What is Email Marketing :- आज मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप Email Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है, इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस लेख को पढने से हो जाएगी.
आज के समय में online पैसे कमाने वाले 90% से ज्यदा लोग Email Marketing का सहारा लेकर पैसे कमाते है और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो Email Marketing से पैसे कमाने में असफल हो जाते है.
आपको Email marketing से पैसे कमाने के लिए कोई भी पैसे नहीं खर्च करने पड़ते है इसका काम शुरू करने के लिए आपको निःशुल्क करना होता है.
आपके लिए तो online पैसे कमाना आसन ही होगा लेकिन आपको इसके लिए मेहनत करना पड़ेगा बिना मेहनत किये कुछ भी होने वाला नहीं है, आप Email Marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,
महत्वपूर्ण बिन्दू
ईमेल मार्केटिंग क्या है (What is Email Marketing)
Email Marketing का मतलब इसके नाम से पता चल रहा है की ईमेल द्वारा किसी भी Product या service का marketing करना ही ईमेल marketing कहा जाता है अर्थात ईमेल के द्वारा व्यापर का विज्ञापन (Advertisement) करना ही Email marketing कहा जाता है.
इसको साधारण भाषा में हम कह सकते है की आप एक Businessman है आपके पास ईमेल पर भेजने के लिए बहुत सारे फाइल या फोटो या जो कुछ भी हो सके, तो उस ईमेल के द्वारा ही आप अपने Business का प्रमोशन कर सकते है.
आप किसी को भी ईमेल की मदद से अपने Business के बारे में पूरी जानकारी देना ही Email marketing कहलाता है.
ईमेल मार्केटिंग कैसे शुरू करें ( How to start email marketing )
Email marketing शुरू करने के लिए आपके पास कोई भी service या प्रोडक्ट होना चाहिए, जिससे आप Email के मदद से अपने प्रोडक्ट या service को सेल कर सके.
आपके पास कोई भी ब्लॉग या Website हो ये सभी Email marketing के लिए जरुरी नहीं है, इससे पैसे कमाने के लिए आपको Email marketing के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो से Email का कलेक्शन होना चाहिए.
तभी आप इसकी मदद से अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे. आपको अच्छा पैसा कमाने के लिए आपके Email पर 10000 Emails होना चाहिए, जो आपके डेली प्रयोग में आते हो, तभी आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
Collection कैसे करे Email Address का (How to Collection of Email Address)
आपको हमने बताया है की ईमेल marketing के लिए बहुत ज्यादा Email Address की जरुरत होती है, आप यही सोच रहे होने की हमारे पास तो Emails ज्यादा नहीं है तो हम कैसे Email marketing से पैसे कमा पाएंगे .
इसी के बारे में मै आप सभी को इस लेख में बताऊंगा की आप किस प्रकार से और किस तरीके से आप बहुत सारे Emails का Collection कर सकते है और आप ईमेल marketing से बिज़नस करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
YouTube वीडियो से ईमेल का संग्रह कैसे करें (How to Collection of Emails from YouTube Video)
आप YouTube पर काम करते होंगे आप YouTube पर चैनल बनाये होंगे तो आप उसके जरिये लोगो को आप किसी भी service या Product के बारे में जानकारी देकर आप उसको service देने के लिए बोल सकते है, जिसके बदले में आप उनको अपना Email एड्रेस देकर उस service को प्राप्त कर सकते है.
इन सभी कामो को करने के लिए आपके पास YouTube पर चैनल बना होना चाहिए और उस पर अच्छे followers होना चाहिए.
ईमेल का संग्रह करे Blog या Website से
Blog या Website से Email का संग्रह करना बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है अगर आपके पास भी ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप भी उसकी मदद से ईमेल का लिस्ट बहुत बड़ा तैयार कर सकते है.
आप ब्लॉग या वेबसाइट पर एक Subscription बॉक्स Add कर सकते है जिसके जरिये आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर सब्सक्राइब कर लेता है तो उसको Email Address recorded करना पड़ेगा.
ऐसे ही आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से Subscriber के Emails का प्रयोग करके Email Marketing कर सकते हैं।
ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Email Marketing)
1 वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर (By sending traffic to website or blog)
अगर आपने ब्लॉग या Website बनाये है तो आप अपने Blog या Website पर Traffic भेजकर आप पैसे कमा सकते है, नहीं तो अगर आप अपने ब्लॉग पर Emails की सहायता से ट्रैफिक भेजते है, और आपके ब्लॉग पर AdSense Approval है तो आप अच्छे से पैसे कमा सकते है.
2 ईमेल मार्केटिंग से Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं (Earn Money by doing Affiliate Marketing with Email Marketing)
अगर आपका पहले से Email Address बना हुआ है तो आप अपनी Email Address की सहायता से Affiliate Marketing कर सकते है और आप इसके जरिये पैसे कमा सकते है
प्रेजेंट टाइम में किसी भी Product का Review देखकर ही लोग Product खरीद रहे हैं।
ऐसे ही आप Emails में किसी भी Product का Review कर सकते है और आप उसमे प्रोडक्ट का Affiliate Link एक दुसरे तक भेज सकते है.
Affiliate Link भेजने के बाद कोई भी व्यक्ति आपकी भेजी गई Emails से उस Product का Review पढ़ेगा, पढने के बाद उसको वह प्रोडक्ट तो वे लोग उस लिंक के जरिये आपके प्रोडक्ट को खरीद लेगा.
Affiliate Link के जरिये वह व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा .
3 अपने खुद के उत्पाद बेचकर (By selling your own products)
अगर आप किसी भी चीज का व्यापर करते है तो आप अपने Product को आप अपने Email के द्वारा प्रमोट करके अपने प्रोडक्ट की सेल्लिंग बढ़ाकर अच्छी खासी पैसे कमा सकते है.
4 ऑनलाइन कोर्स बेचकर (selling courses online)
अगर आपके आप किसी भी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप उसको लिखकर उसका course बना करके आप अपनी ईमेल की सहायता से सेल करके अच्छा खासा पैसा सकते है.
5 E-Book बेचकर
अगर आपको प्रेजेंट टाइम में किसी चीज के बारे में अच्छी नालेज है तो आप Internet की सहायता से E-Book बना करके उसको बेचकर पैसे कमा सकते है क्योकि E-Book का क्रेज काफी बढ़ गया हैं.
6 ईमेल मार्केटिंग द्वारा YouTube से पैसे कमाए (Earn Money From YouTube by email marketing)
Emails से YouTube द्वारा पैसे कैसे कमाया जाता यह आप सोच रहे होंगे. अगर आप YouTube चैनल बनाये है तो आप अपने चैनल द्वारा Emails की सहायता से Promotion कर सकते है.
उसी के द्वारा आपके YouTube चैनल पर Subscribers बढेगा और आप इससे अच्छी खासी पैसे कमा सकते है.
7 ईमेल बेचकर पैसे कमाएं (Earn money by selling emails)
आपके पास बहुत सारे Emails का Collection हो गया है तो आप इसकी सहायता से आप Email Address को बेचकर अच्छा खासा पैसा सकते है.
ईमेल मार्केटिंग के लाभ (Benefits of Email Marketing)
1 Email Marketing की सहायता से आप लोगो तक जल्द से जल्द आप अपने Product या service को पंहुचा सकते है.
2 आप अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से करते है तो बहुत ही कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
3 Email Marketing के द्वारा आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से प्रमोशन कर सकते है.
4 अगर आप इसमें पैसे कमाना चाहते है तो बिना पैसे investment किये पैसे कमा सकते है.
5 इसकी सहायता से बिज़नस को online बढ़ावा दे सकते है.
6 इसमे आपको कोई भी investment की जरूरत नहीं है आप Email marketing बहुत ही आसान तरीके से कर सकते है.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “What is Email Marketing” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “What is Email Marketing” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स
Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?
How to earn money without investment बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कैसे कमाए
Email ID Kaise Banaye in Hindi – सिर्फ 7 आसान Steps में
Low Investment Business Idea in Hindi कम निवेश में अधिक मुनाफ़े वाले बिज़नेस
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा