Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?

Insurance kya hai : आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की Insurance kya hai, बिमा क्या है, जीवन बिमा क्या है, इसके बारे में कही न कही आपने सुना ही होगा,

वैश्चिक महामारी और कोरोना के बाद से आप टीवी, इन्टरनेट, सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा विज्ञापन insurance के बारे में आता ही होगा आपको देखने या सुनने को मिलता होगा,

अगर आप नहीं जानते होंगे की insurance होता क्या तो आप इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा.

Insurance से जुड़े हुए सवाल लोगो के दिमाग में आता ही होगा की insurance क्या है, insurance को करवाने से क्या होता है,

insurance कितने प्रकार का होता है, insurance कैसे लिया जाता है, क्योकि insurance के बारे में जानना और सुनना हर लोगो को बहुत ही जरुरी होता है.

insurance kya hai
insurance kya hai

महत्वपूर्ण बिन्दू

Insurance की परिभाषा (Definition of insurance)

बिमा Insurance का हिंदी अर्थ होता है Insurance आपके भबिष्य में होने वाले किसी भी नुकसान या हानि को वहन होने में एक माध्यम है.

कब क्या हो जायेगा ये किसी को मालूम नहीं है की आज क्या होने वाला है कल क्या होने वाला है Insurance के जरिये भबिष्य में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई की जा सकती है.

Insurance बनाने वाली कंपनी और insurance बनवाने वाले लोग इन दोनों में सम्बन्ध या कन्टेन्ट रहता है, जो लोगो के भबिष्य में होने वाले नुकसान से संबंधित लोगो को बचाता है.

जब आप Insurance खरीदते है तो आपको किसी निशचित राशि के क़िस्त को एक निशचित समय पर ही भरना पड़ता है, कभी ऐसा समय आता है

कि कई बार किसी योजना में एक बार में पूरा पैसा भर देना पड़ता है, वह पैसा आपके Insurance कंपनी के साथ लिखित कांट्रॅक्ट में विवरण किया जाता है .

जब आपके भबिष्य में कभी भी Insurance से संभंधित किसी बस्तु को हानी होती तो उस हानी की भरपाई उस Insurance कंपनी के insurance के लिखी गई contract ( अनुबंध ) के द्वारा किया जाता है.

Types of Insurance (इंश्योरेंस के प्रकार)

insurance को दो भागो में बाटा गया है सजीव और निर्जीव जिसमे लाइफ insurance अर्थात जीवन बिमा किसी जीवित व्यक्ति के लिए और General Insurance यानी साधारण बीमा को निर्जीव वस्तुओं के लिए होता है.

Life Insurance (जीवन बीमा)

LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) का नाम तो आप सुने ही होंगे, यह भारत की सबसे पूरी सरकारी insurance कंपनी है जो कई योजनाओ के द्वारा जोवन insurance करती है

insurance करवाने के लिए बहुत सारी कंपनी आपको मार्केट में मिल जाएगी और वे उसका अलग -अलग insurance योजनाये रखती है.

आपको insurance करवाने के किसी insurance एजेंट से सलाह ले लेना चाहिए, जब आपको अच्छा सहमत्ति मिल जाये तो आप एक अच्छा insurance का प्लान ले लेना चाहिए.

insurance को एक तरह से समझा जाये तो यह आपके भबिष्य के लिए बचत है इसे अगर कोई भी ब्यक्ति ले लेता है, और उसका किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो insurance कंपनी उसके परिवार को अपने तरफ से कुछ राशि या प्रीमियम देती है.

insurance लेने वाले लोगो को कुछ राशि निश्चित समय तक उस insurance कंपनी में जमा करना पड़ता है उससे उन लोगो को कितना प्रीमियम मिलेगा, insurance की योजना पर निर्भर होता है.

insurance में बहुत योजनाये होती है Example के लिए बंदोबस्ती की योजना, टर्म इंश्योरेंस, यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान, मनी-बैक पॉलिसी, Etc.

सामान्य बीमा, (General Insurance)

1 कारवाही की जाने वाली insurance किसी निर्जीव बस्तु के लिए एक साधारण insurance होता है , जैसे की – मोटर insurance, होम insurance, गाड़ी insurance, यात्रा insurance, स्वास्थ्य insurance etc.
2 सामान्य insurance में आग, चोरी, मानव निर्मित आपदाए, बाढ़ और दुर्घटना etc. इसमे भी insurance सामिल है.
3 इसका insurance बार ही करना होता है जो की यह आपके निश्चित समय के लिए होता है, जब इसका समय समाप्त हो जाता है तब इसका insurance रिन्यू दोबारा करना पड़ता है.
4 आपके जीवन में होने वाले पहलुओं को व्यापक रूप कसे जोकने के लिए जीवन और समान्य बिमा दोनों की आवश्यकता पड़ती है.

बीमा कैसे प्राप्त करें (How to get insurance)


आपको insurance लेने के लिए कई ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको किसी insurance कम्पनी के insurance एजेंट से insurance करवाना, उसके पास आपको खुद जाकर insurance करवाना,

आपको किसी insurance कंपनी के वेबसाइट से online insurance करवाना online ब्रोकर वेबसाइट पर रजिस्टर करके उस पर आपको insurance करवाना etc.

आपको जब आवश्यक पड़ने पर आप इन सभी तरीको से insurance किया गया पालिसी आप क्लेम कर सकते है. इसका मतलब यह है

की आपको उस insurance पालिसी से सम्बंधित कोई भी नुकसान होने पर अर्थात आप जिसके लिए बिमा करवाकर रखा है, तो आप उस insurance कंपनी के एजेंट से आपको मिलने वाली राशि को आप माग कर सकते है.

बीमा के लाभ (Benefits of Insurance)

बहुत पहले से ही लोग अर्थात कोरोना महामारी के बाद से हर लोगो ने आपना insurance अपने घर के सभी लोगो को सुरक्षित रखने के लिए insurance करवाता है insurance पालिसी एक संरक्षण देती है

insurance लेना आपके लिए एक तरीके से बचत करने का बहुत बढ़िया तरीका है और आप लोग चाहे तो अपने insurance पालिसी की गैरंटी देकर आप किसी भी बैंक से आप लोंन ले सकते है.

अगर हम साधारण या समान्य insurance के बारे में बात करे तो यह एक प्रकार से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. इसमें आप किसी भी चीज के लिए बिमा करवा सकते है,

अर्थात बर्तमान समय में किसी भी चीज का कोई भरोषा नहीं होता है, कभी भी दुर्घटना हो सकती है इसलिए insurance के चलते आप अपने जीवन में आने वाली समस्या को आसानी से हल कर सकते है .

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Insurance kya hai?” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “Insurance kya hai?” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

How to earn money without investment
इसे भी पढ़ें –

How to earn money from mobile app मोबाइल ऐप से पैसे कैसे कमाए

How to earn money without investment बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए

Email ID Kaise Banaye in Hindi – सिर्फ 7 आसान Steps में 

Low Investment Business Idea in Hindi कम निवेश में अधिक मुनाफ़े वाले बिज़नेस 

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?