Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स

Important tips to improve yourself :- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप अपने आप को कैसे बेहतर से बेहतर बना सकते है ताकि आपको अपने जीवन में किसी भी चीज की परेशानी न हो सके और नहीं आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़े, ताकि आप अपने जीवन में जो कुछ भी करने के लिए सोचे वो काम आप आसानी से सोच समझकर कर सके .

Important tips to improve yourself
Important tips to improve yourself

महत्वपूर्ण बिन्दू

आत्म सुधार क्या है? (what is self improvement)

आपको आप में आत्म सुधार लाने के लिए कोई बड़ी बात नहीं है खुद को बेहतर बनाने का मतलब यह नहीं है की आप यह स्वीकार नहीं कर रहे है की यही सही है हमको यही सिखने की जरुरत है ,

बल्कि अपने आप में सुधार लाने का मतलब यह होता है की आपको अपने कम्फर्ट जोंन से बाहर जाना और बाहर जाकर नए -नए चीज को सीखना जो आपके भविष्य में काम आने वाला हो, जो आपके लिए जरुरी हो.

आपको आपने आप में सुधार लाने लिए समय लगाना ही पड़ेगा , अपने आपको बेहतर बनाने के लिए एक दिन में ही नहीं बनाया जा सकता है,

अपने आप में बेहतर परिणाम दिखाने में समय लगाना पड़ता है, आपको अपने आप में आत्म सुधार लाने के बारे में जानना है तो आपको इस लेख में बताये गए टिप्स को Fallow करना पड़ेगा.

अपने आप में अच्छी आदतें विकसित करें (Develop good habits in yourself)

हम सभी के अंदर कुछ न कुछ बुरी आदते पहले से जरुर होती है, या हमारे अन्दर कुछ अच्छी आदते पहले से होती ही नहीं है, अपने आपको बेहतर बनाने के लिए अपने बुरी आदतों को बदलना चाहिए .

कहा जाता है की किसी चीज को आदतों को बदलने के लिए दो से तिन सप्ताह या बीस दिन लग जाते है, जो भी लक्ष्य की ओर आप काम करना चाहते है

उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपको हर रोज कुछ दिन के लिए समय देना ही पड़ता है. यह नियम आपके जीवन में अच्छी आदतें डालने में कारगर है।

अपनी तकनीक से जुड़ें (Connect with your technology)

अपने आप को बदलने के लिए आप डेली दो घंटे निकाले और आप अपने सभी सोशल मिडिया से Disconnect हो जाये , आप उस काम को करते समय आप अपने फ़ोन को दूर रखे.

आज के समय में हर ब्यक्ति सोशल मिडिया से जुड़ा हुआ है और सोशल मिडिया से अलग होना उन लोगो को अहसास दिलाता है की इसके बिना अभी भी एक इन्सान है.

जो तुम्हारे पास है उसके लिए आभारी रहो (Be thankful for what you have)

आपके जोवन में कुछ ऐसी घटना होती होगी जिससे आप तुरंत खुश होते होंगे और बाद में आपको उसी घटना को लेकर अफसोस होता होगा की हम ऐसा नहीं करते तो आज हमारे साथ ऐसी घटना नहीं घटती है.

लेकिन आपके जीवन में कुछ न कुछ अच्छी घटनाये भी होती है, और रोज कुछ न कुछ अच्छा खबर जरुर मिलता होगा सुनने को, तो आपको क्या करना है की बुरी घटनाओ को भुला देना है और अच्छी घटनाओ को अपनाना है .

आप अपने अगले दिन के लिए योजना बनाये (you plan for your next day)

आप जब भी बैठे आप अपनी डायरी के साथ बैठे और आप उसमे अपने आने वाले दिनों में क्या करना है और आपको करने की क्या आवश्यकता है. जब आप एक सूचि बना लेते है तो आपके पास उसको करने के लिए एक ट्रिक हो जाता है, और आपको उसको पूरा करना ही पड़ेगा .

अगर आप डायरी में लिखते है की हमको कल क्या क्या करना है तो इससे आपको अपने लक्ष्य और कार्यो को करने में मदद मिलती है, वो काम आपको करने की आवश्यकता होती है . आपको एक सूचि तैयार करना आपके सोच को स्पष्ट करता है , और आपके अपने लक्ष्यों तक पहुचने में मदद करेगा .

अपना लक्ष्य लिखना सुनिश्चित करें (Make sure to write down your goal)

दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे है जो अपने जीवन में लक्ष्य तो बहुत रखते है सोच कर लेकिन वे अपने लक्ष्य तक पहुच ही नहीं पाते है, वे लोग केवल सोच कर ही रखते है और वही लोग कुछ नहीं कर पाते है.

आपको अपने लक्ष्य तक पहुचने के लिए आपको सबसे पहले अपने जीवन में planning कर लेना चाहिए क्योकि यह आपके लिए बहुत ही जरुरी होता है, आपके लिए सबसे पहला कदम यही होता है

अपने लक्ष्य तक पहुचने के लिए और आपको चेक करते रहना है की आप अपने लक्ष्य तक पहुच रहे है की नहीं . एक दिन ऐसा आएगा जब आप अपने लक्ष्य को अवश्य तय कर लेंगे.

आप खुद से प्यार करे (you love yourself)

अगर आप अपने आप से प्यार करना सिख लेंगे तो आप अपने आप को बेहतर बनाने में कामयाब हो सकते है, दुनिया में ऐसे लोग बहुत है जो अपने आप से प्यार नहीं करते है इसलिए वे कामयाब नहीं हो पाते है.

आप अपने आप से बताइए की हम कितना खास है, ये करना आपके लिए कठिन हो सकता है लेकिन कुछ ही दिन के लिए जैसे – जैसे आप नियम से करते जायेंगे आपके लिए यह आसान होता जायेगा.

इसलिए आप आपने आप से प्यार करे तभी आप अपने आप को कुछ भी हासिल करने में रोक नहीं पाएंगे .

अपनी आदतों को बदलें (change your habits)

हर लोगो के पास अपनी अपनी आदते अलग -अलग होती है, आज के समय में जितने भी लोग है उन सभी की आदत अलग – अलग की होती है, हर लोगो के लिए मस्ती करना जरुरी होता है लेकिन वो आदत आपके लक्ष्य और सफलता के खिलाफ है तो आपको उस आदत को बदलना होगा.

बहुत लोग ऐसे होते है जो अपने काम को समय पर सुरु नहीं करते है सोचते है कल कर लूँगा और कल उनके लिए कभी नहीं आता है. अगर आप आच्छी आदत बनायेंगे,

तो आपको किसी भी चीज की परेशानी नहीं होगी और आपका जिन्दगी भी अच्छे से कटेगा और आप खराब आदत बनायेंगे तो आपके जिन्दगी में कमी ही कमी नजर आएगी.

आप समय बर्बाद करना बंद कीजिये (stop wasting your time)

जो लोग समय का उपयोग करते है वाही लोग आपने जीवन में सफलता पाते है और अपने जीवन को कामयाब होता है, हर लोगो के पास 24 घंटे का समय होता है

लेकिन उसमे से बहुत लोग ऐसे होते जो अपने समय का उपयोग करके आपनी सफलता पूरा कर लेते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो 24 घंटे समय में ये कहते है की मेरे पास समय ही नहीं बचता है.

लोग हमेशा कहते है की सही समय आएगा तो मै करूँगा, ये करूँगा वो करूँगा लेकिन कहते आप भूल जाते है की आपको करना क्या है, सही समय तो कभी आता ही नहीं आता है समय आता है और चला जाता है और समय खुद से नहीं आता है उसे आपको लाना पड़ता है.

आप अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखे (you learn to accept your mistakes)

अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो आपको दुसरो के सामने अपनी की हुई गलती को स्वीकार कर लेना चाहिए, और आपको अपनी की हुई गलती से कुछ सीखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए.

अगर आप अपनी की हुई गलतियों को मानते है तो समाज के नजर में अच्छी इज्जत पाएंगे और अगर जो लोग अपनी की हुई गलतियों को स्वीकार नहीं करते है वे अपने अहंकार में ही डूबे रह जाते है और उनको समाज में कोई इज्जत नहीं करता है.

आप हमेशा दूसरों का सम्मान करना सिख्खे (you always learn to respect others)

आप हमेशा दुसरो का सम्मान करे हमेशा दुसरो से अच्छे से बात करे, आपको खुद को बेहतर बनाने के लिए दुसरो को सम्मान करना चाहिए. वो बड़ा हो या आपसे छोटा हो सभी का इज्जत करना सिख्खे,

आप दुसरो को सम्मान करेंगे तो आपको भी कोई सम्मान करेगा, इसलिए आपको दुसरो के साथ अच्छे से बात करना चाहिए उन लोगो को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए उनका सम्मान करना चाहिए.

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Important tips to improve yourself” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “Important tips to improve yourself” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

How to earn money without investment
इसे भी पढ़ें –

Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?

How to earn money without investment बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए

Blogging Meaning in Hindi घर बैठे लाखों कैसे कमाए पुरी जानकारी हिंदी में

Email ID Kaise Banaye in Hindi – सिर्फ 7 आसान Steps में 

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?