How to Save Money from Business :- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप अपना पैसा कैसे बचा सकते है किसी भी आवश्यक कार्य के लिए, या आप कही भी नौकरी करते हो या कोई भी काम करते है आपका पूरा पैसा खर्चा में चला जाता है.
आप उसको बचा नहीं पाते है, तो मै आपको इस लेख के जरिये यह बताऊंगा की आप अपना पैसा किसी भी आवश्यक कार्य के लिए कैसे बचा पायेगें तो आप इस लेख को जरुर पढियेगा .
महत्वपूर्ण बिन्दू
पैसे बचाने के तरीके (ways to save money)
अक्सर आपने देखा होगा की हर आदमी को महीने में कितना खर्चा लग जाता होगा उनके बच्चो की पढाई में, घर के खर्चे में, बाहरी खर्चे में, दवा में आदि. और अगर आप नौकरी करते है तब भी आपको एक महीने की सैलरी खर्चे में ही समाप्त हो जाता होगा .
ऐसे में आपको पुरे महीने का खर्चा चलाना आपके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है. तो अगर आपका हर महीने का खर्चा आपके खर्चे में चला जाता है तो मै आपको आज इस लेख में बताऊंगा की आप हर महीने अपने लिए पैसे कैसे बचा सकते है
अपने लाइफ टाइम के लिए, बचे हुए पैसो से आप अपने भविष्य ,में काम आने के लिए आप किसी अच्छी जगह पर उसका निवेश कर सकते है, पैसे बचाने के यह तरीका आपके लिए बहुत ही फायेदेमंद होगा.
इन सारी पैसो को बचाकर आप अपने भविष्य में कुछ बड़ा सा काम कर सकते है जो आपके भबिष्य के लिए बहुत बड़ा कारोबार हो सकता है, जो आपके आने वाले बच्चो के काम आ सकता है.
अपने खर्चों के लिए एक व्यवस्थित रणनीति बनाएं (Create a systematic strategy for your expenses)
आप अपने भबिष्य के लिए एक व्यवस्थित रणनीति बना सकते है, आप खर्चो का लेखा जोखा तैयार करके इसके बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है,
की आप अपने पैसे कहा खर्च करे की आपका काम भी हो जाये और आपका पैसा बच भी जाये इस तरीके से आप अपने पैसे को काफी ढंग से व्यवस्थित कर पाएंगे और अपने लिए बड़ा सा कारोबार बना पाएंगे.
अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं (You curb unnecessary expenses)
आप जब नौकरी करते है तो आपको सैलरी मिलने के बाद आप उसको इधर – उधर फिजूल खर्च में उठा देते है. आपको जिस महीने में सैलरी मिलने वाली होती है
उसी महीने में आप पहले से ही सोच लेते है की अबकी बार सैलरी मिलने पर हम ये खरीदेंगे वो खरीदेंगे हम यहा जायेंगे वहा जायेंगे धुमने ये सभी चीजे सैलरी मिलने के पहले ही सोच लेते है.
आपको इन सभी के बारे में न सोच कर आप कोई अच्छे कार्य के लिए सोचिये जो आपके भविष्य में काम आने वाला हो जिससे आपका बड़ा सा कारोबार हो सके,
आप उस फिजूल खर्चो को किसी अच्छी जगह पर निवेश कर सके ताकि आपके आने वाले बच्चो के लिए या आपके भविष्य के लिये काफी फायेदेमंद होगा.
आप अपने वेतन का 40% बचाए (You save 40% of your salary)
आप जब नौकरी करते है या कोई भी काम करते है तो आप यह कोशिश जरुर करे की आप अपने 40% का हिस्सा हर महीने बचा सके और आप उस बचाए गए पैसो से अपने भबिष्य के लिए या आने वाले समय के लिए काम आ सकते है.
वित्तीय लक्ष्य (financial target)
सबसे पहले ये काम करे अपना वित्तीय लक्ष्य बनाए. आपको जहा बहुत जरुरी हो वही पैसे खर्च करे आप अपने छोटी अवधि के लिए वित्तीय लक्ष्य बनाए इससे आप अपने कमाई और खर्च के बिच संतुलन बना सकते है.
इससे आपका लक्ष्य सामने होने पर भी आपको बचत करना आसान हो जायेगा कभी ऐसा भी हो सकता है की आपको अपने बित्तीय लक्ष्य पाने के लिए Lifestyle में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है.
आपातकालीन निधि बनाएं (create emergency fund)
आपके लिए आपातकालीन निधि बहुत जरुरी है यह आपको कभी भी काम आ सकता है आपको वित्तीय सलाहकार अक्सर यह बताते है की आपातकालीन निधि के रूप में कम से कम आप इतना पैसा जमा कर ले की छः महीने तक आपका खर्चा निकल सके.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to Save Money from Business” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to Save Money from Business” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
Easy way to find Facebook password फेसबुक का पासवर्ड ढूढने का आसान तरीका
What is Email Marketing ईमेल मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है
Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स
Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा