PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा सरकार द्वारा “PM Sukanya Samridhi Yojana 2022 (PM सुकन्या समृद्धि योजना 2022” जिसका लाभ आप सभी भी उठा सकते है.
मै आपको बता दू की यह सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लाभ के लिए शुरू की गई सरकार के द्वारा समर्थित बचत योजना है, यह आपके “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना का एक हिस्सा है.
इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बालिका के माता-पिता बालिका का खाता खोल सकते हैं, यह खाता बैंकों और डाकघरों में खोला जा सकता है और खाता 21 वर्ष तक या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक संचालित किया जा सकता है..
महत्वपूर्ण बिन्दू
Eligibility for Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022 – सुकन्या समृद्धि योजना खाता केवल बालिका के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक तहत खोला जा सकता है.
1 जब आप खाता खोलावाते है तब बालिका की उम्र 10 years होना चाहिए.
2 एक बालिका के लिए एक से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोला जा सकता है.
3 एक परिवार को केवल दो SSY खाते यानि प्रत्येक बालिका के लिए एक खाता खोलने की अनुमति है.
4 यदि आपके घर जुड़वां या तीन बच्चों के जन्म से पहले एक लड़की का जन्म होता है या तीन बच्चे एक साथ पैदा होते हैं, तो आप उसके लिए तीसरा खाता खोलावा सकते है.
5 अगर आपके घर यदि जुड़वां या तीन बच्चों के जन्म के बाद एक लड़की का जन्म हो जाता है, तो आप उसका तीसरा SSY खाता नहीं खोलावा सकते है.
Benefits of investing in Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ)
मै आपको बता दू बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के हिस्से के रूप में शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना कई तरह के लाभ प्रदान करती है.
Higher interest rate (उच्च ब्याज दर)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- सरकार द्वारा इस योजना के तहत PPF जैसी अन्य सरकार समर्थित कर बचत योजनाओं की तुलना में SSY एक बढ़िया ब्याज दर वाली योजना है, इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के अनुसार 7.6% की दर से ब्याज दिया जाता है.
Guaranteed return (गारंटीड रिटर्न)
सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकार समर्थित योजना है, इसलिए यह गारंटीड Return ग्रहण करती है.
Tax benefit (टैक्स लाभ)
सुकन्या समृद्धि योजना की धारा 80C के द्वारा प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक के छुट मिल जाता है.
Invest as per your convenience (अपनी सुविधा के अनुसार निवेश करें)
यह पैसा 250 रूपये से शुरू होकर 1.50 लाख रूपये तक हो सकता है जो बालिकाओ के पढाई और शादी आदि में होने वाले खर्चो की आवश्यक पूर्ति के लिए काम आ सकता है.
benefits of compounding (कंपाउंडिंग के लाभ)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- आपको बता दू की सुकन्या समृधि योजना एक लम्बे समय के लिए निवेश करने वाला योजना है, क्योकि यह वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ प्रदान करता है. इसी कारण अगर आप कम निवेश करते है तो आपको लम्बे समय के बाद एक अच्छा मुनाफा होता है.
easy transfer (आसान स्थानांतरण)
सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन करने वाले माता-पिता/अभिभावक के हस्तांतरण के मामले में, SSY खाते को देश के एक हिस्से से दूसरे (बैंक/डाकघर) में स्वतंत्र रूप से स्थानांतरित किया जा सकता है.
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Deposit Limit (सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जमा सीमा)
कोई भी व्यक्ति हो एक साल में न्यूनतम 250 रुपये कमा सकता है, और वे अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं.
आपको खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक हर साल लगातार खाते में कम से कम न्यूनतम राशि जमा करनी पड़ेगी, इसके बाद आपके खाते में मैच्योरिटी तक ब्याज मिलता ही जायेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Tenure / Maturity Period (सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) अवधि / परिपक्वता अवधि)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- यह सरकार द्वारा सुकन्या समृधि योजना का अवधि बालिका के 21years हो जाने या 18 years के बाद जब उस बालिका की शादी होने को होती तब पूरा हो जाता है.
क्योकि आपको खाता खोलने से लेकर 15 years तक करना पड़ता है, इसके बाद आपको मैच्योरिटी तक ब्याज मिलता ही रहेगा, भले ही इसमें कोई डिपॉजिट नहीं किया गया हो.
Other salient features of Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) (सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की अन्य मुख्य विशेषताएं)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- अगर कोई भी व्यक्ति ssy ख्राधारक के तहत 250 रूपये अपने खाते में जमा नहीं कर पता है तो उसके खाता को डिफाल्ट खाता कहा जा सकता है.
लेकिन इस डिफॉल्ट खाते पर परिपक्वता की तारीख तक भी इसका लागू ब्याज मिलता रहेगा. हालांकि, खाता खोलने के 15 साल पूरे होने से पहले डिफॉल्ट खाते को कम से कम 250 रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए, 50 रुपये (जुर्माना) का निवेश करके पुनर्जीवित किया जा सकता है.
एक बालिका 18 वर्ष की हो जाती है तो वे उसके बाद अपने खाते का प्रबंधन खुद ही कर सकती है, 18 वर्ष की हो जाने के बाद, वह डाकघर/बैंक जहां पर भी उसका खाता हो उसका आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद एसएसवाई खाता संचालित कर सकती है.
अगर लड़की का उम्र 18 years हो जाने के बाद या उसको 10वी पास कर लेने के बाद वे अपने आगे की पढाई के लिए वे अपने खाता से 50% तक रूपये निकाल सकती है.
उसको पैसा चाहे वो एक साथ निकालना चाहे या क़िस्त पर ये दोनों तरह से निकाल सकती है अगर चाहे तो एक साल में एक ही बार निकाल सकती है या वे अधिकतम 5 साल तक क़िस्त में भी पैसे निकाल सकती है.
Premature Closure of SSY Account (SSY खाते का समय से पहले बंद होना)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- जब लड़की 18 साल की हो जाती है तो उसका खाता शादी से पहले उसके खर्च के लिए बालिका द्वारा ssy खाता हो समय से पहले ही बंद किया जा सकता है.
हालाँकि, इसके अलावा, खाता बंद किया जा सकता है और कुछ परिस्थितियों में संबंधित राशि वापस ली जा सकती है.
Sudden death of account holder (खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु)
यदि योजना में पंजीकृत बालिका की किसी दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है, तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक खाते में जमा राशि और उस पर अर्जित ब्याज को वापस ले सकते हैं.
यह राशि नॉमिनी के खाते में तुरंत जमा करा दी जाएगी, इसके अलावा उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक को खाताधारक की मृत्यु से संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे जिन्हें संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए.
Inability to continue account (खाता जारी रखने में असमर्थता)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- यदि केंद्र सरकार की ओर से कोई निर्देश मिलता है कि निवेशक खाते में निवेश करने के योग्य नहीं है तो सुकन्या समृद्धि खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है.
यदि खाते में निवेश करने के कारण जमाकर्ता को किसी तरह की आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो उस खाते को बंद किया जा सकता है, इसके अलावा खाता बंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेना आवश्यक है.
How to invest in Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे करें)
आपको इस योजना में अपने घर के नजदीकी डाकघर या किसी भी बैंक शाखा के माध्यम से निवेश कर सकते हैं, आपको पासपोर्ट, आधार कार्ड जैसे केवाईसी दस्तावेज फॉर्म और प्रारंभिक जमा चेक/ड्राफ्ट के साथ जमा करने पड़ेंगे.
आपको सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) में नए खाते खोलवाने है तो उसके लिए आपको आवेदन पत्र निकटतम डाकघर या निजी क्षेत्र के बैंक से प्राप्त किया जा सकता है.
बैंक ऑफ बड़ोदा
पंजाब नेशनल बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
इंडियन बैंक
पोस्ट ऑफिस etc.
How to fill application form (आवेदन पत्र कैसे भरें)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- SSY आवेदन पत्र भरने के लिए बालिकाओं को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होने की आवश्यकता है, जिनके नाम पर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत निवेश किया जाएगा.
ssy समृधि योजना के तहत खाता खोलवाने के लिए लड़की के पास जन्म प्रमाण पत्र होना जरुरी है.
उसके माता पिता का आधार कार्ड, पेन कार्ड होना जरुरी है.
बालिका का उम्र 10 years से अधिक नहीं होना चाहिए.
How to deposit tax in Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृद्धि योजना में टैक्स कैसे जमा करें)
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022- सुकन्या समृधि योजना के तहत आप 14 years तक ही पैसे जमा कर सकते है, इसी कारण आपको मालूम होना चाहिए की पैसा कैसे जमा किया जा सकता है.
यदि आपका क़िस्त मासिक है तो आपको साल में 12 न्यूनतम किस्ते जमा करना पड़ेगा और साल में एक ही क़िस्त जमा करना होगा.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “PM Sukanya Samridhi Yojana 2022” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “PM Sukanya Samridhi Yojana 2022” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
Highest earning business (जानिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस)
What is a computer कंप्यूटर क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है
What is digital marketing डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
How to choose the best domain name सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें
Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा