं)
How to earn money from google pay – ये हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को करने के बाद आप अपने किसी दुसरे को 1 रूपये भेजते है तो आपको तुरंत 5 रूपये का Cashback मिल जायेगा. और यह पैसा आपके बैंक खाते में चला जायेगा.
अगर आपको 1 रूपये से Cashback कमाना है तो आप मेरे द्वारा निचे बताये गए स्टेप को जरुर उपयोग करियेगा .
1 सबसे पहले आपको अपने पैसे transaction करने के लिए New payment button पर क्लिक करे दे.
2 click करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको UPI I’d or QR code के option मिलेंगे उस पर click करें और अपने अनुसार UPI चुनें.
3 आपको अपना पैसा भेजने के लिए उस ब्यक्ति का UPI ID enter करे,
4 उसके बाद आप अपना UPI PIN enter करके पैसे भेज दे.
5 आपको पैसे भेजते ही आपको 5 रुपये का Cashback मिलेगा.
How to earn money from google pay – जब आप किसी को शेयर करते हो तो वे आपके रेफरल लिंक के जरिये Google pay पर ज्वाइन करता है तो उस व्यक्ति के द्वारा पहले Transaction के साथ आपको Rs.101 का Cashback प्राप्त होता है.
इसतरह से आपको पैसे कमाने के लिए मेरे द्वारा निचे बताये गए स्टेप को जरुर पढियेगा.
1 आप अपने smartphone में Google pay App खोलिए और आपके दाहिने तरफ स्थित profile picture icon पर क्लिक कीजिये.
2 उसके बाद आप Invite and earn section में Invite पर क्लिक करें.
अब आप अपने referral link WhatsApp और Facebook जैसी social media पर भी शेयर करके Invite करके पैसे कमा सकते हैं.
Google Pay से रिचार्ज करने पर आपको कितना पैसा मिलता है?
How to earn money from google pay – जब आप गूगल pay से रिचार्ज करते है तो आपको 5 रुपये से लेकर 50 रूपये तक के पैसे कमा सकते है जो आपके मोबाइल रिचार्ज ऑफर पर निर्भर करता है क्योकि इसमे ऑफर बदलते रहते उसके हिसाब से आपको पैसे मिल सकता है.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to earn money from google pay” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to earn money from google pay” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
Your struggle is the story of success (आपका संघर्ष ही सफलता की कहानी है।)
Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स
Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा
What is Email Marketing ईमेल मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है