Top 10 Youtubers in India 2021 भारत के 10 बड़े YouTubers. यदि आपको किसी भी तरीके का कोई भी समस्या आता है तो आप उस समस्या का समाधान के लिए या तो गूगल या फिर यूट्यूब पर सर्च करते हैं । पिछले कुछ समय के अंदर यूट्यूब ने इंडिया में बहुत अधिक ग्रो किया है और इसके साथ ही जो भी यूट्यूब क्रिएटर हैं उनका भी ग्रो हुआ है ।
आज के इस लेख में मैं आप सभी को Top 10 Youtubers in India 2021 के बारे में बताऊंगा की कौन सा इंडिविजुअल यूट्यूबर सबसे कम समय के अंदर फास्ट ग्रो किया है ।
Note : Top 10 Youtubers in India 2021 कि इस लिस्ट में वे सभी Top 10 Youtubers हैं जो बहुत ही कम समय के अंदर अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे अधिक सबसे फ़ास्ट ग्रो किए हैं । आप सभी इस लिस्ट को देख कर के बिल्कुल भी कंफ्यूज ना हो ।
महत्वपूर्ण बिन्दू
1. Carry Minati
यूट्यूब के इतिहास में पहली बार हुआ था की किसी के वीडियोस पर 2 मिलीयन व्यूज और 1 मिलियन लाइक और ओ भी बिल्कुल 2 घंटे के अंदर ही आया हो । तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की Carry Minati का यूट्यूब चैनल कितना फास्टग्रो किया है ।
Carry Minati के यूट्यूब चैनल पर इस समय 2.76 M ( 27600000 ) सब्सक्राइबर्स है ।
इनकी चैनल पर आपको रोस्टेड वीडियो और गेमिंग से जुड़ी वीडियोस देखने को मिलते हैं । सभी वीडियोस बहुत ही अलग फनी अंदाज में बनाए जाते हैं जिससे व्यूअर को बहुत अधिक आनंद आता है । यदि आप सभी रोस्टेड वीडियो देखने का शौकीन हैं तो आप Carry Minati का यूट्यूब चैनल देख सकते हैं ।
2. Total Gaming
Total Gaming यूट्यूब चैनल पर इस समय 1.79 M ( एक करोड़ 79 लाख ) सब्सक्राइबर हैं । Total Gaming यूट्यूब चैनल गेमिंग से जुड़ा एक चैनल है ।
इस चैनल पर आप सभी को गेमिंग से जुड़ी वीडियोस देखने को मिलती हैं । यदि आप सभी गेम खेलने में या फिर लाइव गेम देखने में इंटरेस्टेड हैं तो आप सभी Total Gaming यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं ।
3. Techno Gamerz
Techno Gamerz यूट्यूब चैनल पर इस समय 1.17 M (11700000 ) सब्सक्राइबर हैं । यह भी चैनल गेमिंग से जुड़ा यूट्यूब चैनल है । इस चैनल पर आप सभी को गेमिंग से जुड़ी बहुत सारे वीडियोस देखने को मिलती हैं ।
Techno Gamerz यूट्यूब चैनल पर कई प्रकार के गेमिंग वीडियोस लाइव देखने को मिल जाएंगे । यह सभी वीडियोस बहुत ही मजेदार होती हैं । यदि आप इन सभी वीडियोस को देखने की शौकीन है तो आप इनके चैनल पर विजिट कर सकते हैं ।
4. JKK Entertenments
यूट्यूब पर फनी और कॉमेडी वीडियो में JKK Entertenments का नाम बहुत पहले आता है । इस चैनल पर आप सभी को छोटू दादा के बहुत सारे फनी वीडियोस और कॉमेडी वीडियोस देखने को मिलती हैं ।
इस चैनल पर हर वीडियोस पर आप सभी को मिलियन में व्यूज देखने को मिलेंगे । JKK Entertenments यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में 316 मिलीयन व्यूज है और दूसरी वीडियो से 268 मिलियन व्यूज हैं । यह दोनों वीडियोस चैनल के हाईएस्ट व्यूज वाले वीडियो है ।
आप समझ सकते हैं की इस समय बड़े-बड़े सुपरस्टार के फिल्म पर या फिर गाने पर इतने व्यूज नहीं आते हैं जितने व्यूज हमारे छोटू दादा के वीडियोस पर आते हैं ।
5. Ashish Chanchlani Vines
Ashish Chanchlani Vines यूट्यूब चैनल एक कॉमेडी यूट्यूब चैनल है । इस चैनल पर आप सभी को बहुत ही अलग अंदाज से कॉमेडी वीडियोस देखने को मिल जाते हैं, यह सभी वीडियोस बहुत ही enterneting होती हैं ।
Ashish Chanchlani Vines यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ 29 लाख ( 22.9 M ) सब्सक्राइबर हैं । इनके यूट्यूब चैनल पर सबसे हाईएस्ट व्यूज 86 मिलियन गया है।
6. Round2hell
Round2hell यूट्यूब चैनल भी एक प्रकार का कॉमेडी यूट्यूब चैनल है । इस चैनल पर आप सभी को एक से बढ़कर एक कॉमेडी वीडियोस देखने को मिलती हैं । जिसकी वजह से इनके सब्सक्राइबर्स हर दिन बढ़ते जा रहे हैं ।
इस चैनल पर अभी तक 1 करोड़ 76 लाख ( 17.6 M ) सब्सक्राइबर्स हैं । अभी तक का सबसे हाईएस्ट व्यूज एक वीडियो पर 76 मिलियन है । यदि आप सभी कॉमेडी वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आप इनके चैनल पर जरुर विजिट करें ।
7. Technical Guruji
यदि आप सभी मोबाइल और लैपटॉप या कंप्यूटर चलाते हैं तो कहीं ना कहीं आपने Technical Guruji का नाम जरूर सुना होगा या फिर उनका यूट्यूब पर वीडियो जरूर देखा होगा । इस चैनल के फाउंडर का नाम है गौरव चौधरी ।
इनके चैनल पर आप सभी को हर प्रकार के मोबाइल से जुडी रिव्यूज वीडियो, अनबॉक्सिंग वीडियोस देखने को मिलती हैं । इसके अलावा टेक्निकल गुरुजी चैनल पर आप सभी को हर प्रकार के टेक से जुड़ी न्यूज़ भी मिलती हैं जो सभी Viewers के लिए बहुत अधिक उपयोगी होती हैं ।
टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब चैनल पर अभी तक टोटल सब्सक्राइबर 2 करोड़ 4 लाख ( 20.4 M ) हैं । यदि आप सभी टेक से जुड़ी वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आप सभी को टेक्निकल गुरुजी का यह चैनल जरूर विजिट करना चाहिए ।
8. Cooking SHooking Hindi
यदि आप एक जेंट्स है और यह सोचते हैं की कुकिंग के क्षेत्र में केवल लड़कियां और महिलाएं ही आगे हैं तो आप सभी Cooking SHooking Hindi चैनल को देख सकते हैं । क्योंकि इस चैनल के जो मालिक हैं वह एक जेंट्स है और वह अपने चैनल पर कई प्रकार के डिश बनाना लोगों को सिखाते हैं । जो शायद आप सभी के लिए बहुत अधिक उपयोगी होती हैं ।
Cooking SHooking Hindi यूट्यूब चैनल पर एक करोड़ तीन लाख ( 10.3 M ) सब्सक्राइबर है । यदि आप सभी अलग-अलग प्रकार के डिश खाने के शौकीन हैं तो आप सभी को Cooking SHooking Hindi चैनल को एक बार जरुर विजिट करना चाहिए ।
9. Desi Gamers
Desi Gamers यूट्यूब चैनल एक प्रकार का गेमिंग यूट्यूब चैनल है । इस चैनल पर आप सभी को गेमिंग से जुड़ी हर प्रकार के लाइव वीडियोस देखने को मिलती हैं और साथ में बहुत सारे रोस्टेड वीडियो भी होती हैं ।
इस चैनल पर अभी तक 72 लाख (7.22M ) से अधिक सबसे सब्सक्राइबर्स हैं । यदि आप सभी को गेमिंग से जुड़ी वीडियो देखना पसंद है तो आपको Desi Gamers यूट्यूब चैनल को एक बार जरुर विजिट करना चाहिए ।
10. The Mridul
The Mridul यूट्यूब चैनल एक बहुत ही शानदार कॉमेडी यूट्यूब चैनल है । इस चैनल पर आप सभी को हरियाणवी कॉमेडी देखने को मिलती हैं जिसमें बिजली नाम की कैरेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है ।
The Mridul यूट्यूब चैनल पर अभी तक 5100000 (5.1 M) से अधिक सब्सक्राइबर हैं । यदि आप सभी कॉमेडी वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आप सभी को The Mridul यूट्यूब चैनल पर विजिट करना चाहिए, क्योंकि इस चैनल पर आप सभी को बहुत ही मजेदार कॉमेडी वीडियो देखने को मिलती हैं ।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने Top 10 Youtubers in India 2021 के बारे में बिल्कुल डिटेल से सीखा है । मुझे आशा है की आप सभी को आज का हमारा यह लेख Top 10 Youtubers in India 2021 बहुत पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी इस लेखक को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह सभी लोग इस नए लिस्ट के बारे में जान सके ।
- इसे भी पढ़ें: –
- Successful Youtuber Kaise Bane 2021 Full Guide in Hindi एक सफल Youtuber कैसे बने [ 16 Tips ]
- YouTube Title Tag Description aur Keywords क्या होता है Full Details in Hindi 2021
- 10 Differences of a Millionaire, Which Makes Him a Millionaire?
- Top 10 Direct Selling Company in India 2021 in Hindi
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
Pingback: Safe Shop Latest Business Plan 2021 Powerpoint and PDF Files
Pingback: Direct Selling Guideline in Hindi 2020 PDF Download Network Marketing
Pingback: Top 5 Direct Selling Company in India 2020 Balance Sheet and
Pingback: What is Direct Selling or Network Marketing in Hindi