How to earn money from you Tube (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए)

How to earn money from you Tube :- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा How to earn money from YouTube अर्थात आप YouTube से पैसे कैसे कैसे कमा सकते इसके बारे में पूरी जानकारी लेख में देने वाला हु.

जिससे आपको इस लेख को पूरा पढने से जानकारी मिल जाएगी क्योकि आधुनिक समय में लोग Internet पर Videos देखना पसन्द करते है.

How to earn money from you Tube

How to earn money from you Tube- आज के समय में you tub लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म है, लोग you tub पर फ्री में Videos देखकर ज्ञान प्राप्त कर रहे है. उसके साथ – साथ वे you tub पर मनोरंजन भी करते है.

you tub पर आप जिस चीज के बारे में search करते है उसके बारे में आपको ढेर सारी वीडियोस मिल जाता है, you tub पर Videos बनाकर जो लोग upload करते है वे लोग हर month महीने के लाखो रूपये कमा लेते है.

How to earn money from you Tube – अगर आपको भी YouTube से पैसे कमाना है तो आप मेरे द्वारा बताये गए इस लेख को अंत तक पूरा जरुर पढियेगा.

How to earn money from you Tube- आज मै आप को इस लेख में YouTube से पैसे कमाने का ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसके द्वारा आप youtube से हर महीने लाखो रूपये की कमाई कर सकते है.

आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए डेली मेहनत करना पड़ेगा और मेहनत के साथ – साथ आपको धैर्य बनाना पड़ेगा .

क्योकि YouTube से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, YouTube एक पैसे कमाने वाला ही App है .

महत्वपूर्ण बिन्दू

what is YouTube ( YouTube क्या है? )

YouTube एक online Videos sharing platform है जिस जगह पर आप किसी भी प्रकार के Videos upload करते है.

आपको Videos Upload करने के लिए न तो पैसे देने होते है और न देखने के लिए क्योकि यह एक फ्री platform है.

How to earn money from you Tube – इसमे जो लोग YouTube पर Videos बनाते है और जो लोग देखते है उन दोनों लोगो को फायदा मिलता है क्योकि जो लोग videos बनाते है उनको तो पैसे मिलते है और जो लोग देखते है उनको बहुत सारी जानकारी प्राप्त होती है.

आपको जिस विषय के बारे में अच्छा Knowledge हो आप उसी विषय पर YouTube पर videos बनाकर उसको upload करके पूरी दुनिया तक पंहुचा सकते है

क्योकि आप YouTube से पैसे कमाने के साथ – साथ एक अच्छे नाम से जाने जायेंगे. आपको YouTube पर videos upload करने के लिए Gmail ID होना जरुरी है

Things to do to earn money from YouTube (YouTube से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीज़ें)

आपको YouTube से पैसे कमाने के लिए निचे बताये गए चीजो की जरुरत पड़ेगी.

1 आपके पास एक Smartphone, Laptop या Computer होना चाहिए जिसके द्वारा आप अपना videos upload करेंगे.
2 आपको अपना Gmail ID बनाना होगा.
3 आपके पास internet कनेक्सन होना चाहिए, आज के time में तो सभी के पास है.
4 आपको videos Editing आना चाहिए, आप इसको YouTube पर videos देखकर सिख सकते है .

Different ways to earn money from YouTube (YouTube से पैसे कमाने के लिए विभिन्न तरीके )

आप लोगो को YouTube से पैसे कमाना है तो आपको मेरे द्वारा बताये गए इन सभी रतिके को फलो करना है.

1 सबसे पहले आप smartphone, Laptop या कंप्यूटर ले अगर इसमे से आपके पास कुछ नहीं है तो अगर है तो कोई बात नहीं.
2 आप उसमे सबसे पहले अपना Gmail ID बनाये और उसके द्वारा आप अपना YouTube चैनल बनाये.
3 चैनल पर लोगो और बैनर लगाये.
4 आप उस चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखे.
5 उसपर अपने द्वारा बनाये गए videos upload करें.
6 विडियो की Quality के साथ कोई Compromise न करें.
7 videos के लिए एक अच्छा Thumbnail बनाये.
8 videos में टैग डाले और विडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें .
9 आप अपने चैनल पर videos डेली upload करें .
10 दुसरे के द्वारा बनाये हुए videos upload न करे क्योकि वो कॉपी राईट में आ सकता है.
11 ये सभी काम पूरा कर लेने के बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाए.

how to earn money from YouTube for free ( YouTube से फ्री में पैसे कैसे कमाए)

How to earn money from you Tube- आप YouTube से पैसे कमाने के लिए अपना Email ID और चैनल बना लेते है उसके बाद आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाना होता है,क्योकि आपको YouTube से पैसे कमाने का तरीका इतना आसान नहीं है जितना आपको आसान दीखता है.

आपको पैसे कमाने के लिए YouTube पर डेली videos upload करना होता है और उसके साथ में आपको धैर्य बनाना पड़ता है तब जाकर आप लाखो से ज्यादा पैसे कमा सकते है.

YouTube से पैसे कमाएं Google AdSense द्वारा (Earn Money From YouTube With Google AdSense)

How to earn money from you Tube – Google AdSense के द्वारा ही YouTube पर पैसे कमाने का पापुलर तरीका है, Google AdSense के द्वारा ही लोग YouTube से लाखो करोडो रूपये कमा रहे है.

आप जब कोई videos YouTube पर देखते है उसपर बार – बार बिच – बिच में add आता है वह विज्ञापन Google AdSense के द्वारा ही आता है.

Google AdSense दुनिया का सबसे बड़ा Ad Network है जो लोगो के YouTube चैनल और Blogger पर उनको प्रोपर्टी पर दिखाने के लिए विज्ञापन प्रदान करता है.

आपको YouTube से Google AdSense के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको YouTube का Policy के अनुरूप videos बनाने पड़ते है.

आपके YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hour पूरा हो जाता है तो उसको आप आपने चैनल को Google AdSense के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है.

Earn Money From YouTube Through Affiliate Marketing ( YouTube से पैसे कमाए Affiliate Marketing के द्वारा)

How to earn money from you Tube- YouTube से पैसे कमाने के लिए ज्यादातर YouTuber ये कहते है की निचे दिए गए हमारे द्वारा लिंक डिस्क्रिप्शन में है आप उस लिंक पर click कीजिये और Product को खरीदिये.

आप जब उसके लिंक पर click करके उस product को खरीद लेते है तो उसके द्वारा Youtuber को कमीशन मिल जाता है इसी को ही Affiliate Marketing कहते है.

YouTube पर आप Niche से सम्बंधित एफिलिएट प्रोडक्ट के बारे में एक विडियो बनाकर upload कर सकते है और उसके product का लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल सकते है.

कोई भी यूजर उस लिंक के जरिये आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसके द्वारा कुछ पैसे कमीशन मिल जाता है.

Google AdSense से बहुत सारा पैसे कमा सकते है Affiliate Marketing के द्वारा, online द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है , Affiliate Marketing से आप कम ट्रैफिक में भी पैसे कमा सकते है.

Earn money through sponsorship from YouTube (YouTube से प्रायोजन के माध्यम से पैसे कमाएं)

How to earn money from you Tube- आप जब अपने चैनल पर videos upload करते है तो आपके YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्यां बढती है और ज्यादातर लोग आपके videos को देखते है और like शेयर और कमेन्ट करते है.

तो इसके द्वारा बहुत सारी कंपनी ऐसी होती है जो वे अपने product का प्रचार करवाने के लिए आपसे बाते करना चाहती है.

आपको उनके द्वारा बताये गए videos बनाकर YouTube पर upload करना होता है जिसके द्वारा आपको company आपको अच्छा खासा पैसा देती है.

इसी को प्रायोजन कहां जाता है जितने भी बड़े – बड़े youtuber होते है वे एक प्रायोजन के लिए लाखो रुपये ले लेते है.

Earn money from YouTube by selling your own products (अपने खुद के उत्पाद बेचकर YouTube से पैसे कमाएं)

YouTube पर आपके जितने भी सब्सक्राइबर होते है वे आपको तो जानते ही है लेकिन अगर आपके पास और कोई product है तो आप YouTube के द्वारा ही बेचकर अच्छी खासी पैकमाई कर सकते है.

आप YouTube पर अच्छा कन्टेन्ट upload करते है तो इसके आपके उपर लोगो द्वारा विश्वाश होता जाता है, जिसके द्वारा आप अपने product को लोगो तक प्रचार करते है तो ये आपके product से ज्यादा बिकने लगते है. इसके द्वारा आप अपने खुद के product को YouTube द्वारा बेचकर बहुत सारा पैसे कमा सकते है .

How to make money selling your service on YouTube (YouTube पर अपनी सेवा बेचकर पैसे कैसे कमाए)

How to earn money from you Tube- YouTube पर लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी पहचान बहुत दूर-दूर तक बनाना चाहते है, इसी कारण उन लोगो को एक ऐसी सर्विस की जरुरत पड़ती है जिनके द्वारा वे खुद को ऑनलाइन ग्रो कर सके, जैसे की website बनाना, कन्टेन्ट राइटिंग लिखना, videos editing करना etc.

How to earn money from you Tube- अगर आप भी पैसे कमाना चाहते है तो आपके अन्दर एक अच्छा स्किल होना चाहिए, जिसके द्वारा आप अपने स्किल से सम्बंधित अपनी सर्विस लोगो को दे सकते है और इससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है.

How much money do you get from YouTube? (यूट्यूब से कितना पैसा मिलता है?)

YouTube आपको पैसे आपके view के अनुसार ही देता है क्योकि अगर Google AdSense की बात करे तो यह बहुत सारी चीजो पर निर्भर करता है, इससे आप YouTube से 1000 page view पर 1$ पैसे कमा सकते है.

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to earn money from you Tube” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to earn money from you Tube” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

How to earn money without investment
इसे भी पढ़ें –

How to choose the best domain name सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें

What is Email Marketing ईमेल मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है

Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स

Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?