Samsung company Chini Company Xiaomi को पछाड़ कर भारत में नंबर- 1 बन सकता है

Samsung company, Chini Company- आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा सैमसंग कंपनी चीनी कंपनी Xiaomi को पीछे छोड़ कर भारत में नंबर-1 पर बन सकता है।

Samsung company Chini Company Xiaomi
Samsung company Chini Company Xiaomi

एक रिपोर्ट के अनुसार मालूम चला है कि अगले साल तक मोबाइल वॉल्यूम के मामले में सैमसंग कंपनी Xiaomi Company को पछाड़ कर कैसे नंबर वन ब्रांड बन सकता है।

इसके कई सारे वजह बताएगा इसको लेकर मैं यहां पर आपको पूरी डिटेल के साथ इस लेख में बताने वाला हूं।

मैं आपको बता दूं एक समय था जब स्मार्टफोन Xiaomi को लेकर भारत में बहुत ज्यादा हलचल मचा हुआ था।

लेकिन धीरे-धीरे वह समय बदलता चला गया अब मार्केट में या डिमांड बना हुआ है कि Xiaomi Company को पीछे छोड़ कर सैमसंग भारत में स्मार्टफोन ब्रांड बन जाएगा।

Mobile balance के मामले में Samsung चीनी कंपनी से यह जगह छीन लेगा।

पहले के समय मिलोगी 10000 या उससे कम में ही फोन खरीद लेते थे लेकिन उसका बजट बढ़ाकर 18 से ₹20000 तक हो गया है।

इसी बजट को देखते हुए लोग Xiaomi के अलावा समसम या किसी और दूसरी कंपनी पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं।

Techarc के द्वारा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 के दूसरे या तीसरे महीने तक सैमसंग 30 से 24 परसेंट मार्केट में शेयर बाजार पर कब्जा जमा सकता है।

अर्थात सैमसंग कंपनी Xiaomi Company को पीछे छोड़ देगा और Xiaomi Company का शेयर मार्केट के अनुसार 19- 20 परसेंट तक ही जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि सैमसंग के फाइनेंस स्कीम का फायदा कंपनी को ज्यादा मिल रहा है।

ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करके प्रीमियम डिवाइस को बेच रहे हैं, EMI पर segment में Mobile बेचा जा रहा है।

इसके द्वारा इससे सैमसंग के प्रीमियम और बजट दोनों फोन की खूब ज्यादा बिक्री हो रही है।

सैमसंग टॉप पर कब्जा कर सकता है (Samsung can occupy the top)

Xiaomi को पीछे छोड़ कर Samsung टॉप पर कब्जा जमा सकता है क्योंकि सैमसंग को इसका बहुत ही अच्छा फायदा मिल जाता है।

एक्सपर्ट का मानना है कि प्राइस लेटर में मार्केट कर चुकी है इसका एवरेज सेलिंग प्राइस 20000 तक पहुंच गया है।

Xiaomi ज्यादातर फोन एंट्री लेवल मार्केट में बेचती है और उसका ज्यादातर यही आता है इसी से, लेकिन प्राइस सेगमेंट बढ़ने के बाद कंपनी से संभाल नहीं पा रही है।

यहां पर लोग Xiaomi के phone को 20,000 से अधिक के ऊपर खरीदना ही नहीं चाहते हैं।

Counterpoint Research के अनुसार रेवेन्यू के मामले में समय से सबसे पहले टॉप पर है लेकिन अगले साल तक इसका वैल्यू शेयर मार्केट में और भी ज्यादा टॉप पर पहुंच सकता है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Samsung company, Chini Company Xiaomi को पछाड़ कर भारत में नंबर- 1 बन सकता है” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें,

ताकि वह सभी लोग भी “Samsung company, Chini Company Xiaomi को पछाड़ कर भारत में नंबर- 1 बन सकता है” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.

click-here
इसे भी पढ़ें-

What is the difference between General Insurance and Life Insurance जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस में क्या अंतर है?

Top 5 Business Ideas with Low Investment (टॉप 5 बिजनेस आइडियाज कम निवेश के साथ)

Complete information about what is JioFi (JioFi क्या है इसकी पूरी जानकारी)

How to set Caller Tune in Jio for FREE (जियो में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें)

What to do when the guest asks before coming to the webinar वेबिनार में आने से पहले जब गेस्ट पूछे क्या काम करना है

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?