New Mahindra Scorpio 2022 : Mahindra Scorpio-N India launch on June 27 नई Mahindra Scorpio सनरूफ के साथ तहलका मचाने को तैयार बस एक दिन और…….
एक दिन बाद इंतजार खत्म होने वाला है Mahindra & Mahindra अपनी New Scorpio-N भारतीय मार्केट में उतार देगी. कंपनी ने नई स्कॉर्पियो को कई सारे शानदार फीचर्स और धमाकेदार लुक दिया है. कंपनी इसे Big Daddy of SUVs के नाम से मार्केट में प्रमोट कर रही है. नई स्कॉर्पियो 27 जून को लॉन्च होने जा रही है.
नई स्कॉर्पियो के सीट कमांड सीट्स के साथ आएगी, जिसमें बैठने की पोजिशन ऊंची होती हैं. SUV में खास फीचर होता है. नई स्कॉर्पियो के पीछे का दरवाजा नहीं खुलेगा.
नई स्कॉर्पियो को डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार किया गया है. महिंद्रा फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स के साथ रियर पेंटा-लिंक सस्पेंशन का प्रयोग करेगी. चेन्नई की Mahindra Research Valley में Mahindra Scorpio N को तैयार किया गया है.
कंपनी ने New Scorpio-N में सनरूफ फीचर्स को भी जोड़ा है. ये पहली गाड़ी होगी स्कॉर्पियो वेरिएंट की, जो सनरूफ के साथ आ रही है. इससे पहले कंपनी ने किसी भी स्कॉर्पियो में सनरूफ नहीं दिया है. नए लोगो के साथ नई स्कॉर्पियो महिंद्रा एंड महिंद्रा लॉन्च होगी.
कई शानदार फीचर्स के साथ Mahindra Scorpio-N लैस होगी. इसमें ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ-साथ प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड और एंड्रॉइड ऑटो मिलेगा. ये SUV 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मार्केट में आ सकते हैं.
नई स्कॉर्पियो में हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हिल डिसेंट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे.
आने वाली 27 जून को महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो MG Hector, Tata Safari, Hyundai Alcazar और Jeep Compass को टक्कर देगी. Scorpio N 360-डिग्री व्यू कैमरे के साथ आएगी. कंपनी की ये कार 6-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन ऑप्शन के साथ मार्केट में आ सकते हैं. कार में डीजल इंजन का ऑप्शन दिया होगा.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख New Mahindra Scorpio 2022 पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी New Mahindra Scorpio 2022 के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
Digital marketing to grow business बिजनेस बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग
Low Investment Evergreen Business कम निवेश वाला सदाबहार व्यवसाय
How To Start Business In Simple way सरल तरीके से बिजनेस कैसे शुरू करें
Motivate your Downline like this अपने डाउनलाइन को ऐसे मोटीवेट करें