How to start your own Business : दोस्तों मैं आप सभी को इस लेख में बताऊंगा कि आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कैसे करें सकते हैं । आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में 9:00 से 6:00 बजे तक काम करने की बजाय आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने लिए सोचते हैं, लेकीन आपको उन लोगों से हमेशा दूर रहना है जो आपसे नफरत करते है और जो कहते हैं कि बिजनेस करना आप के बस की बात नहीं है।
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बिजनेस वाले family में जन्म लेना पड़ता है, जो शुरू से बिजनेस कर रहे होते हैं, तब जाकर आप बिजनेसमैन बन सकते हैं। मतलब की Business अपने माता-पिता के ब्लड से जुड़े होते हैं । अगर आप भी अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं और आप बहुत बड़े बिजनेसमैन कंपनी का बॉस बनना चाहते हैं तो आप अपना गाइड खुद करिए।
आपको अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक Basic Information की जरूरत पड़ेगी और आपको कौन-कौन से Step Follow करना है, उसे करने के लिए आपको सोच समझकर अपना बिजनेस start करना पड़ेगा।
महत्वपूर्ण बिन्दू
अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित Step Follow करने होंगें –
Step 1 Make your interest your own Business अपनी रुचि को अपना व्यवसाय बनाएं
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरुरी है कि आपका Interest कौन सी कार्य को करने में रहती है, आप कौन सा कार्य करना चाहते हैं, आपको कौन से कार्य को करके खुशी मिलती है। आप सभी को यह जानना बहुत जरूरी है कि आप कौन सी कार्य को एकदम परफेक्ट के साथ करने में माहिर रहते हैं, आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ऐसे रास्ते को चुने जिसमें आप उसको करने में एकदम रुचि रखते हैं।
आपको अपने अंदर से खुशी मिलती है कि हम यह कर सकते हैं, जिसको हम करके बहुत खुश रह सकते हैं और आपको किसी भी कार्य करते समय आपको यह नहीं पता चलना चाहिए कि आपको कार्य करने में कितना समय लग गया है। आप अपना कार्य करते समय आप अपने काम में इतना मन लगा ले कि आप को पता न चले कि सुबह हो गया या शाम, मतलब की आप उस कार्य को करने में एकदम डूब जाए।
आप अपने कार्य को करते समय अपना टाइम मनी और अटेंशन दे सकते हैं, तो आपको अपने इस स्टेप को सीरियसली लेना होगा। आपको जब मालूम चल जाएगा कि आपको अपना बिजनेस किस फील्ड में शुरू करना है, तो आप आगे के स्टेप को फॉलो करने के लिए एकदम तैयार हो जाएंगे।
आपका बिजनेस किसी भी फील्ड में स्टार्ट हो सकता है जैसे कि ब्यूटी रिलेटेड, फैशन रिलेटेड, प्रॉपर्टी रिलेटेड, शॉप रिलेटेड या और सारे बहुत कुछ inshort बोले तो अगर आपको कहीं भी नजर आ रहा है कि घर में बाहर या चलते फिरते या ट्रैवल करते हुए आपको कोई भी प्रॉब्लम नजर आ रही है, छोटी हो या बड़ी आपको उस चीज के solution के लिए inverted idea सोचना शुरू कर दीजिए।
आपको ऐसे भी कार्य को सोच समझकर करते-करते अगर आप का आईडिया काम करता है, इस सलूशन के लिए तो आप startup कर सकते हैं, आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।
आप सोचना शुरु कर दीजिए कि आपको क्या करना है आपके आसपास कौन सी ऐसी प्रॉब्लम है, जिसके वजह से आप अपने बिजनेस को स्टार्ट नहीं कर पा रहे हैं। जिससे आप solve करना चाहते हैं और society में contribute करना चाहते हैं, आप अपनी growth के साथ करना चाहते हैं।
Step 2 Gather all business information सभी व्यावसायिक जानकारी इकट्ठा करें
अपने बिजनेस को चुन लेने के बाद उस फिल्म से रिलेटेड आपको work करना पड़ेगा। जिसमें आपको कुछ सवालों के जवाब ढूंढना पड़ेगा। यानीकि आपके बिजनेस को आपके मार्केट से आपको किस तरह के response मिल रहे है, आपके business का target customer कौन-कौन से हैं, आप के product का मार्केट में बहुत बडी डिमांड है या नहीं है।
अगर कोई अच्छी कंपनी है जो आपकी तरह बहुत बड़ी सर्विस दे रही है, आपके लिए कंपटीशन का लेवल क्या है। आप अपने बिजनेस को किस तरह से मार्केट में जगह दिला सकते हैं, तो आपको ऐसे-ऐसे सवालों के जवाब मार्केट रिसर्च में मिल जाएंगे। आप दूसरे स्टेट में ही अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए अपना खुद प्लांन बना सकते हैं।
Step 3 अपना Business Plan बनाना
अभी तक आपने यह डिसाइड किया है की हमें किस फील्ड में कार्य को start करना हैं और इस बिजनेस के मार्केट में क्या condition हैं। यह सब मालूम हो जाने के बाद आपको यह जानना जरूरी है business plan बनाने की, क्योंकि इसकी वजह से आप अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं।
बिजनेस प्लान बनाते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको बिजनेस स्टार्ट करने में आपको किसी बिजनेस investor की जरूरत है, अगर जरूरी है तो आपको detail में एक प्लान बनाना होगा, जिसमें सभी important section सामिल हुए मिलेंगे। जैसे कि –
Adjective summary ( विशेषण सारांश )
Company description ( कंपनी विवरण )
Product or services ( उत्पाद या सेवाएं )
Marketing analysis (विपणन विश्लेषण )
Marketing strategy ( विपणन रणनीति )
Management summary ( प्रबंधन सारांश )
Financial analysis ( वित्तीय विश्लेषण )
आपके इस बिज़नेस प्लान की स्ट्रेटजी किसी Business investor के द्वारा की जाएगी । सारी इनफार्मेशन सेटिस्फाइड होने के बाद भी आपको अपना फाइनेंशियल सपोर्ट मिल पाएगा। अगर आप सभी को फाइनेंसर सपोर्ट की जरूरत नहीं है, तो आप अपने बिजनेस प्लान को एक नोटबुक में लिखकर के रख सकते हैं आप अपनी टाइम के अनुसार उसको इंप्रूवमेंट कर सकते हैं ।
Step 4 Calculating Business Expenses बिजनेस में लगने वाले खर्चे को कैलकुलेट करना
हम किसी कार्य को कर रहे होते हैं और हम यह सोचते हैं, कि इस काम को अभी नहीं करके बाद में पूरा कर लेते हैं, यह इतना इंपोर्टेंट नहीं है लेकिन आपके लिए बहुत छोटी सी गलती बहुत बडी बन सकती हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप कई तरह के मुसीबतों से बच सकते है। आप अपना बिजनेस को बना लिए और आपको बिजनेस शुरू करने से पहले जिन-जिन चीजों पर खर्च करना है, उनकी पूरी डिटेल में जानकारी रखना होगा।
उन पर होने वाला खर्च और कैलकुलेट करना भी आप सभी के लिए बहुत इंपोर्टेंट है। अब आपको ऐसा करने के बाद आप यह सीख जाएंगे कि बिजनेस स्टार्ट करने के लिए हमें कितना पैसा रखना चाहिए इसलिए बिजनेस की शुरुआत में होने वाले खर्चों को कैलकुलेशन करें, जिसमें यह सभी शामिल हो-
लाइसेंस और परमिट, लीगल फीस, इंश्योरेंस, इक्यूपमेंट्स, ब्रांडिंग और मार्केट रिसर्च पर होने वाले खर्च। इससे ऑडिटिंग के टाइम आपको किसी भी प्रकार की छोटी बड़ी समस्याओं से काफी राहत मिलेगी और आप काफी स्टेट्स रहेंगे।
Step 5 Preparing Business Structure बिजनेस स्ट्रक्चर तैयार करना
मतलब यह है कि आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आपके बिजनेस का स्ट्रक्चर कैसा होगा। आप उस बिजनेस को अकेले चलाएंगे या आपके साथ पार्टनरशिप की जरूरत पड़ेगी, आप उसे एक कॉर्पोरेशन का रूप देना चाहते है, बिजनेस स्ट्रक्चर का क्लियर होना काफी जरूरी है, क्योंकि बिजनेस शुरू करने का जरूरी काम इसी पर आधारित होंगे।
Step 6 Business Register बिजनेस रजिस्टर कराना
जैसे कि आपका नाम ही आपका पहचान है वैसे ही बिजनेस आपको पहचान बनाएगा। इसलिए आप ऐसे बिजनेस नेम चुनिए जिससे आपके नेम की ब्रांड को बढ़ा सके। जो यूनिक हो अपने बिजनेस को शुरू करने से पहले आप उसको रजिस्टर करवाना बिल्कुल ना भूलें।
Step 7 Getting License and Permit लाइसेंस और परमिट लेना
बिजनेस में रजिस्टर्ड कराने के बाद लाइसेंस Permit लेना होता है, आपके बिजनेस प्लान के According आपको कौन से business और permit दिए जाते हैं। ताकि आप अपने बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले लाइसेंस और परमिट लेने के process को पूरा कर सकें।
Step 8 Setting up Business Location बिजनेस लोकेशन को सेट करना
आप अपने बिजनेस लोकेशन को सेट करिए और ध्यान रखिए कि आपका लोकेशन आपके बिजनेस के लिए profitable साबित हो, इसके लिए आपको सही जगह पर सही equipment के साथ बिजनेस लगाना होगा और आपको डिसाइड करने से पहले आपको थोड़ा मार्केट में रिसर्च करना होगा। बाकी बिजनेस लोकेशन के बारे में सेट करना होगा।
Step 9 Accounting System अकाउंटिंग सिस्टम सेट करना
आपको अपना बिजनेस लोकेशन सेट करने के बाद आपको अपना बिजनेस अकाउंटिंग भी सेट करना पड़ेगा क्योंकि आपको मालूम है कि बिजनेस चाहे जिस भी प्रोडक्ट में शामिल हो उसका अकाउंटिंग सिस्टम मजबूत होना बहुत जरूरी है, तभी तो आप अपना बिजनेस भी सही से स्टार्ट कर पाएंगे और आप उसको अपने अनुसार मैनेज कर पाएंगे। आप चाहे तो अपना काम खुद कर सकते हैं या आप उसके लिए एकाउंटिंग हायर भी कर सकते हैं , क्योंकि यह करना आपके लिए ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।
Step 10 Build your Business Team अपने बिजनेस टीम को तैयार करना
आपको बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक मजबूत टीम तैयार करना होता है, अगर आप अपना खुद का बिजनेस कर सकते हैं, तो आपको किसी की जरूरत ही नहीं है, लेकिन आपका बिजनेस एक मॉडल बेस्ट है तो आप अपने जरूरत के अनुसार अपनी टीम को तैयार कर लीजिए।
अगर आप अपने लाइफ में वह सारा पैसा कमाना चाहते हैं, आप अपने जीवन में अमीर बनना चाहते हैं और आप पैसे के साथ में शांति से जीना चाहते हैं और आप अपने जीवन में ट्रैवल करना चाहते हैं और अपनी फैमिली के साथ सुकून से जीना चाहते हैं, तो आपको अपना एक मजबूत टीम तैयार करना ही होगा।
आप अपना बिजनेस अकेले करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन वास्तविक परिभाषा है – आपको अमीर बनने की, आपको पैसा कमाने की, जिसके साथ में आप अपनी फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताएं, आपको अपने लिए भी कुछ टाइम निकालना बहुत जरूरी है। अगर आप अच्छी टीम तैयार कर लेते है तो आप अपने अनुसार कोई भी काम या कोई बिजनेस कर सकते हैं।
Step11 Promote your Business अपने बिजनेस को प्रमोट करना
आपको अपना बिजनेस शुरू कर लेने के बाद उसको प्रमोट करना बहुत जरूरी है, Customers या Clients आपके साथ जुड़ सकें। आपके प्रोडक्शन सर्विस के बारे में जान सके। आपको अपना बिजनेस प्रमोशन करने से ही आपको मार्केट में आपकी पहचान बनेगी। आपको अपना बिजनेस आगे बढ़ाने में बहुत ही मदद और सही साबित होंगी।
Step 12 Believe in Yourself खुद पर यकीन करना या अपने आप पर भरोसा रखना
स्टेप बाय स्टेप समझकर आप अपना बिजनेस शुरू कर तो लेंगे लेकिन आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है, की बिजनेस में up down चलते रहते हैं । एक Successful Progressive Businessman वालों के लिए बहुत जरूरी है कि वह अपने आप पर भरोसा बनाए रखें, बिजनेस में उतार चढ़ाव आते रहते हैं उसमें आप अपने आप को न खोए। आप अपने बिजनेस के लिए passion और interest कभी कम न होने दें।
आप इन सभी बातों को follow करके आप एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं, भले ही बिजनेस छोटे लेबल पर हो लेकिन आप उसको बहुत ही जल्दी करे क्योंकि आप अपने बिजनेस को बहुत ही जल्दी ऊंचे मुकाम पर पहुंचा देंगे। अगर आप सभी को आज का यह मेरा लेख How to start your own Business अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, कोई भी सुझाव हो तो आप कमेन्ट कर के बता सकतें हैं।
How To Control Your Mind अपने दिमाग को कंट्रोल कैसे करें?
Best Motivational Story आपको सफल बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेरक कहानी
RERA kya hai ? Full Details of Rera act रेरा क्या है? रेरा एक्ट की पूरी जानकारी
Ukraine Russia war रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध से दुनिया को कितना नुकसान हो गया है ?
Mars 2050 क्या मंगल ग्रह पर 2050 तक बसाई जा सकती है इंसानी बस्ती?