How to earn money from mobile app मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाए

How to earn money from mobile app :- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप घर पैठे ही “How to earn money from mobile app without investing” बिना इन्वेस्ट किए मोबाइल App पैसे कैसे कमा सकते है

How to earn money from mobile app

महत्वपूर्ण बिन्दू

Groww App

Groww App एक इनवेस्टमेंट App है, ये तो आपको मालूम ही होगा की Groww App एक ऐसा App है जिसके द्वारा आप Mutual Fund , Stock Market और Gold में निवेश करके आप पैसे से पैसा कमा सकते है.

आपको मै Groww App से online बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा जो की आप Groww App से बिना पैसे इन्वेस्टमेंट किये आप पैसे कमा सकते है जो की इसका रेफरल एण्ड अर्न प्रोग्राम है, जहा पर आपको हर रेफरल पर 100 रूपये मिलता है जिससे आप अपने लाइफ टाइम में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में groww App Download करना है और आपको उसमे अपना अकाउंट बनाना है .

Groww App में जब आप अकाउंट बना लेते है तो उसके बाद आपको उसमे एक रेफरल लिंक मिलता है जिसके द्वारा आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना पड़ता है,

उसके बाद जब कोई यूजर रेफरल लिंक पर click करके groww App डाउनलोड करेंगे और उसमे वे अपना groww App में अकाउंट बनायेंगे, तो उसके जरिये उनको भी 100 रूपये मिलेगा और आपको भी 100 रूपये मिल जायेगा.

इस तरह से आप अपने मोबाइल से online बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए का काम घर बैठे ही कर सकते है इसमें आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे.

ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो यह सोच रहे होंगे की इसमे कितना हम पैसे कमा पाएंगे तो आप खुद सोचिये अगर आप डेली रेफरल के द्वारा 12 लोगो को groww App से ज्वाइन करवा रहे है तो आपको उसके द्वारा हर रोज के 1200 रूपये मिलते रहेंगे ये आपको कोई मजदूरी से कम नहीं है.

Upstox App (अपस्टॉक्स ऐप )

Upstox App भी groww App के जैसा ही काम करता है इसमे भी आप online बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कमा सकते है Upstox App में आप groww App से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है.

Upstox App भी एक इन्वेस्टमेंट App है जिसके द्वारा आपको म्यूच्यूअल फण्ड, स्टॉक मार्केट और गोल्ड में आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके आप उस पैसे से पैसे कमा सकते है. तो इसमे आपको पैसे लगा कर पैसे कमाने की बात की गई है .

आपको बिना इन्वेस्टमेंट में पैसे कमाने के लिए आपको Upstox App में भी रेफरल एण्ड अर्न प्रोग्राम से आपको हर रेफरल पर 500 रूपये मिलता है, इसमें रकम घटता – बढता रहता है, कुछ समय पहले की बात करे तो Upstox में रेफरल का 1200 रुपया मिल रहा था.

इस तरह से आप बिना इन्वेस्टमेंट किये रेफरल करके Upstox App से अच्छी-खासी कमाई कर सकते है, इससे पैसे कमाने के लिए आपको सवसे पहले Upstox App Download करना पड़ेगा

और उसका अकाउंट बनाना पड़ेगा, आपको अकाउंट बनाने के बाद आपको उसमे रेफरल लिंक मिल जाता है, जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप Upstox App से बिना पैसे खर्च किये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

Meesho App (मीशो ऐप)

Meesho App एक online shopping करने का एक बहुत ही बढ़िया अप्प है इस App के बारे में आपमें से बहुत लोग जानते भी होंगे और shopping भी करते होंगे, लेकिन यह आपके लिए बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया App है जिसके द्वारा आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

इसके द्वारा आप इस App के मदद से Meesho के प्रोडक्ट को बेचवा सकते है, इसमें की कमाई आपके उपर डिपेंड रहता है आप जितना ही ज्यादा पैसे में प्रोडक्ट को सेल करायेंगे.

उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा आप यह काम घर पैठे ही कर सकते है आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी आप इसको अपने मोबाइल से ही बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है.

इसको करने के लिए आपको बस ग्राहक ढूढना है और उस ग्राहक का Address लेकर आप Meesho App के द्वारा आर्डर कर देना है और आर्डर किये हुए प्रोडक्ट को Meesho App खुद उस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पंहुचा देगा और आपका कमिशन Meesho App के द्वारा मिल जायेगा .

इसके आलावा आप Meesho App में ऱेफर एण्ड अर्न के द्वारा बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का तरीका है, जहा पर आप रेफरल करके भी आप बिना पैसे खर्च किये अच्छी खासी पैसे कमा सकते .

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to earn money from mobile app” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to earn money from mobile app” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

How to earn money without investment
इसे भी पढ़े :-

How to earn money without investment बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए

Blogging Meaning in Hindi घर बैठे लाखों कैसे कमाए पुरी जानकारी हिंदी में

Email ID Kaise Banaye in Hindi – सिर्फ 7 आसान Steps में 

Low Investment Business Idea in Hindi कम निवेश में अधिक मुनाफ़े वाले बिज़नेस 

Crypto Currency kya hai ( डिजिटल करेंसी क्या है? यह कैसे काम करती है )

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

1 thought on “How to earn money from mobile app मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?