IDFC First Banking Program : दोस्तो आज मैं इस लेख में आप सभी को बताउंगा IDFC First Bank ने Recently तीन बैंकिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है। आज हम इस लेख में तीनो बैंकिंग प्रोग्राम के बारे में बात करेंगे और बाकि के बैंकिंग प्रोग्राम के साथ कम्पेयर कर के देखेंगे।
IDFC First Bank ने तीन बैंकिंग प्रोग्राम लांच किया है-
1 IDFC First Select Banking Program
2 IDFC First Wealth Banking Program
3 IDFC First Private Banking Program
महत्वपूर्ण बिन्दू
IDFC First Bank Select Banking Program के Benefit
1 इसके Benefits के बारे में बात करें तो IDFC First Select Banking Program के साथ आपकों सारे फंड ट्रांसफर के सर्विस- IMPS, UPI, RTGS, NEFT सब कुछ आपको फ्री में ही मिल जाएगा।
2 आप Pre-qualify कर जायेंगे IDFC First Bank के Select Credit Card के लिए।
3 Doorstep Banking का Facility आपको मिल जाएगा।
4 Times Prime Membership और Health Membership भी आप सभी को फ्री में मिल जाएगा।
5 Free Select Debit Card आप सभी को फ्री में मिल जाएगा।
6 Unlimited ATM Transaction आप सभी को उसमे फ्री में मिल जाएगा।
7 ATM Transaction Limit आप सभी को 5 लाख पर Daily मिल जाएगा और POS Limit 10 लाख पर Daily मिल जाएगा।
8 Roadside Assistance Cover आप सभी को Free में मिल जाएगा।
9 दो Domestic Airport Long Access Per Quarter आप सभी को बिल्कुल फ्री में ही मिल जाएगा।
10 Debit Card पे Movie का Offer आप सभी को फ्री में मिल जाएगा।
11 Dining offers आप सभी को फ्री में ही मिल जाएगा।
12 Debit Card Insurance ऐसा सर्विस आप सभी को डेबिट कार्ड के साथ फ्री में मिल जाएगा।
Select Banking Program Maintenance
Select Banking Program Maintenance के बारे में बात करें तो इसमें आप सभी को 3 लाख AMB Maintenance करना पड़ेगा यानिकि Monthly Average Balance आप सभी को 3 लाख मेनटेन करना पड़ेगा या फिर आपके सेलरी क्रेडिट होना होगा Account पर 1 लाख रूपए पर Month, या फिर आप सभी के Overall Relationship Value 25 लाख रुपए का देना होगा।
IDFC First Bank Wealth Banking Program के Benefit
1 इसमें आप सभी को NEFT, RTGS, IMPS, UPI सब कुछ फ्री में ही मिल जाएगा।
2 आप सभी Pre-qualify कर जाएंगे IDFC First Bank के Wealth Credit Card के लिए।
3 आप सभी को फ्री में Locker मिल जाएगा।
4 Doorstep Banking का Facility आप सभी को मिल जाएगा।
5 Amazon prime, Zomato Pro, times prime, vHealth का membership आप सभी को फ्री में ही मिल जाएगा।
6 Free wealth Debit Card आप सभी को मिल जाएगा।
7 Unlimited ATM Transaction उसमें आप सभी को मिल जाएगा।
8 Paytm Transaction Limit 7 लाख पर Daily और POS Limit 12 लाख पर Daily आप सभी को मिल जाएगा।
9 Roadside Assistant Cover आप सभी को मिल जाएगा।
10 Three Domestic Airport Lounge Access Per Quarter आप सभी को फ्री में ही मिल जाएगा, With Companion और दो International Lounge Access Per Quarter आप सभी को बिल्कुल फ्री में ही मिल जाएगा।
11 12 Round Of Green Fees Waver और 12 Free Golf Lesson Every आप सभी को 1 साल में बिल्कुल फ्री में ही मिल जाएगा।
12 Movies का Offer, Dining का Offer Debit Card पे आप सभी को Insurance ऐसे ही बहुत सारे और भी सर्विस इसमें आप सभी को मिल जाएगा।
Wealth Banking Program Maintenance
Maintenance के बारे में बात करें तो Wealth Banking Program के लिए 10 लाख Average Monthly Balance Maintenance करना पड़ेगा, या फिर आप कि सैलरी 3 लाख रूपए का होना होगा या फिर आप सभी को IDFC First Bank साथ 75 लाख रूपए के साथ Relationship Value maintenance करना पड़ेगा।
IDFC First Bank Private Banking Program के Benefit
1 इसमें भी आप सभी को NEFT, RTGS, IMPS, UPI आप सभी को Free में ही मिल जाएगा।
2 आप सभी Pree Qualify कर जायेंगे IDFC First Private Bank के Credit Card के लिए। यह अभी तक लांच नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही लांच हो जाएगा।
3 Free में आप सभी को Locker मिल जाएगा।
4 Doorstep banking Facility का Benefit आप सभी को मिल जाएगा Unlimited
5 Amazon prime, Zomato Pro, Times Prime, vHealth का Membership आप सभी को फ्री में मिल जाएगा।
6 Free Private Metal Debit Card आप सभी को मिल जाएगा।
7 Unlimited ATM Transaction आपको फ्री में ही मिल जाएगा।
8 Debit card का ATM Transaction Limit 10 लाख रूपए पर daily और POS Limit 15 लाख रूपए पर Daily आप सभी को मिल जाएगा।
9 Roadside Assistant Cover आप सभी Free में ही मिल जाएगा।
10 Four Domestic Airport Lounge Access Per Quarter आपको मिलेगा, With Companion और 6 International Lounge Access Per Quarter आपको इस Debit Card से मिल जाएगा।
11 12 Round Of Green Fees Waver और 12 Free Golf Lesson Every par year आप सभी Free में मिलेगा।
12 Movies का Offer मिलेगा, Dining का Offer मिलेगा, Debit Card पे और Insurance ऐसे बहुत सारे Offer आप सभी को मिल जाएगा।
Private Banking Program Maintenance
Maintenance के बारे में बात करें तो इसमें आप सभी को 15 लाख Average Monthly Balance Maintenance करना पड़ेगा या फिर आपकी सैलरी 7 लाख रूपए पर Monthly का होना होगा या फिर आप सभी को IDFC first बैंक के साथ 3 करोड़ रुपए का Relationship Value Maintenance करना पड़ेगा।
दोस्तों आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का यह तीन बैंकिंग प्रोग्राम है यह थोड़ा सा यूनिक है बाकी बैंकिंग का भी ऐसा ही प्रोग्राम है जैसे कि HDFC Bank का classic Pray from Imperial, ICICI Bank का The One Wealth, Axis Bank का Workindi Privates और भी बहुत सारे हैं, IDFC First Bank के Select और Wealth Banking Program को HDFC Bank preferred Imperial के साथ आप सभी कंपेयर कर सकते हैं।
दोनों बिल्कुल ही सेम कैटेगरी के हैं, बेनिफिट भी लगभग सेम टू सेम है, लेकिन HDFC Bank में IMPS Free में नहीं मिलता, लेकीन IDFC First Bank में आप लोगो को सभी बेनिफिट बिल्कुल फ्री में ही मिल जाता है और IDFC First Bank के Bnking Program के साथ आप लोगों का कुछ Extra Unique भी Benefit मिलता है।
कुछ हम लोगों को मेंबरशिप मिल जाता है। जैसे कि – Amazon prime Membership, Times Primer Membership, Zomato Pro Membership, ये सभी Membership आप लोगों को फ्री में ही मिल जाता है।
IDFC First Bank के Banking Program के साथ जो Debit Card आएगा उसका Reward system कैसा होगा यह अभी तक क्लियर नहीं हुआ है यह कहना गलत नहीं होगा कि IDFC first bank अभी HDFC Bank को बहुत ही अच्छा टक्कर दे रहा है।
अगर IDFC First Bank को Banking Program के जो Maintenance है उसको थोड़ा सा और Aggressive रखता तो और भी अच्छा होता। मतलब की सेलेक्ट के लिए 1 lakh Maintenance और Wealth के लिए 5 लाख Maintenance और Private के लिए 25 से 35 लाख Maintenance हो जाता तो और भी अच्छा होता और भी Attractive हो जाता। फिर भी IDFC fast Bank के तीन बैंकिंग प्रोग्राम ही बहुत ही अच्छा है हम लोग इसके साथ बिल्कुल भी जा सकते हैं।
How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
How to convert failure into success? असफलता को सफलता में कैसे बदलें?
How to start Magazine online 2022 में अपनी खुद की ऑनलाइन पत्रिका कैसे शुरू करें
How to earn money with student studies स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाये ?
Computer Diploma Courses after 12th ( 12वीं के बाद कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स )
Best Business Marketing Strategies in Hindi मार्केटिंग कैसे करें
Network Marketing Myths: इसको जानने के बाद Network Marketing को लेकर सारे भ्रम से दूर हो जायेंगे