How to earn money without doing job- आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा How to earn money without doing job? (बिना जॉब किये पैसे कैसे कमाए ?) अगर आपको भी बिना नौकरी किये पैसे कमाना है तो आप मेरे द्वारा बताये गए इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा.
आज के समय में जितने लोग बेरोगार है वे लोग Google पे search करते है की घर बैठे हम पैसे कैसे कमा सकते है, और बिना जॉब किये पैसे कैसे कमा सकते है, इन्ही सभी के बारे मै आपको बताने वाला हु तो चलिए जानते है.
महत्वपूर्ण बिन्दू
How to earn money without job (बिना नौकरी किये पैसे कैसे कमाए)
How to earn money without doing job- अगर आप भी बिना जॉब के पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप बिजनेस कर सकते हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, बिज़नस करने के लिए तो कई सारे तरीके है जिसको आप करना चाहे कर सकते है.
आज के समय में लोग online भी पैसे कमा रहे है और offline भी पैसे कमा रहे है, आपको जो अच्छा लगे आप उस business को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
मै आपको बता दू की business तो बहुत सारे है घर बैठे पैसे कमाने के लिए और मार्केट जाकर कमाने के लिए, आप online business आप घर बैठे ही कर सकते है जैसे की – YouTube से, Facebook से, Instagram से, etc.
आपको बिज़नस से पैसे कमाने के लिए आपको उसके बारे में जानकारी आना चाहिए, की online बिज़नस को कैसे किया जाता है और offline बिज़नस को कैसे किया जाता है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
ऐसे business को करने के लिए आपको बिना नौकरी किये आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
How to earn money by blogging (ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए)
How to earn money without doing job- Blogging एक ऐसा तरीका है जिससे आप घर बैठे बिना कहीं जाए पैसे कमा सकते हैं, यह काम आप कहीं से भी कर सकते हैं, आप जो भी इस लेख को पढ़ रहे हैं, वह एक ब्लॉग है जिस पर लेख लिखा गया है.
आप इस तरह एक ब्लॉग भी बना सकते हैं, यानी आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर लेख लिख सकते हैं.आप किसी ऐसी चीज के बारे में आर्टिकल लिख सकते हैं जिसके बारे में आपको बेहतर जानकारी हो.
और अच्छी खासी कमाई हो या अगर आपको नहीं पता है तो आप गूगल से भी जानकारी निकाल सकते हैं और बेहतर तरीके से रिसर्च करके आर्टिकल लिख सकते हैं, और ब्लॉग्गिंग के द्वारा आप कई तरह से पैसे कमा सकते है.
About blogging (ब्लॉगिंग के बारे में)
How to earn money without doing job- अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि Google AdSense से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे पैसा कमाना, इसके अलावा भी और भी कई Ad Network हैं, जिनके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं.
इसके आलावा भी आप दुसरे ब्रांड को प्रमोशन करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है, और आप एफिलिएट marketing के द्वारा भी ज्यादा पैसे कमा सकते है.
How to earn money from YouTube (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए)
How to earn money without doing job- आपको बता दू की आज के time YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका यूज़ हर कोई करता है, लेकिन उनमे से बहुत सारे लोग ऐसे है जो YouTube का यूज़ करके बहुत सारा पैसा कमा रहे है.
अगर आप भी बिना नौकरी किये पैसे कमाना चाहते है तो YouTube के द्वारा पैसे कमा सकते है, आज के time में तो हर किसी के पास smartphone तो जरुर है.
उस Phone में आप YouTube तो चलाते ही होंगे, तो इसी से आप अनुमान लगा सकते है की YouTube कितना बड़ा प्लेटफार्म है और आने वाले समय में भी इससे ज्यादा बढ़ जायेगा.
अगर आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो YouTube पर videos बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसके बारे में टॉपिक को चुनना पड़ेगा.
जिसके बारे में आपको बेहतर जानकारी है या आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप गूगल से भी ज्ञान ले सकते हैं और उस पर वीडियो बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
About YouTube (YouTube के बारे में )
How to earn money without doing job- अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि जिस टॉपिक पर आपको बेहतर नॉलेज हो या आप बेहतर तरीके से समझा सकें उसी टॉपिक पर वीडियो बनाएं.
ताकि आप वीडियो को बेहतर तरीके से बना सकें और उसे बेहतर तरीके से समझा सकें और जो लोग आपके वीडियो को अच्छी तरह से देखते हैं उन्हें ज्ञान मिल सके.
YouTube पर पैसे कमाने की बात करें तो आप YouTube पर कई तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप स्पॉन्सर पोस्ट के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं.
इसी तरह आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हैं, और मैं आपको बता दूं कि अगर आप यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं तो शॉर्ट वीडियो बनाकर इसका शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज बहुत ही ज्यादा चलता हैं.
How to earn money from Freelancing (फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए)
How to earn money without doing job- अगर आपको बिना नौकरी किये पैसे कमाना है तो आप freelancing से पैसे कमा सकते है अगर आपके पास किसी भी चीज के बारे में अच्छे से जानकारी है.
तो आप उसको बेचकर अच्छा – खासा पैसा कमा सकते है, इस काम को करने के लिए आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप कही से भी रहकर पैसे कमा सकते है क्योकि यह काम online होता है, आप यह काम घर बैठे अच्छा पैसे कमा सकते है.
अगर आपको हिंदी और अंग्रेजी का ट्रांसलेशन करना आता है तो आप इसका काम करके बहुत सारा पैसे कमा सकते है.
इसके अलावा अगर डाटा एंट्री आती है तो आप वह भी कर सकते हैं, अगर आपके सामने ऐसा कोई काम आता है तो आप फ्रीलांसिंग के जरिए उस काम को करके बेहतर पैसा कमा सकते हैं.
About freelancing (फ्रीलांसिंग के बारे में)
आपको जानकारी के लिए बता दू कि फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और यहां से आपको भारत के बाहर से ऑर्डर मिलते रहेंगे.
इसके द्वारा आप और भी अच्छा पैसा कमा सकते है, यानी डॉलर में पैसे चार्ज कर सकते हैं और एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
How to earn money by making E-book (ईबुक बनाकर पैसे कैसे कमाए)
अगर आपको किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसके लिए एक eBook बना सकते हैं. जैसे अगर आपने किसी चीज़ का अध्ययन किया है, तो आपको उस चीज़ का ज्ञान है.
तो आप इसका eBook बनाकर online बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ऑनलाइन एक ऐसा तरीका है जिससे अगर आप ऑनलाइन काम करना जानते हैं तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
तो आप eBook बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है, अगर आपको वास्तव में किसी चीज का ज्ञान है, तो आप उसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म के द्वारा लोगों को बेच सकते हैं.
और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, बहुत से लोग यह काम भी करते हैं, अगर आप भी इसे करना चाहते हैं तो ऐसा करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है.
About the eBook (ईबुक के बारे में)
eBook बनाकर बेचने के लिए आपके पास कई सारी साईट है जिस साईट पर डालकर बेचना चाहे बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
Instamojo और Razor pay की तरह और भी कई ऐसी साइट हैं जिन पर आप अपनी किताब बेच सकते हैं और वहां आप अपने पैसे बैंक खाते में ले सकते हैं.
How to earn money from Facebook (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए)
How to earn money without doing job- अगर आप बिना नौकरी किये अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप फेसबुक द्वारा भी अच्छी इनकम कर सकते हैं, फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है.
जिसका यूज़ आज के time बहुत ही ज्यादा हो रहा है तो आप चाहे तो इस प्लेटफार्म का यूज़ करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
आज के समय में जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है उसका फेसबुक पर अकाउंट है तो इससे आप समझ सकते हैं कि आप फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं.
फेसबुक से पैसे कमाने केलिए बहुत सारे तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फेसबुक के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
जैसे आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं, वैसे ही आप किसी ब्रांड को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने पेज पर ads लगाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
इसके अलावा आप Marketplace से पैसे कमा सकते हैं. ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फेसबुक से अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं.
About Facebook (फेसबुक के बारे में)
आपको पैसे कमाना है तो आप Facebook के द्वारा भी पैसे कमा सकते इसके लिए आपके पास facebook पेज या ग्रुप होना बहुत जरुरी है.
तब जाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है, facebook पर पेज और ग्रुप बहुत ही आसान तरीके से बन जाता है, अगर आपको इसको भी बनाना नहीं आता है.
तो आप इसको सिखने के लिए YouTube पर भी सिख सकते है, या Google पर भी search करके इसको सिख सकते है.
How to earn money from Instagram (इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए)
अगर आपको बिना नौकरी किये पैसे कमाना है तो आप Instagram से भी पैसे कमा सकते है instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
अगर आपको भी Instagram से पैसे कमाना है तो आप सबसे पहले इसके बारे में आपको जानकारी लेना पड़ेगा तब जाकर आप इसपर काम कर सकते है.
Instagram एक ऐसा Platform है जो बहुत ही Use किया जाने वाला Platform है जिससे आप इसके माध्यम से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.
लेकिन आपको यह अच्छी तरह से समझना होगा कि Instagram कैसे काम करता है और Instagram द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते हैं और आप इसके बारे में और भी अच्छे तरीके से जानकारी ले, तभी आप Instagram के माध्यम से अच्छी कमाई कर पाएंगे.
About Instagram (इंस्टाग्राम के बारे में)
बहुत सारे लोग ऐसे है जो Instagram पर काम करके पैसे कमाते है. अगर आपको भी Instagram से पैसे कमाना है तो
आपके Instagram पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आप उतनी ही अच्छी एफिलिएट मार्केटिंग की तरह कमा पाएंगे, इसके अलावा आप ई-बुक्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको भी बिना नौकरी किये पैसे कमाना है तो आप शेयर मार्केट के द्वारा पैसे कमा सकते है, लेकिन आपको इसको करने के लिए सबसे पहले सीखना पड़ेगा.
तब जाकर आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है मै आपको बता दू की शेयर मार्केट बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है, आप इसको सीखकर और इसपर काम करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है.
आप इसको जितने दिन करना चाहे कर सकते है आप इसको सिखने के लिए YouTube से या google पर जाकर search करके सिख सकते है, और अच्छा पैसा कमा सकते है.
शेयर मार्केट को सीखने के लिए आपको मार्केट में बहुत सारे बुक मिल जायेंगे, इन सभी तरीको को सीखकर आप कर सकते है,
इसके द्वारा आपको मालूम हो जायेगा की आपको कौन सा शेयर कब खरीदना और इसको कब बेचना चाहिए, इस तरीके की जानकारी आपके पास होना चाहिए.
How to earn money without doing job- मै आपको बता दू की शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा लोग एक month में लाखो से अधिक पैसे कमा सकते है.
कुछ लोग ऐसे भी है जो एक दिन में एक लाख से भी ज्यादा पैसे कमाते है क्योकि वे लोग शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी रखते है, तो ऐसे ही अगर आपको भी पैसे कमाना है तो आप इन लोगो के जैसे सीखकर पैसे कमा सकते है.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to earn money without doing job” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to earn money without doing job” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022 (PM सुकन्या समृद्धि योजना 2022
Highest earning business (जानिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस)
What is a computer कंप्यूटर क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है
What is digital marketing डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
How to choose the best domain name सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा