New Way Of Cheating Through OTP (OTP के जरिए ठगी का नया तरीका)

New Way Of Cheating Through OTP- आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे इस देश में ओटीपी के द्वारा लोग दूसरे के पैसे को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ले रहे हैं एक OTP के द्वारा ही।

New Way Of Cheating Through OTP
New Way Of Cheating Through OTP

अगर आप एक बार इस कैंप के चक्कर में पड़ गए तो आपका नुकसान तो  होना तय है फ्लर्ट करने वाले लोगों ने खून पसीने की कमाई के पैसों  को हड़पने का एक से बढ़कर एक नया तरीका निकाल रखा है।

आज के टाइम में नया जो तरीका है वह है ऑनलाइन OTP Scam जिसमें लोग मासूमियत के साथ ही अपना OTP दूसरों को बता देते हैं।

उनको अपने आप स्वयं फर्क नहीं पड़ता है कि वह जो ओटीपी दूसरो को बता रहे हैं वह कौन है।

और उन लोगों के साथ जो होता है उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि यह सब होता कैसे हैं और किस तरह से होता है कैसे आप इन सब से बच सकते हैं।

अगर देखा जाए तो OTP एक बहुत ही अच्छा चीज है इसका मतलब यह होता है कि वन टाइम पासवर्ड और ओटीपी काफी हद तक सिक्योरिटी डबल लेयर कर देता है।

जिसके कारण फ्रॉड होने के चांस बहुत ही कम हो जाता है फिर चाहे आप इसको कहीं पर भी इस्तेमाल करें क्योंकि यह आपका यूजरनेम फिर उसका पासवर्ड है।

अगर आपका ओटीपी और पासवर्ड कहीं पर लीक हो गया तो कोई ना कोई आपका फायदा ओटीपी पासवर्ड के द्वारा उठा लेगा।

अलग-अलग तरह के प्लेटफार्म अलग-अलग तरह के services OTP का विकल्प चुनते हैं ताकि यह मालूम चल सके कि जिस इंसान ने पासवर्ड लॉगिन आईडी डाला है वह सही है या फिर कोई फ्रॉड करने वाला है।

ओटीपी वाला जो विकल्प है इसको हम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह से देखते हैं जैसे कि अगर आपने गाड़ी को बुक किया है तो वहां पर भी आपको OTP मिलता है ताकि इससे मालूम चल सके कि आप वही इंसान हैं।

जिसने गाड़ी को राइट करने के लिए बुक किया है वरना बाद में मालूम चला कि जब आपने बुक किया और कोई और बैठ कर चला गया और ओटीपी है डिलीवरी में भी काम आता है।

क्योंकि ओटीपी बहुत जरूरी हो गया है दुनिया भर में, इतनी तादाद में जनसंख्या है ऐसे में अगर आपका पार्सल आया किसी ने और रिसीव कर लिया या फिर आपको दिया ही नहीं उसने आपका पार्सल गलत तरीके से अपने कब्जे में ले लिया।

इससे आपका पैसा भी खर्च हो जाएगा और आपका सामान आपके पास नहीं आ पाएगा इन सब चीजों से बचने के लिए ओटीपी का विकल्प रखा जाता है यानी कि समान डिलीवरी होते टाइम जो डिलीवरी बॉय होता है वह आपसे OTP मांगता है।

जब आप ऑनलाइन शॉपिंग में किसी भी प्लेटफार्म से डिलीवरी मंगवाया है उससे आपका वो OTP आता है और वही OTP आपको देते हैं यह इसलिए होता है कि आपके साथ कोई फ्रॉड न हो।

जो इंसान अपने अनुसार आइटम ऑर्डर कर रहा है वह उसके पास ही आ जाए अब तो OTP का सिस्टम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आप इसके आदी हो गए हैं।

दिन में 25 से 30 बार कहीं ना कहीं ओटीपी इस्तेमाल करते हैं।

स्कीम करने वाले आते हैं और उनको लगता है कि इससे बढ़िया कुछ और हो ही नहीं सकता और इसी ओटीपी के चक्कर में लोगों को फसाना उनको बड़ा अच्छा लगता है।

आपने ऐसे कई सारे स्कैम देखे होंगे यह बोलते हैं कि नमस्कार सर मैं इस बैंक से फलाना बात कर रहा हूं बात आपके अकाउंट में कुछ प्रॉब्लम आता है आप अपना OTP बता दीजिए ताकि आपके बैंक का सर्विस चलता रहे।

सर जी आपने कई बार सुना होगा और ऐसा करने वाले लोगों को आपने कई बार दो चार गालियां तो जरूर दिए होंगे क्योंकि जो लोग समझदार हैं उन लोगों को मालूम है कि ऐसे लोगों के चक्कर में मुझे नहीं पढ़ना चाहिए।

लेकिन स्कैम करने वाले लोगों ने कुछ अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है जहां पर फ्रंट करने वाले लोग उन कस्टमर्स को टारगेट करते हैं जहां पर अक्सर लोग देखते हैं कि कौन लोग काफी किस तरीके से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं।

उसके अलग अलग तरीके से फसे जा रहे हैं मालूम नहीं कैसे लोग उन्हें ट्रैक कर लेते हैं और फिर उनके साथ ऐसा होता है कि एक दिन उनके घर एक कोरियर वाला आता है।

या कई बार आता भी नहीं है केवल उनके पास फोन कर लेता है आप ओटीपी बता दीजिए मैं आपके घर पहुंचने वाला ही हूं मैं पहुंच गया हूं ऐसी बहुत सारी बातें करता है।

अब घर पर कोई तो होगा उसे रिसीव करने वाला अक्सर लोगों को मालूम नहीं होता है कि किसने आर्डर किया है क्या आर्डर किया है खासतौर पर उन लोगों के लिए जो अक्सर सामान हमेशा ऑनलाइन आर्डर करते रहते हैं।

इस तरह से फ्लर्ट करने वाले लोग पैकेट लेकर आते हैं और बोलते हैं कि डिलीवरी आया है।

आप बस OTP मुझे बता दीजिए जाहिर सी बात है कि आप यह काम करते ही आ रहे हैं।

इसमें कोई शक की बात नहीं है आप भी बता दीजिए ऐसे में अगर आप जब डिलीवरी बाइक ओटीपी बता देते हैं तो उसका काम खत्म और आपका अकाउंट कुछ ही सेकंड में खाली हो जाता है।

इस तरह से स्कैम के चक्कर में बहुत ज्यादा लोग फस रहे हैं कई बार लोग यह कहते हैं कि हमने तो कुछ आर्डर किया ही नहीं और जो डिलीवरी वाली बाय होते हैं बहुत ही चालाक होते हैं।

बोलते हैं कि कोई बात नहीं सर हम आपका ऑर्डर कैंसिल कर देते हैं बस जब जो आपके मोबाइल पे जो ओटीपी जाएगा उसको बता दीजिए।

ऐसी सिचुएशन में आपका दिमाग ठीक तरह से काम नहीं करता और डिलीवरी बॉय को अपना ओटीपी बता देते हैं।

आप तुरंत सोचते हैं कि कौन इस तरह के झमेले में फंस जाएगा तुरंत आप ओटीपी बता देते हैं और अपना ऑर्डर कैंसिल करवा लेते हैं तो फिर आप ऐसे में ओटीपी देते हैं तो कुछ मिनट के बाद ही आपका अकाउंट खाली हो जाता है।

खेल पूरा उसका का ही ओटीपी होता है वह किसी न किसी तरह से से ओटीपी मांग लेता है और आप उससे ओटीपी दे देते हैं और उसका काम समाप्त हो जाता है।

मैं आपको बता दूं कि आप अच्छे से समझ जाइए आप ओटीपी को हल्के में मत लीजिए आप हमेशा अपने आप को ख्याल में रखिये आप ओटीपी किसको दे रहे हैं और आपने अगर किसी चीज को आर्डर किया है

तभी आप ओटीपी दें और नहीं किया है तो आपको ओटीपी देने की जरूरत नहीं है फिर चाहे ऑर्डर कैंसिल हो या ना हो और आप इस तरह के झमेले में नहीं फंसे कई बार लोग ऐसे बोलते हैं

कि सर मैं ऑनलाइन एग्जाम का फॉर्म भर रहा था गलती से मेरे नंबर की जगह आपका नंबर चला गया आपके पास एक ओटीपी जाएगा बस आप उस ओटीपी को बता दीजिए मेरा फार्म रुक जायेगा ऐसे में लोग दया खाकर OTP बता देते हैं।

और ऐसे में उनका अकाउंट तुरंत खाली हो जाता है कहा जाए तो जमाना कितना ज्यादा एडवांस हो गया है।

जितनी ज्यादा सुविधा बढ़ रही है स्कैम में उतना ही ज्यादा यह फ्रॉड ओटीपी का हो रहा है जिससे बचकर रहना आज के टाइम में बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

वरना एक गलती की वजह से आपकी मेहनत की कमाई कब मिट्टी में मिल जाएगी आपको पता ही नहीं चलेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (New Way Of Cheating Through OTP (OTP के जरिए ठगी का नया तरीका) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (New Way Of Cheating Through OTP (OTP के जरिए ठगी का नया तरीका)के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

click-here
इसे भी पढ़ें-

Top 5 Multivitamin Tablets And Capsule In India भारत में शीर्ष 5 मल्टीविटामिन गोलियां और कैप्सूल

Top 5 Indian Games For Android (Android के लिए शीर्ष 5 भारतीय खेल )

Digital marketing kya hota hai और इसमें सैलरी कितना मिलता है।

Scope of Digital marketing in India भारत में डिजिटल मार्केटिंग का दायरा

Easy way to earn millions in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में लाखों कमाने का आसान तरीका

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?