Swift Code Kya Hota hai In Hindi स्विफ्ट कोड क्या होता है हिंदी में।

Swift Code Kya Hota hai In Hindi- आज के इस लेख में मै आप सभी को बताऊंगा स्विफ्ट कोड क्या होता है और इसका यूज कैसे किया जाता है, मैं आपको इस लेख में स्विफ्ट कोड के बारे में पूरी डिटेल के साथ जानकारी देने वाला हूं।

Swift Code Kya Hota hai In Hindi

जब आपको इंटरनेट नेशनल बैंकिंग ट्रांजैक्शन करते हैं या अगर आप अपने कंपनी में काम कर रहे हैं और आपको बाहर से या किसी इंडिविजुअल कंपनी से पैसा मंगाना है तो उसके लिए आपको स्विफ्ट कोड का जरूरत पड़ता है।

बहुत लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि हमारे बैंक में जो ब्रांच है उसमें स्विफ्ट कोड तो है ही नहीं ऐसे में आपको क्या करना चाहिए कि अकाउंट किसी दूसरे बैंक से खुलवाना चाहिए या आप अपने उसी अकाउंट से पैसा ले सकते हैं, इन्ही सभी के बारे में मैं आपको इस लेख के द्वारा बताने वाला हूं।

अगर कोई बैंक इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन में डील करता है तो मुश्किल है उस व्यक्ति के पास इसका कोड चाहिए होता है।

जो एक पार्टिकुलर ब्रांच को बैंक के एक पर्टिकुलर ब्रांच को यूनिकोड असाइन होता है।

अगर मैं आपको सिर्फ खुद के फुल फार्म के बारे मे बताऊं तो इसका full forms होता है – Society for worldwide interbank financial technocommunication होता है।

जब भी कोई बैंक अपने किसी दूसरी कंट्री में किसी बैंक को जिस भी ब्रांच में वह पैसा भेजना चाहते हैं उसका उनके पास कोड चाहिए।

इसके बाद इंक्रिप्टेड मैसेज भेजा जाता है कि कितना पैसा भेजा जा रहा है एक बार जब पैसा रिसीव हो जाता है तो वायर ट्रांसफर हो जाता है पैसे का।

इसको हम बैंक आईडेंटिफाई कोड भी बोल सकते हैं सर आपको कहीं पर भी आई सी कोड सुनने में आता है तो वहां पर आपको स्विफ्ट कोड देना पड़ता है।

इनकी कोड जो होते हैं इसको अप्रूव कौन करता है तो इसका अप्रूव करता है इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) कहते है।

Example के तौर पर आपको बताऊं तो मान लीजिए की कोई कंपनी है और उसका बैंक Account America में है।

वह बैंक यूएसए से कुछ पैसा भेजना चाहता है किसी एक पार्टी कूलर इंडिविजुअल अकाउंट में जो इंडिया में रहता है आप यह पैसा मांगना चाहते हैं।

और आपका अकाउंट इलाहाबाद बैंक में है इसके अलावा आपका अकाउंट Bandar Branch में आपका Account है तो इसके लिए आपको Bandra Branch है जो इलाहाबाद का उसका स्विफ्ट कोड जरूरी पड़ता होता है।

Brandra Branch का Swift Code है – ALLAINBBBOB Code है और अन्य किसी भी बैंक के लिए 11 डिजिट वाला कोड होता ही है।

मतलब की है उसमें से पहला चार अक्षर ALLA होता है वह बैंक का कोड होता है, दूसरा जो दो Code IN होता है कंट्री कोड होता है, तीसरा जो दो अंक का कोड BB होता है वह लोकेशन कोड और चौथा जो थ्री अंकों वाला कोड BOB होता है वह Branch Code होता है।

यह तो आपको मालूम ही है कि किसी भी बैंक में आपको 11 डिजिट का कोड मिलता हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको यह कोड 8 डिजिट का ही मिल सकता है।

तो इसके लिए जो प्राइमरी बैंक होता है इलाहाबाद बैंक का जो हेड ऑफिस से उसका ही केवल 8 डिजिट का कोड है।

इस कोड में जो लास्ट वाला 3 डिजिट वाला कौन है वह नहीं है क्योंकि वह कोड हेड ऑफिस के लिए है। तो प्राइमरी ब्रांच के लिए 8 डिजिट का कोड हो सकता है।

बहुत लोग सोचते होंगे कि हमारा जो अकाउंट बैंक में है उसका तो कोई सिफ्ट कोड नहीं है बहुत सारी छोटी ब्रांच होते हैं जहां पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन में डील नहीं होता है।

इस तरह के चित्रकूट आपको कहां पर देना है या फिर आपका अकाउंट को भी चेंज करना पड़ेगा तो आपका स्विफ्ट कोड है जिस ब्रांच में उसी में काम करना पड़ेगा या नहीं ऐसा तो बिल्कुल नहीं है आपको ऐसी किसी तरह की ब्रांच में अकाउंट खुलवाने की जरूरत नहीं है आपको जिस भी बैंक में अकाउंट है आप उसको चला सकते हैं।

अकेले आपको क्या करना है जो शिफ्ट कोड नियरेस्ट ब्रांच का दे सकते हैं जो भी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन में डील करते हैं या उसके लिए आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं उससे पता चल जाएगा कि नियरेस्ट ब्रांच का स्विफ्ट कोड कहां पर है खुला हुआ है।

उसके बाद आप अकाउंट नंबर ट्राई करके आपके अकाउंट में तुरंत पैसा जाएगा

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Swift Code Kya Hota hai In Hindi स्विफ्ट कोड क्या होता है हिंदी में।)पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Swift Code Kya Hota hai In Hindi स्विफ्ट कोड क्या होता है हिंदी में।) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

click-here
इसे भी पढ़ें –

What are the benefits of Chiku? चीकू के फायदे क्या है ?

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में।

Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में

E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?