How to earn money without investment :-आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप पैसे को बिना investment किये कैसे कमा सकते है . आप बिना पैसे खर्च किये online तथा Offline कैसे पैसा कमा पाएंगे इसका तरीका आपको इस लेख में बताने वाला हु जिससे दुनिया के कोई भी Person हो बिना पैसे खर्च किये आसनी से पैसे कमा पाएंगे .
आज के समय में पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे है लेकिन Online तथा Offline पैसे कमाने के तरीके तो बहुत कम है. लेकिन है तो भी आप उतना पैसे नहीं कमा सकते है जितना की आपका जीवन यापन चल सके. लेकिन आज मै आपको एक ऐसे तरीके बताऊंगा की आप बिना पैसे investment किये आप अच्छी खासी पैसे कमा सकते है .
आज के समय में हर किसी के पास उतना पैसे नहीं है की वह अपना बिज़नेस सुरु कर सके . क्योकि बिज़नेस करने के लिए बिज़नेस के हिसाब से पैसे लगते है. अगर आपको सरकारी नौकरी करना है तो उसके लिए आपको डिग्री की जरुरत पड़ते है उसके साथ में आपको पैसे देने पड़ते है. तब जाकर आपको सरकारी नौकरी मिलता है .
हमारे देश में बहुत सारे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग रहते है जिन लोगो के पास पैसे नहीं होते है. की वे कोई बिज़नेस कर सके उन लोगो के पास कोई डिग्री भी नहीं होती है की कोई सरकारी नौकरी करे इसलिए वे लोग मजदूरी करते है ताकि वे अपने घर का खर्च चला सके .
वैसे लोगो के लिए यह लेख है जिसमे बिना इनवेस्टमेंट से पैसे कमाने के तरीके बताउँगा जिससे की वे लोग बिना Investment किये पैसे कमा सकते है .
अगर आपके पास यह जानने की उत्सकता है How to earn money without investment बिना Investment के पैसे कैसे कमाए तो आप इस लेख को पूरा जरुर पढ़े. तभी आप समझ पाएंगे की वो कौन सा तरीका है जिससे आप बिना पैसे खर्च किये पैसे कमा सकते है.
महत्वपूर्ण बिन्दू
How to earn money without investment बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए 2022
आपको बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कामने के लिए आपके अंदर किसी स्किल का होना जरुरी होता है. उसमे देखना पड़ता है की आप क्या कर सकते है आपके अंदर किस चीज की स्किल है जिसका आप उपयोग करके बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है .
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो ये सोचते है की हमारे अन्दर तो कोई स्किल नहीं है लेकिन कर किसी के पास जरुर कोई न कोई स्किल होती ही है. मै आपको इस लेख में अपनी कुछ ऐसी स्किल बताऊंगा की आप बिना पैसे Investment किये आप अच्छी खासी पैसे कमा सकते है . कुछ ऐसा तरीका जिसमे आपको कोई स्किल की जरूरत नहीं पड़ेगी .
बिना इन्वेस्ट किए YouTube से पैसे कमाए
YouTube में बिना पैसे Investment किये पैसे कमाने का तरीका ऐसा है जिससे आप अपने द्वारा बनाया गया Video Upload करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. आपको मालूम ही होगा की YouTube दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. जिसपर पूरी दुनिया लोग YouTube पर अपनी – अपनी पसंद के Videos देखते रहते है.
अगर आपके पास भी Videos बनाने की वो स्किल है तो आप YouTube पर Videos बनाकर एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. आपको YouTube पर Videos बनाने के कोई पैसे नही लगते है क्योकि YouTube बिल्कुल फ्री है.
YouTube पर Videos बनाने के लिए सबसे पहले आपको YouTube पर अपना चैनल बनाना पड़ेगा उसको अच्छे से आपको डिजाइन करना होगा. उसके बाद आपको अपनी Videos YouTube पर आसानी से Upload कर पाएंगे, जिसको दुनिया का कोई भी लोग देख पाएंगे.
YouTube पर पर लॉखो करोड़ो लोगो ने अपना चैनल बना रखा है जो प्रतिदिन अपनी बनाई गई videos Upload करते है. यह वह कार्य नहीं है जो आप आज किये लेकिन कल से बिना पैसे लगाये आपका पैसा आना शुरू हो जाएगा.
YouTube पर कार्य करने में थोडा समय लग सकता है. क्योकि जब आप अपनी बनाई गई videos YouTube पर upload करते है, तो आपको पैसे कमाने के लिए आपके YouTube Channel पर शब्सक्राइबर 1000 और 400 घंटे का वॉचटाइम चाहिए तभी आप अपने YouTube Channel को Google AdSense से मोनेटाइज कर सकते है. और आप बिना पैसे लगाये पैसे कमा सकते है.
Google AdSense के आलावा भी आपके पास YouTube Channel से पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके है. लेकिन Google AdSense से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है.
जिसपर आपको बस एक बार ही अपने YouTube चैनल को Google AdSense से मोनेटाइज कर देना है. जिसके बाद आप बिना इन्वेस्ट किये आप अपने जीवन भर पैसे कमा सकते है.
आपको YouTube पर रोजाना videos upload करना पड़ेगा तभी आप YouTube Channel से सफल हो पाएंगे. और कुछ अच्छे टॉपिक पर videos बनाकर डेली upload करना पड़ेगा.
अगर लोगो को किसी चीज की जरुरत हो और वो पुरे YouTube पर नहीं हो तो वह आपका videos ज्यादा से ज्यादा लोग देख पायेगे और आप जल्दी YouTube पर सक्सेज हो जायेंगे. इससे आपको बिना पैसे लगाये YouTube पर पैसे कमा पाएंगे .
बिना पैसे लगाए ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए
बहुत कम लोगो को मालूम होगा की ब्लॉगिंग से बिना पैसे Investment के भी पैसे कमा सकते है . क्योकि सभी लोगो को कहना है की इंटरनेट पर Domain और Hosting खरीद कर ‘WordPress पर Blog’ बनाये जाते है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जाते है. जहा पर आपको 2500 से 3000 रूपये निवेश करने पड़ते है.
blogger.com Google का अक प्रोडक्ट है जो आपको बिना होस्टिंग और डोमेन के blog बनाने सुबिधा देता है , जहा से आप अपना बिना पैसे इन्वेस्ट किये online पैसे बहुत आसानी से कमा सकते है . क्योकि यह WordPress blog से कम नहीं है और इससे आप ‘google AdSense का Approval’ लेकर पैसा कमा सकते है .
YouTube और Blogging दुनियाँ का वह कार्य है जिस पर आप कार्य करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है. लेकिन यह आपके स्किल पर आधारित कार्य करते है, जिसका मेन मकसद होता है लोगो को किसी भी टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी देना, YouTube पर आप videos जरिये लोगो को जानकारी देते है और blog पर आप टेक्स लिखकर लोगो तक जानकारी पहुचाते है .
YouTube और Blogging से online घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है
जिसपर करोडो लोग कार्य करते है, इसलिए इन दोनों में कंपटीशन बहुत चलता है इसी वजह से लाखो लोग इस कार्य में फेल हो जाते है और एक रुपये भी नहीं कमा पाते है .
आपको बिना पैसे इनवेस्टमेंट किये पैसे कमाने के लिए आप ”Blogger पर फ्री blog” अपना बना सकते है, आपको इसमें एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आपको अपना फ्री blog से पहले आपको ब्लोगिंग करने के बारे में एक योजना बनानी पड़ेगी. जिससे आप अपने ब्लोगिंग में सफलता पाएंगे.
आपको सोचना होगा की आपको किस टॉपिक पर ब्लोगिंग करना है और आपको किस प्रकार के कॉनटेंट लिखना है क्योकि यह ब्लॉगर आपको फ्री में blog बनाने की सुविधा देता है, लेकिन इस ब्लोगिंग में सफल होने के लिए पर्याप्त नहीं है क्योकि आपको WordPress में आपको जो सुबिधा मिलता है, वह ब्लॉगर के फ्री blog में नहीं मिलता है.
आपको ”बिना पैसे Investment पैसे कमाने के लिए” आप ब्लॉगर से ब्लोगिंग शुरू कर सकते है इसके लिए आपको समय के हिसाब से इस ब्लॉग को WordPress पर लाना ही पड़ेगा, उसके लिए जरुरी यह है की आप ब्लॉगर पर आप अपना फ्री blog बनाये लेकिन कस्टम डोमेन खरीद कर बनाये, जिसके कारण आप WordPress पर आ पाएंगे.
आपको कस्टम डोमेन खरीदने में 500 रुपये तो इन्वेस्ट करना ही पड़ेगा ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग में कुछ इस प्रकार के डोमेन फ्री में मिलता है abc.blogspot.com और कस्टम डोमेन abc.com होता है जो आपको पैसे देकर करीदना पड़ता है .
abc.blogspot.com पर भी बिना पैसे इनवेस्टमेंट किये आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते है इसको करने के लिए आपको Coding सिखना पड़ेगा जिसके जरिये आप google AdSense और भी तरह के ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है.
Affiliate Marketing से पैसे कमाना
अगर आप भी एक इंटरनेट User है तो Affiliate marketing के बारे में बहुत अच्छे से मालूम ही होगा जहा पर आप किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने Affiliate Link जरिये सेल करवाते है,तो उसमे आपको कुछ % कमीशन मिल जाता है, उसी को हम Affiliate marketing कहते है. यह आपके लिए बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने का बहुत ही पढिया तरीका है.
इसको करने के लिए आपको कुछ shopping कंपनियो के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा जैसे की Flipkart, Snapdeal, Amazon etc. इनके Affiliate Program को जोड़ने के लिए भी आपको Blog, YouTube Channel या अन्य किसी सोशल मिडिया की भी जरुरत पड़ेगी जहा पर आपके कुछ आपके अच्छे फलोवर हो जाये आप इन इन कंपनियो के अफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सके।
जब आप अपना Affiliate Account बना लेते है इन Shopping कंपनियो के ऊपर तो आप उस जगह से कुछ अच्छे लिंक निकालकर आप अपने दोस्तों के शेयर कर सकते है, शेयर करने के बाद जो लोग इस लिंक पर click करेंगे और कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके वजह से आपको कुछ कमीशन मिल जायेगा .
यहाँ पर जितने भी कंपनिया है उसके प्रोडक्ट के अलग -अलग कमीशन मिल होते है जहा पर आपको 15% से भी अधिक कमीशन मिल जाता है. जिसके जरिये आप बिना पैसे लगाये आसानी से पैसे कमा सकते है
कोई निवेश नहीं फ्रीलांसिंग में पैसा कमाना
यह कार्य आपके स्किल पर लागु होता है की आपके अंदर वो कौन सा स्किल है जो आप एक दुसरे के लिए कर सकते है उसी के जरिये वो अपने लिए बिना इन्वेस्ट किये पैसे कैसे कमाए का जरिया बना सकिते है.
इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे Website है जिन्हें आप Freelancing Website के नाम से जानते होंगे, उस जगह पर केवल Freelancing का काम होता है जहा पर आप दुसरो के लिए काम करते है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते है.
इस काम को करने के लिए आपके पास स्किल की जरुरत पड़ेगी जिससे आपको किसी के Website बनाना, किसी के लिए Apps बनाना, और किसी के लिए Videos बनाना और Text कन्टेन्ट बनाना ये सभी कार्य कर सकते है, इसके अलावा और भी ऐसे कार्य है इन्टरनेट पर जो आप दूसरो के लिए भी कर सकते है और इसमे भी आपको बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे मिल सकते है.
इस कम को करने के लिए आपको किसी Freelancing Website से जुड़ना पड़ेगा जैसे – Freelancer, Upwork, Fiverr etc. यहा पर आपको रजिस्टेशन करना पड़ेगा और आपको अपना प्रोफाइल बनानी पड़ेगी, उसके बाद आपको यही से बहुत सारे Freelancing के काम मिल सकते है.
उसपर आप अपने पसंद के कोई भी काम चुन करके उसको पूरा करके आप आप दे सकते है उस काम के बदले आपको पैसे मिल जायेंगे, और उसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी यह आपके लिए बिना Investment के online पैसे कैसे कमाने का एक बहुत बढ़िया तरीका है.
बिना इन्वेस्टमेंट के फेसबुक से पैसे कमाए
फेसबुक आपके लिए केवल मनोरंजन नहीं है इससे पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है आज के समय में जो आपको करने के बिल्कुल फ्री है, इसको करने के लिए आपको एक भी पैसे लगाने की जरुरत नहीं है. इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है .
आपको सोशल मिडिया से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ फलोवर की जरुरत होगी अर्थात User Base की अगर आप Facebook चलाते है और आपके Facebook पर कुछ User है तो उनका उपयोग करके बिना पैसे Invest किये आप पैसे कमा सकते है .
अगर आप Facebook चलाते है और आपको Facebook पर कोई यूजर नहीं है या अगर आप Facebook ही Use ही नहीं करते है तो भी आप आपना Facebook पर Accountबना सकते है और यहा पर आप अपने द्वारा बनाया गया Text, videos, Image etc. शेयर करके आपने Facebook पर अच्छे फॉलोअर्स ला सकते है.
आपको यह ध्यान देना पड़ेगा की आपको किसी के बनी बनाई गई Text, videos, Image etc. शेयर नहीं करना है दुसरे का कॉपी भी नहीं करना है नहीं तो आप पर कोई विशवास नहीं करेगा और नहीं आपके Facebook पर कोई User बेस बन पाएंगे.
अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके यूजर बेस बन जायेंगे और आप आसानी से Affiliate Marketing, Refer And Earn, करके कोई प्रोडक्ट बेच करके आप आसानी से कई तरह से Facebook से पैसे कमा सकते है.
रेफरल का काम करके बिना पैसे के पैसे कमाएं
आज के समय में Refer And Earn से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने केसबसे आसान और बढ़िया तरीका है , आप कुछ अच्छी Websites और Apps को ज्वाइन करके ज्यादा पैसे कमा सकते है.
Websites और Apps तमाम ऐसी है जो जेफरल का भी कमीशन देता है जैसे की – URL Shortened Website, Azoic, Phone Pea App, Upstox App, Paytm money App बहुत ऐसी Websites है.
यहा पर आपको बस एक अकाउंट बनाना होगा और आप इसका रेफरल लिंक या कोड को लेकर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर करना होगा, तो उसके बाद वो आपके द्वारा भेजे गए लिंक या कोड का यूज़ करके वो अपना अकाउंट बनायेंगे तो उसके जरिये आपको रेफरल कमिशन मिलेगा.
इसमें आपको कमीशन अलग – अलग कंडीशन पर हो सकता है जैसे की आपको किसी में पेमेंट करने का कमीशन मिल सकता है और किसी में आपको अकाउंट बनाने का रेफरल कमीशन मिल सकता है और नहीं तो आपको लाइफ तक भी कमीशन मिल सकता है.
इससे आपको फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको बस इन websites और Apps पर आपको अपना अकाउंट बना लेना है और रेफरल लिंक या कोड आपको निकाल लेना है और आपको रेफरल की लिंक पढना है और रेफरल करके आपको बिना इन्वेस्टमेंट के unlimited पैसे कमाना है.
ऑनलाइन ट्यूशन करा करके पैसे कमाएं
अगर आप पढाई कर रहे या किसी स्कूल में पढ़ाते है तो भी बच्चो को अपने घर पे या online कोचिंग करा करके आप बिना इन्वेस्मेंट के पैसे कमा सकते है जहा पर आपको एक भी पैसे लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का आपको बस दो से चार घंटे समय निकलकर आप ये काम कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
आपको पता ही होगा की आज के समय में सायद ही कोई स्टूडेंट होगा जो कोचिंग नहीं करता हो, आपको छोटे क्लास से लेकर बड़े क्लास के स्टूडेंट आपको मिल जायेंगे जिसको आप कोचिंग करा कर उनसे फीस जरिये पैसे कमा सकते है.
यह काम आज के समय में बहुत से लीग online के जरिये कर रहे है ये काम आप मोबाइल से भी कर सकते है बहुत से लोग ऐसे भी है जो online कोचिंग के WhatsApp का Use करते है, ऐसे ही आप चाहे तो WhatsApp का Use करके बिना इन्वेस्मेंटके पैसे कमा सकते है,
चाहे तो आप यह काम online के आलावा offline भी कर सकते है आप बच्चो को अपने घर बुलाकर या आप उनके घर जाकर कोचिंग करा सकते है और आप फीस के तौर पर आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
बिना निवेश के नौकरी करके पैसा कमाएं
बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे की ऐसी कौन सी जॉब है जो बिना पैसे के मिल जाएगी, लेकिन आज के समय में भारत सरकार के पास ऐसी बहुत जॉब है जो आपको बिना पैसे इन्वेस्ट किये आपकी योग्यता के हिसाब से मिल सकता है, आपको कोई सरकारी जॉब नहीं मिलेगी आपको फ्री में एक ऐसी जॉब मोलेगी जिसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
मसाई स्कूल – यह स्कूल एक ऐसी स्कूल है जिसमे आपको एजुकेशन के साथ आपको फ्री में जॉब देने के लिए 100% जिम्मेदारी लेती है इसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ते है .
मसाई स्कूल में कोडिंग सिखाया जाता है जहा पर आप वेबसाइट बनाना और उसे डिजाइन करना App बनाना ऐसी बहुत सारी कोडिंग के बारे सिखाया जाता है .
मसाई स्कूल एक ऐसा स्कूल है जिसमे आपको बिलकुल फ्री मे एजुकेशन दिया जाता है और साथ में खाने पिने और रहेने के लिए भी बिलकुल फ्री में ही मिलता है, और अगर आप गरीब परिवार से है तो आपको 15000 रूपये अपना खर्चे के तौर पर मिलता है जिससे आप अपने परिवार का खर्चा चला सके.
मसाई स्कूल का नियम है की आपका पढाई पूरी हो जाने पर आपको किसी बड़ी कंपनी में Amazon, Paytm आदि में जॉब दिलवा देते है जहा पर आपकी सैलरी 5 लाख वार्षिक से ज्यादा 25 लाख या उससे भी ज्यादा हो जाती है .
अगर आपका जॉब मसाई स्कूल में 5 लाख से ज्यदा पर जॉब लग जाता है तो आपको कमाई गई पैसो में से 15% तिन साल तक का मसाई स्कूल का फीस देना पड़ता है जो आपको 3 लाख देने होते है और जो आपने Allowance लिए होते है उसको देना पड़ता है.
मसाई स्कूल का नियम है की अगर आपकी जॉब 5 लाख की लगती है तो आपको 15%
फीस देना होता है और अगर आपका जॉब 5 लाख से कम की लगती है तो आपको एक भी पैसे नहीं देने होते है.
मसाई स्कूल आपके लिए बिना इन्वेस्टमेंटके online पैसे कैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया है.
उत्पादों को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाएं
आज के समय में online शौपिंग का जमाना है जहा पर हर कोई घर पर पैठे ही अपना प्रोडक्ट मगा रहा है चाहे आप वो Amazon हो Flipkart या कोई और कंपनी आपको इन कंपनी के सामान को घर- घर जाकर ग्राहक तक पहुचना होता है, जो आपको बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है.
इसके लिए आपको किसी शौपिंग कंपनी के साथ जुड़ना पड़ेगा और उस कंपनी के पास जो भी प्रोडक्ट आते है उस प्रोडक्ट को आपको ग्राहक तक पहुचना पड़ेगा, उस जगह पर आपको सैलरी भी मिलेगी और और आपको प्रति आर्डर पर आपको कमीशन भी मिलेगा.
आपको इस काम को करने के लिए आपके पास बाइक होना चाहिए जिससे आप ग्राहक तक आप प्रोडक्ट को पंहुचा सके, अगर आपके पास बाइक है तो आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है.
खाली जमीन से पैसा कमाना
अगर किसी के बना बनाया हुआ मकान है तो आप उसका उसे करके आप उसको किराये पर दे करके बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है, अगर आपके ज्यदा जमीन है तो आप उसको नहीं बेचे क्योकि आप अगर उस पर मकान बनवा लेते है तो आपको आपका मकान भी रहेगा और आपका जमीन भी रहेगा और आप उससे पैसे भी कमा पायेंगे.
बिना निवेश के ऐप से पैसे कमाएं
आपको बिना इन्वेस्टमेंट से पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट पर बहुर सारे App मिल जायेंगे जिससे आप पैसे कमाने का तरीका बना सकते है, आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है . जैसे की – Facebook, Linkedin, Instagram Etc. इसमे आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है.
इसमें आपको पैसे कमाने के लिए आपको डेली बाई डेली काम करना पड़ेगा तभी आपके अच्छे फलोवर हो पाएंगे जिससे आप पैसे कमा पाएंगे. क्योकि इन सभी में Ads में पैसे कमाए जाते है. जितना ही ज्यादा आपका फलोवार्स बढ़ेंगे उतना ही ज्यदा पैसे मिलेंगे.
मै आपको कुछ ऐसे App के बारे में बताऊंगा जिससे आपको बिना फलोवर के ही आप पैसे कमा सकते है अगर आपके पास आपके प्लेटफार्म पर पहले से कुछ फलोवर है तो आपके लिए और भी बढ़िया है क्योकि आप उससे भी और अधिक पैसे कमा सकते है.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to earn money without investment” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to earn money without investment” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
Blogging Meaning in Hindi घर बैठे लाखों कैसे कमाए पुरी जानकारी हिंदी में
Email ID Kaise Banaye in Hindi – सिर्फ 7 आसान Steps में
Low Investment Business Idea in Hindi कम निवेश में अधिक मुनाफ़े वाले बिज़नेस
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा
Crypto Currency kya hai ( डिजिटल करेंसी क्या है? यह कैसे काम करती है )
1 thought on “How to earn money without investment बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए”