How to fill SBI KYC form (SBI KYC का फॉर्म कैसे भरा जाता है )

How to fill SBI KYC form- आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा SBI KYC का form कैसे भरा जाता है, इसके बारे में मै आपको पुरी जानकारी इस लेख के द्वारा देने वाला हूँ.

How to fill SBI KYC form
How to fill SBI KYC form

यदि आप सभी को SBI KYC का form कैसे भरा जाता है इसको लेकर परेशानी हो रही है तो इसके समाधान के लिए आज मै आपको इस लेख के द्वारा बताने वाला हूँ, की SBI KYC का form कैसे भरा जाता है.

अगर आपमें से कोई भी व्यक्ति खाताधारक है और KYC form भरने में परेशानी होती है तो आप edigitalhindi.com द्बारा बहुत ही अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते है.

और आप आसानी से SBI KYC का form भर सकते है, और आपको इसमे यह बताया जायेगा की आपको भरते time कौन-कौन से document की जरूरत पड़ सकता है.

मै आपको बता दू की SBI के नियम के अनुसार जितने भी स्टेट खाताधारक है उनको अपना KYC जरुर करवा लेना चाहिए.

यही आप सभी अभी तक अपना भारतीय स्टेट बैंक का KYC नहीं करवा पाए है तो आप मेरे द्वारा बताये गए नियम के अनुसार KYC जरुर करा लीजियेगा.

मै आपको सबसे पहले यह बताऊंगा की KYC का full form क्या होता है, और उसका क्या मतलब होता है.

KYC का full form होता है – Know Your Costumer और इसका मतलब यह होता है की costumer को जानने का पपत्र अर्थात KYC एक ग्राहक के बारे में जानकारी प्राप्त कराने वाला पपत्र होता है.

इस पपत्र का मतलब यह है की ग्राहक अपने बारे में सभी जानकारी लिख कर दे देता है.

अब मै आपको बताऊंगा की इस form को भरकर जमा करने की क्या जरूरत होती है, इस 6 महीने और 1 साल होने पर बैंक अपने costumer से form भरकर जमा करने के लिए कहता है.

ऐसा इसलिए बैंक कहता है की costumer का बैंक खाता लगातार चालू रखा जाये, अगर आप SBI KYC का form भरकर जमा नहीं करते है तो बैंक आपके खाता में हो रहे लेन-देन को बंद कर देता है.

क्योकि आप ऐसा नहीं करते है तो आप कोई भी लेन-देन नहीं कर सकते है, इसी कारण से आपको जरुरी होता है

की आप सबसे पहले अपने SBI ब्रांच में जाकर KYC का form भरकर जमा कर सकते है अपने खाते को चालु रखने के लिए.

महत्वपूर्ण बिन्दू

SBI KYC फॉर्म भरने की जानकारी चरण दर चरण (Information to fill SBI KYC form)

मै आपको यह बताऊंगा की SBI KYC का form कैसे भरा जाता है इसको करने के लिए मै आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ.

और form को भरते time कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.

SBI KYC Form कैसे भरें (How to fill SBI KYC Form)

SBI KYC Form को छ: भागो में बता गया है?

1 Personal Details ( व्यक्तिगत जानकारी )
2 Identification Information (पहचान सूचना)
3 Address Detail (पता विवरण)
4 Contact Details (संपर्क विवरण)
5 Applicant Declaration (एप्लीकेंट डिक्लेरेशन)
6 Office Work (कार्यालय कार्य)

इस form को भरने के लिए सबसे पहले आपको इस form में अपना एक फोटो लगाना होगा और उसमे अपना CIF No. और ब्रांच का name भरना पड़ेगा.

1 Personal Details (पर्सनल डिटेल)

इसमे आपको सबसे पहले क्या करना है की आपके ID प्रूफ पर जो नाम होता है उसमे से फर्स्ट नाम, मिडिल नाम और लास्ट नाम ऐसे करके आपको कैपिटल लेटर में भर देना है.

उसके बाद आपको उसमे अपने पिता का नाम और अकाउंट number भर देना है, ये सभी भरने के बाद आपको उसमे रेजिडेंशियल स्टेटस में इंडिविजुअल को सेलेक्ट करना है.

इसको कर लेने के बाद आपको अपना ऑक्यूपेशन सेलेक्ट कर देना है की आप student या सेल्फ एंप्लॉयड है या आप रिटायर्ड हुए है या कुछ और भी उसको सेलेक्ट करके click कर देना है.

2 Identification Information (आइडेंटिफिकेशन इनफॉर्मेशन)

इसमे आपको क्या करना है की आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, नरेगा JOB कार्ड इन सभी में से जो भी आपके पास ID Proof है.

उसमे आपको उसका number भर देना है,

3 Address Detail (एड्रेस डिटेल )

इसमे आपको क्या करना है की जो एड्रेस सही हो उसी को भरना है और आपको डिस्ट्रिक्ट वाले में आपको अपने जिले का भर देना है.

उसमे आपको अपना पिनकोड डाल देना और अपने state का नाम भी भर देना है.

4 Contact Details ( कॉन्टैक्ट डिटेल )

इसमे आपको अपना mobile number और टेलीफ़ोन number और ईमेल ID को भर देना है.

5 Applicant Decoration ( एप्लीकेंट डिक्लेरेशन )

इसमे आपको क्या करना है की आप जिस दिन यह form को भरते है उस दिन का डेट डाल देना है.

और स्थान का नाम भी डाल देना है की आप किस दिन इस form को जमा कर रहे है उस दिन के लिए आपको अपना हस्ताक्षर कर देना है.

6 Office Work ( ऑफिस वर्क )

अब आपको इसमे कुछ नहीं करना है अब ये बैंक के कर्मचारी ही कर देंगे क्योकि यह बैंक का काम है.

यह सब भरने के बाद आपको इस फॉर्म के साथ एक आईडी प्रूफ अटैच करना होगा और इसे अपने बैंक के केवाईसी काउंटर पर जमा करना होगा.

How and where to submit SBI KYC Form (एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे और कहां जमा करें)

जब आप अपना KYC form को भर लेते है तो उसके बाद आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ेगा.

What are the documents required to submit the SBI KYC Form? (एसबीआई केवाईसी फॉर्म जमा करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?)

1 इसमे आपको अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड इसमे से कोई भी ID प्रूफ का फोटोकॉपी लगेगा.

2 इसके बाद आपको एक application लगेया यदि पके खाते पर Major Stop लगा हो तो.

3 उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर कर देना है.

Where to submit SBI KYC Form? (एसबीआई केवाईसी फॉर्म कहां जमा करें?)

SBI KYC Form को भरकर जमा करने के लिए आपको अपने ब्रांच में जाना होगा, और वहां पर एक KYC अकाउंट होगा.

जहाँ पर आपको इसको जमा करते ही उसी दिन आपका KYC कम्पलीट हो जायेगा.

अगर आपके अकाउंट में मोजर stop लगा होगा तो आपको इस form को जमा करने के बाद आपको अपने खाते से कुछ पैसे निकालने पड़ेंगे.

तब जाकर आपना KYC successful हो पायेगा.

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to fill SBI KYC form”पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह सभी लोग भी “How to fill SBI KYC form ” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.

Which TV Channel cost how much – TRAI New Price List of Channels (किस टीवी चैनल की कीमत कितनी – ट्राई ने चैनल्स की नई प्राइस लिस्ट)

You can withdraw money from ATM machine without ATM by Google because now QR code will work(आप गूगल द्वारा एटीएम मशीन से बिना एटीएम के पैसा निकाल सकते हैं क्योंकि अब क्यूआर कोड काम करेगा)

Vodafone launches mobile website of Vodafone Play app for its subscribers (वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए वोडाफोन प्ले ऐप की मोबाइल वेबसाइट लॉन्च की)

How to book Ola cab online (ओला कैब ऑनलाइन कैसे बुक करें)

A skill that will pay money in network marketing एक Skill जो नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा ही पैसा देगी

आपका बहुत-बहुत धन्यबाद.

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?