How to start Magazine online : आज मैं आप सभी को इस लेख में मैगजीन के बारे में बताऊंगा जिसे आप इंग्लिश या हिंदी में पढ़ते हैं और आपको जानकारी घर बैठे हैं ही मिल जाता हैं। ऐसे ही कुछ मैगजीन है, मनोहर कहानियां, क्रिकेट सम्राट, सरस सलिल, चंपक यह सभी मैग्जीन हिंदी पाठकों के लिए बहुत ही ये नाम जाने और पहचाने जाते हैं। इंग्लिश में पढ़ने वाले लोगों के लिए Film fare, Outlook, India Today Frontline जैसी Magazine आती हैं।
आज के समय में भले ही बहुत सारे लोग मोबाइल में डूबे रहते हैं, लेकिन Magazine पढ़ने वाले लोग आज भी Magazine पढ़ते हैं। आप सभी को मै बता दू कि किताबों और मैगजीन को पढ़ने से एक अलग सा मजा आता है। आप Magazine को कहीं भी लेकर चले जाइए और कहीं भी लेकर इसे पढ़ सकते हैं क्योंकि इसको मोबाइल की तरह ना तो चार्ज करना पड़ता है और ना ही इसमें नेटवर्क प्रॉब्लम होता है।
इंडिया में लगभग 49000 पब्लिकेशन है जो 1 Million Dollar का Revenue Generated करता है, जिसमें The Times of India Group को मार्केट लीडर माना जाता है। अपने यहां पर Advanced Technology, Marketing Strategy, और capital के कमी के चलते Magazine छापने का बिजनेस थोडा घाटे में है। आज मैं आप सभी को इस लेख में बताऊंगा जिसे मैग्जीन निकालने के बिजनेस को बहुत ही आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं। बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी है प्लानिंग करना।
महत्वपूर्ण बिन्दू
1 Planning
आपका विचार कितना हु बढ़िया क्यों न हो लेकिन आपकों सफलता पाने के लिऐ सबसे पहले उसको चाहिए अच्छी प्लानिंग, अगर आप अपना खुद का मैगजीन शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप किस चीज पर Magazin निकालेंगे । क्या वह आप सभी के life Style पर Best होगी या Sport Cooking, Politics, Travelling या Multi-Subject वाली मैगजीन होगी। मैगजीन के टारगेट रीडर्स कौन होंगे मैग्जीन का कंसेप्ट क्या होगा और मैग्जीन कि फंडिंग कहां से होगी।
यह सब पढ़ने के बाद आप सभी को लग रहा होगा कि आज के समय में मैगजीन पड़ता ही कौन है। मैं आप सभी को बता दूं कि कभी आपने भी टाइम मैगजीन का नाम सुना ही होगा दुनिया की नजर रहता है कि टाइम मैगजीन ने क्या कहा किन लोगों का इंटरव्यू लिया किन लोगों का रैंकिंग निकाली गई। अपने फील्ड में कौन दुनिया की सबसे प्रभावशाली व्यक्ति है, ऐसी बहुत सारी चीजें है, टाइम मैगजीन 1923 से चल रहा है और इसकी सक्सेस की कोई तो वजह होगा जो आप पर भी लागू होगा तो चलिए इसलिए हम समझते हैं।
2 Research Work
आप सभी का काम कितना हो छोटा क्यों ना हो हर काम के पीछे Research Work की जरूरत पड़ती है मार्केट में मौजूद Keep players के बीच अपनी जगह बनाने के लिए आप सभी को यह पता करना होगा कि मार्केट में आने वाली मैगजीन में कौन सी चीजें कवर हो रही है और कौन सी चीजें छूट रही है साथ ही आप अपने मैगजीन के लिए आप सभी को यूनिक Ideas और स्टोरीज लाना ही होगा जिन्हें पढ़कर आप सभी का रीडर्स बढ़ सकता है।
इसके अलावा मैग्जीन को लोकल टच देना भी बहुत जरूरी है क्योंकि नेशनल इंटरनेशनल चीजें हम कहीं भी पढ़ लेते हैं लेकिन local culture, लोग, खान पान, पहनावा, MuSic इन सभी के साथ साथ आप लोकल लोगों से कनेक्टेड रहेंगे।
3 Team Work
आप सभी को मालूम ही होगा कि एक इंग्लिश में कहावत है, “Talent wins games, but teamwork wins championship” इसी वजह से आप सभी को एक अपना टीम बनाना होगा जिसमें होंगे रायटर्स यानीकि प्रिंट मीडिया को अगर विजुअल मीडिया में सिलेक्ट किया जाए तो प्रिंट में आपकी सबसे स्ट्रांग पॉइंट होती है राइटिंग, जबकि विजुअल मीडिया में राइटिंग कहीं पर भी कमजोर पड़े, तो भी वीडियो से लोग कनेक्ट हो ही जाते हैं । इसलिए आप सभी को अपनी टीम में अच्छे राइटर रखने पड़ेंगे जिसमें आप सभी के फील्ड के Good Knowledge (अच्छी जानकारी), Understanding (समझ) और Writing Ability (लिखने की काबिलियत) हो।
4 Editors
अगर हम जहां तक बात करें एडिटर की तो मैगजीन में क्या छपेगा क्या नहीं कौन सी स्टोरी लेनी है मैगजीन का over all look क्या होगा उसने किस तरह के आईडिया ज्यादा काम करेंगे किस पेज पर क्या छापना है। इस तरह के इसमें फिल्टर लगाने के लिए और मॉनिटरिंग के लिए एक एडिटर चाहिए जो कि अपने पास बिठाकर पूरी टीम को अच्छे से समझाएंगा और गाइड करेगा उन्हें groom करेगा और काम को अच्छे से लीड करेगा।
5 Sales And Marketing
अगर हम आप सभी को सेल्स और मार्केटिंग के बारे में बताए तो किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म की कमाई का जरिया होता है Advertisement टीवी पर कमर्शियल दिखाना हो और रेडियो पर सुनाना है या प्रिंट निकालकर पढ़वाना हो, इसी वजह से Adds आएंगे तो आप सभी का कमाई होगा इसलिए आप सभी को सेल्स टीम हायर करना होगा जो कि मार्केट से आपको प्रोजेक्ट लाकर देंगे।
सेल्स करना आसान काम कभी नहीं होता, इसलिए क्लाइंट को अपना पैसा एडवांटेजमेंट खर्च करने को बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसकी वजह से आप सभी कि सेल्स टीम की काबिलियत अच्छी होनी चाहिए, साथ में मैगजीन को लोग क्यों पढेंगे आपको उसका वजह लोगों को बतानी भी पड़ेगी। यह इसलिए बताना पड़ेगा क्योंकि आप क्यों लोगों से अलग है और आप सभी लोगो से क्या अलग कर रहे हैं।
6 Graphic Designer And Photographer
आप सभी को ऐसे-ऐसे बहुत सारे रीडर्स मिल जाएंगे जो मैगजीन पढ़ने के लिए कम और देखने वाले ज्यादा खरीदते है। इसलिए Magazine का Over All look और उसमें छपने वाले तस्वीरें और Magazine का डिजाइन इतना दमदार होना चाहिए कि लोग डिजाइन को देखकर खरीदें। इसलिए आप सभी के पास Skild और प्रोफेशनल होने चाहिए जो कि Magazin के रिक्वायरमेंट को पूरा कर सकें।
7 Partnership (साझेदारी)
अगर पार्टनरशिप की बात करें तो आप अपने मैगजीन के लिए कुछ ऐसे ब्रांड पार्टनरशिप ढूंढने पड़ेंगे जिनके साथ रहने से आपका बिजनेस को फायदा हो जिनका नाम Interview, Work, Project, Social work, के साथ हजारों हजारों लाखों फॉलोअर्स जुड़े हो, इस तरह से Readership बढ़ने के चांसेस ज्यादा होते हैं। जैसे अगर आपके गांव या शहर में सद्गुरु घूमने आए और आपने उनका इंटरव्यू लिया उनसे जुड़े हुए लोग भी आपके मैगजीन को पढ़कर उनके बारे में जानना चाहेंगे।
8 Production (उत्पादन)
अगर हम बात करें Production की तो सबसे पहले आप सभी को एक सैंपल पेपर प्रिंट करा लेना चाहिए ताकि आप यह जज कर सके की आपकी मैगजीन प्रिंट होने के बाद कैसे दिखाई दे रही है उससे पहले भी आपके कई सारे प्रोसेस हैंडल करने पड़ते हैं। जैसे कि – Writing आपकी मैगजीन के लिए आपके टीम ने जो मेहनत किया है और जिस तरह के कंटेंट लिखे हैं वह आप खुद या आप अपने well Viswat से पढ़वा लिजिए।
उन्हें Magazine पढ़कर कैसा लग रहा है स्टोरी कहीं कमजोर है तो उन्हें रीराइट भी आप करवा सकते हैं। आप यह सब याद रखिएगा आप मार्केट में जैसे चीज भेजेंगे उसका फीडबैक भी वैसा ही आएगा इसलिए आप कंप्रोमाइज मत कीजिएगा । क्योंकि आप अखबार नहीं छाप रहे हैं, की उसे लोग रोज पढ़ेंगे और हर रोज आपके पास मौका आएगा। Magazine Weekly, Fornights और Monthly Basis पर आते हैं।
9 Proof Reading
अगर हम बात करें Proof Reading की तो अगर आप सभी को पढ़ने लिखने का शौक है, तो आप सभी ने Proof Reading तो जरूर सुना होगा। इसका मतलब यह होता है कि किसी भी राइटिंग को चेक करना कि उसमें कोई गलती तो नहीं है ना जिसे आप कहीं Full Stop, Camma, Semicolon, Matra’s, Spelling, आदि। इसकी जगह पर सही शब्द इस्तेमाल हुए हैं या नहीं तो Basically यही प्रोसेस देखा जाता है कि इसमें जो चीजें छप रही है वह पढ़ने में सही हो,
अखबार, किताब या आर्टिकल या कोई भी चीज पढ़ते हुए अक्सर लोग उसमें गलतियां ढूंढ निकालते हैं। स्पेलिंग मिस्टेक या किसी का नाम गलत छप जाना आम बात होती है। आप अपनी टीम में अलग से प्रूफ्रीडर्स को रख सकते है, या फिर राइटर का कम प्रूफ्रीडर्स भी अप्वॉइंट कर सकते हैं, इसे आप सभी के मैगजीन की क्वालिटी बहुत ही बेहतर होगी।
10 Graphics And Photography
हम अगर ग्राफिक एंड फोटोग्राफी के बात करें तो पढ़ने के साथ-साथ जब हमें किसी आर्टिकल मैगजीन बुक या न्यूज़पेपर में इमेज दिखाई देते हैं तो हम ज्यादा कनेक्टेड फील करते हैं, बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज कि Photos को देखकर Beauty Products, Mobiles, Poster Of Sports Stars, या अपने Internet वाली चीजों का Connection देखकर आप सभी लोग Magazine को खरीद लेते हैं ।
इसीलिए मैगजीन का Attractive देखना बहुत जरूरी है, इसके अलावा भी आप हर एडिशन में अलग-अलग तरह के स्टाइल में फोटो खिंचवा सकते हैं आप अपने लिए रेसिपी मगवा सकते हैं या शहर के बारे में कोई और इंटरेस्टिंग फैक्ट जिससे लोग इंगेज रहेंगे और Readership भी बढ़ेगी।
11 Phototype
अगर फोटो टाइप्स की बात करें तो कोई भी चीज बनाने के पहले उसकी एक या दो सैंपल्स बना लिए जाते हैं ताकि यह देखा जा सके कि प्रोडक्शन के बाद वह चीजें कैसी दिखाई दे रही है, बल्क प्रोडक्शन या Painting से पहले आपको हर Edition का डेमो यह फोटो टाइप मैगजीन प्रिंट करवा लेना चाहिए ताकि आप उसमें जरूरी सुधार कर सकें। क्योंकि अगर उसमें कोई चीज गलत छप गई हो या और कुछ छूट भी गया तो आपके मैगजीन का Impression खराब हो सकता है।
12 Printing press
आप सभी को मैगजीन छपवाने के लिए आप सभी को एक प्रिंटिंग प्रेस की से भी Tried करना होगा आप सभी को सही रेट पर डेड लाइन के साथ Quality प्रोडक्ट छाप कर दें। आपकी मैगजीन की क्वालिटी पर आपका कॉस्ट भी डिपेंड करेगा कि आपकी मैगजीन कलरफुल है, Glossy है, Page Quality कैसी है, उसकी Binding कितनी मजबूत है, आप इस चीज पर भी कॉस्ट कम करवा सकते हैं, आप मैगजीन की किसी भी एक जगह पर प्रिंटिंग प्रेस पर क्रेडिट देंगे तो इससे उनका बिजनेस भी बढ़ सकता है।
13 Paid Interview
अगर हम पेड़ इंटरव्यू की बात करें तो अगर आप रोज अखबार पढ़ते हैं तो आप सभी ने नोटिस किया होगा कि किसी बड़े बिजनेस Grow फाउंडेशन स्कूल कॉलेज या Hospital के डायरेक्टर फाउंडर्स पॉलीटिशियंस के इंटरव्यू छपे हुए होते हैं। Foundation days, Birthday, Anniversary, Successful Journey, My stone पर उनकी पेज इंटरव्यू छपे हुए होते है।
आप सभी भी अपने शहर में ऐसे लोगों को लिस्ट बनवा करके रख लीजिए और उन लोगों को अप्रोच कीजिए इसके अलावा भी बाइक या कार का शोरूम स्कूल हॉस्पिटल की ओपनिंग पर भी लोग Feature Writing करवाते है। जिससे आपका रिवेन्यू बढ़ता जाएगा।
14 Online Business
अगर हम ऑनलाइन बिजनेस के बारे मे बात करें तो डिजिटल एज में आपका एक ऑनलाइन बिजनेस होना बहुत ही जरूरी होती है, जैसे की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज जहां पर आप अपनी मैगजीन की डिजिटल कॉपी को पब्लिश कर सकते हैं और आप सभी के रीडर्स को ऑनलाइन कंटेंट मिलता रहेगा।
किसी के भी मैगजीन या अखबार जब आप देखते हैं तो उसमें बहुत ही सारे Advertisement Display होते हैं, इसी तरह से आप सभी की वेबसाइट आपकी कमाई का एक और तरीका बन जाएगी और उसका सिक्योर होना बहुत ही जरूरी है आप सभी को अपनी वेबसाइट के लाइसेंस को हर साल Review भी कराना बहुत ही जरूरी होता है, इस बात को आप सभी हमेशा ध्यान में रखे रहिएगा।
15 License And Registration
आप सभी को यह सब कुछ कर लेने के बाद अब आप सभी को लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की बात आती हैं, अपने यहां न्यूजपेपर या मैगजीन या किसी Periodical के लिए licence and Registration RNI यानीकि (Registrar Off Newspaper India) से लेनी पड़ती है। यह संस्था किसी न्यूज़पेपर मैगजीन या किसी Periodical को Certification देती है, इनकी मॉनिटरिंग करती है और सरकुलेशन को वेरीफाई करते हैं।
मैगजीन की रजिस्ट्रेशन के लिए उसका नाम, ओनर का नाम और साथ कितने अंतराल पर छपेगी और Area of Publication बता कर एरिया के डीएम को एप्लीकेशन देना पड़ता है, डीएम यह देखते हैं कि एक ही नाम से कोई और मैगजीन मौजूद है या नहीं और बाकी चीजें वेरीफाई करके आर एन आई के Approval के लिए भेज देते हैं। RNI से Approval online उनकी website rni.nic.in से लिया जाता है, RNI से अप्रूवल लेटर मिलने के बाद उनको दोबारा DM ऑफिसर और लोकल Authorities को देना पड़ता है। और इन सभी Declaration को Submit करनी पड़ती है।
अगर न्यूजपेपर एंड मैगजीन Daily Weekly है तो Declaration के 42 days के अंदर पहला एडिशन छापना पड़ता है, अगर उसे 15 दिन और या उससे ज्यादा दिन पब्लिश होने है तो 90 दिनो के अंदर पहला एडिशन निकालना पड़ता है, फाइनल रजिस्ट्रेशन के लिए आप सभी को RNI से मिला हुआ Title Verification letter Publisher का दिया हुआ Declaration Form जो डीएम से Approved हो एक अगर written Agreement अगर पब्लिशर और प्रिंटिंग प्रेस Owner अलग-अलग व्यक्ति है जिनपर दोनों लोगो का सिग्नेचर हो।
और पब्लिक हुई एक कॉपी जो RNI के गाइडलाइंस Fallow करके छपी हुई हो जिसमे Title, Page Number, Public News and Views वही भाषा जैसे अप्रूव किया गया हो, वैसे ही जानकारी होनी चाहिए इसके बाद आप सभी को सर्टिफिकेट या रजिस्ट्रेशन फ्रेश रजिस्ट्रार से मिलता है।
जब डीएम Declaration Submit कर देते हैं और आपका पहला एडिशन छप जाता है। इस लेख में यह सभी जानकारियां जो मैगजीन शुरू करने के लिए आप सभी को जरूरी है आप अगर किसी Publishers को जानते हैं उनसे भी जानकारी आप जुटा सकते हैं। अगर आज का यह हमारा लेख आप सभी को पसन्द आया होगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
How to earn money with student studies स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाये ?
Computer Diploma Courses after 12th ( 12वीं के बाद कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स )
Top 10 Profitable Business ideas 2022 जो अमीर बनाने में आप कि मद्दत कर सकते हैं
BBA and MBA Courses Benefits बीबीए और एमबीए कोर्स के क्या फायदे हैं ?
How to start your own Business अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें पूरी जानकारी
What is Cryptocurrency and How it work क्रिप्टोक्यूरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है
Ukraine Russia war रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध से दुनिया को कितना नुकसान हो गया है ?
Best Business Marketing Strategies in Hindi मार्केटिंग कैसे करें