What is Cryptocurrency and How it work क्रिप्टोक्यूरेंसी क्या है और यह कैसे काम करती है

What is Cryptocurrency : आज मैं आप सभी को इस लेख में बताऊंगा क्रिप्टो करेंसी क्या है? और इसको कैसे यूज किया जाता हैं। आज के समय में तेजी से बढ़ते हुए इस डिजिटल वर्ल्ड में करेंसी ने भी अपना डिजिटल रूप ले लिया है, आप सभी को बता दूं कि डिजिटल करेंसी को ही क्रिप्टो करेंसी कहा जाता हैं।

What are Cryptocurrency and How it work
What is Cryptocurrency and How it work

जैसे कि Bitcoin इसका नाम आप सभी ने बहुत बार सुना ही होगा। लेकिन आप सभी को जानकारी यह होनी चाहिए कि क्रिप्टो करेंसी क्या है? या बिटकॉइन क्या है? इस को यूज कैसे किया जाता है इन सभी के बारे में आप सभी को इस लेख को पढ़ने से मिल जाएगी। मैं आप सभी को बता दूं कि क्रिप्टोकरंसी एक वर्चुअल करेंसी होती है, जिसको 2009 में इंटरड्यूज़ किया गया था। और इन सभी में से पहला क्रिप्टो करेंसी Most Powerful बिटकॉइन ही था।

आप सभी को मालूम नही होगा कि क्रिप्टो करेंसी कैसी होती है। क्रिप्टो करेंसी नोट सिक्के जैसे नहीं होती है। हम क्रिप्टो करेंसी को रुपए जैसे अपने हाथ में नहीं रख सकते और नहीं अपनी जेब में रख सकते हैं। लेकिन यह हमारे डिजिटल वायलेट में सेव रहता है। हम इसको ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते है। क्योंकि यह Cryptocurrency online Exist करती हैं और Bitcoin से होने वाला payment कंप्यूटर से होता है।

आप सभी को पता ही होगा कि हमारा इंडियन रुपया और इसी तरह यूरो, डॉलर जैसी करेंसी पर Government का पूरा Control होता है और Bitcoin जैसे Currency पर कोई कंट्रोल नहीं होता है। इस Virtual Currency पर गवर्नमेंट, अथर्टी जैसे Central Bank का किसी भी देश या किसी एजेंसी पर कोई कंट्रोल नहीं होता है यानीकि बिटकॉइन Traditional Banking System को लागू नहीं करता है।

क्योंकि यह एक कंप्यूटर वायलेट्स से दुसरे वायलेट तक ट्रांसफर होता रहता है, ऐसा नहीं है कि केवल करेंसी ही बिटकॉइन करेंसी है। मैं आप सभी को बता दूं कि ऐसे-ऐसे 5000+ से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मौजूद है, और इसमें से कुछ Popular Cryptocurrency मौजूद है, जैसे कि Ethereum, Ripple, Litecoin, Tether, Libra इन सभी में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप बिटकॉइन के जैसे ही आप इसको खरीद और बेच सकते हैं।

सभी लोगों को यह मालूम होता है कि सबसे ज्यादा Popular क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन ही है, यह कितना ज्यादा Popular Currency है, आप सभी को इस बात से पता लग जाएगा दुनिया की बहुत सारी कंपनी ऑनलाइन बिटकॉइन Pement Except करने लगी है।

आप सभी को बता दूं की आगे और भी इस कंपनी का नंबर बहुत ही तेजी से बढ़ जाएगा। आप सभी बिटकॉइन का यूज करके Shopping, Trading, Food Delivery, Travelling कर सकते है। भारत में धीरे धीरे ही Bitcoin Payment का Popular From बढ़ता ही जा रहा है, भारत में क्रिप्टो करेंसी low Speeds का एक Reason illegal हो गया था। क्रिप्टो करेंसी को आरबीआई से बैन किया गया था।

क्योंकि मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया है। यानी की लोगों को इंडिया में क्रिप्टो करेंसी यूज करना बहुत ही लीगल हो गया है। इंडिया में भी क्रिप्टो करेंसी के यूजर की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ने लगा है। भारत में बाकी देशों में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी का तेजी से पॉपुलर नहीं होने का दूसरा इंपॉर्टेंट रीजन यह है कि –

हमारा यह कहना है कि अगर आप सभी को भी इन्वेस्टमेंट करना हो तो आपको FD, Mutual Funds, Shares और Gold ही आप सभी को करना चाहिए। आप सभी के लिए गलत नहीं है लेकिन नए जमाने के लिऐ नए करेंसीज को इन्वेस्ट करने का अपना अलग ही फायदा होता है।

आप सभी इसमें आसानी से और फटाफट Transaction कर सकते हैं इससे इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चुटकियों में पूरा कर सकते हैं, आप सभी को ना के बराबर ट्रांजैक्शन में फीस देना होता है, इसमें कोई Middle Man भी नहीं होता है और यह आप सभी के लिए ज्यादा सिक्योर और कॉन्फिडेंशियल होते हैं।

आप सभी को यह मालूम चल ही गया होगा कि बिटकॉइन ही है फायदे का Investment बिटकॉइन तो नया कोई कंसेप्ट है ही नहीं, जैसे कि -Facebook, pay pal, Amazon और Walmart जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा हुआ है। आप सभी को बता दूं कि Elon Musk जो दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जैसे कि Jack Dorsey, Mike Tyson और Kanye West जैसे Personalities लोग भी क्रिप्टो करेंसी का यूज करते हैं।

USA, china, Japan, Spain और Romania जैसे देशों में क्रिप्टो करेंसी के यूजर्स की संख्या बहुत ही ज्यादा है। इतना समझने के बाद हो सकता है कि आप सभी Bitcoin में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे होंगे। आप सभी को बता दूं कि Cryptocurrency का यूज करना आप सभी के लिए बहुत ही आसान होगा मतलब WazirX के साथ। आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है Wazirx App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – https://wazirx.com/invite/jznfj9q5

Wazirx App

यह आपको उतना ही आसान होगा जितना कि आप अपने Amazon से अपने फेवरेट के प्रोडक्ट्स को पर्चेद करते हैं। यह सब काम पूरी दुनिया में जीतने भी मिलियनर्स यूजर्स हैं सभी लोग यूज करते हैं लेकिन आप सभी सोच रहे होंगे कि बिटकॉइन तो बहुत ही महंगा होगा। मैं कैसे खरीद सकता हूं, भले ही बिटकॉइन का पूरा प्राइस अभी 32 लाख रुपए है। लेकीन यहां लगातार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आप इस ऐप को यूज करके आप इसे ₹100 से ही अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

इसमें आप सभी को कोई भी ट्रांजैक्शन फीस नहीं देना होगा यहां पर आप सभी को यह भी मालूम होना चाहिए कि बिटकॉइन का प्राइज इतना तेजी से क्यों बदलता रहता है, और इसकी डिमांड के According इसकी प्राइस में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। आप सभी को WazirX का लिंक – https://wazirx.com/invite/jznfj9q5 जिस पर आप क्लिक करके Google Play Store से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। और आप सभी को Sign up पर रिवाड मिल जाएगा।

आप सभी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर, आपको सभी को यही बेनिफिट मिलेगा। इसलिए आप सभी इसे https://wazirx.com/invite/jznfj9q5 डाउनलोड कीजिए। इस ऐप में आप सभी को Sign Up करना बहुत ही आसान होगा जिसमें आप सभी को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और आप OTP का यूज करके इसको आगे बढ़ाना होगा उसके बाद आप सभी को 4 Digit का Pine Set करना होगा और अगले Step में आप सभी को इसका KYC करना होगा, जिसके बाद आप अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

आप सभी को इस ऐप में KYC के लिए अपना पूरा नाम और Date of Birth और अपना ईमेल आईडी डालना होगा और ईमेल पर जो ऑटो Reseave होते हैं उसमें ऑटो का यूज करना है, उसके बाद आपको अगले Step में PAN Card Verification करना है, जिसके बाद National Identity card verification करने के लिए आधार कार्ड या Passport या Voter ID में से किसी भी एक को चुन कर आप सभी को वेरिफिकेशन कर देना है और आप अपनी Selfie Click करके इसको पूरा कर देना है।

आप सभी को अगले Step में आप अपना Bank Account Details में Mention करेंगे ताकि आप डिजिटल करेंसी को खरीद और बेच सके। उसके बाद आप सभी को WazirX के Violet पर Money Deposit करना होगा और आप आसनी से कोई भी बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं इस क्रिप्टो करेंसी को बेचना भी आप सभी के लिए आसान हो जाएगा। WazirX Google Play Store पर Available है, आप भी अपने Friends को इस ऐप के बारे में बता सकते हैं और अपने फ्रेंड्स को रेफर करके रिवाड आप सभी पा सकते है।

इस आईडी इंफॉर्मेशन के बाद आप सभी को यह भी मालूम होना चाहिए कि क्रिप्टो करेंसी यूज करते टाइम आप सभी को यह सब याद रखना होगा कि इसमें आप सभी को प्रॉफिट तो बहुत ही मिल सकता है, लेकिन इसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा हाई होता है, इसलिए आपको कोई भी क्रिप्टो करेंसी खरीदने से पहले उस पर थोड़ा रिसर्च करके देख लीजिए ताकि आप सभी को मालूम हो सके।

उस करेंसी की लास्ट हफ्ते, लास्ट मंथ कैसा रहा इससे आप सभी को उस करेंसी से होने वाले प्रॉफिट और उसमें होने वाले उतार-चढ़ाव का अंदाज आप सभी को हो जाएगा ताकि आप सभी अपना इन्वेस्टमेंट में low Risk और Higher Profit आप सभी को मिल सके।

आज के समय में क्रिप्टोकरंसी India में कितनी तेजी से बढ़ती जा रही है और इससे हम क्या क्या खरीद पाएंगे यह तो Future में ही मालूम हो जाएगा लेकिन आप सभी अपनी समझदारी से इसको यूज़ करना चाहते हैं तो आपको इसमें प्रॉफिट मिल सकता है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी को मालूम चल गया होगा कि Cryptocurrency क्या है और कैसे हम इन्वेस्ट कर के प्रॉफिट कमा सकते हैं।

edigitalhindi
इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?