Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में।
Google One Kya Hota hai In Hindi- आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताने वाला हू Google के एक नए Service के बारे में, जो गूगल का वह नई Service है Google One।
मैं आपको इस लेख के द्वारा बताने की कोशिश करूंगा कि आखिर ये गूगल वन सर्विस है क्या? कैसे इसमें काम किया जाता है और कैसे गूगल वन सर्विस का आप यूज कर सकते हैं।
गूगल वन सर्विस का यूज किस काम के लिए ले सकते हैं।
Google One एक पेड़ Service है जो हमारे क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज होते हैं क्लाउड स्टोरेज सर्विस क्या होता है।
क्लाउड स्टोरेज को आप ऐसे समझ सकते है कि इंटरनेट के दौरान किसी भी डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी एसडी कार्ड या पेन ड्राइव की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐसा online storage जो आपको गूगल कंपनी प्रोवाइड कर आता है जिसके अंदर आप किसी भी प्रकार के डाटा को रख सकते हैं।
और यहां पर जो सिक्योरिटी होता है आपकी डाटा का वह भी काफी अच्छा ही होता है, यानी कि आपके डाटा को रखने में किसी भी बात का चिंता करने की जरूरत नहीं होता है।
मैं आपको बता दूं कि यहां पर जो गूगल वन है यह भी सेम ऐसे ही काम करता है इसमें आप क्या कर सकते हैं कि ऑनलाइन स्टोरेज खरीद सकते हैं।