What is Internet in Hindi इन्टरनेट क्या होता है ? 2021 पूरी जानकारी हिंदी में

आज के इस लेख में मैं आप सभी से इंटरनेट क्या होता है ( What is internet in Hindi ) इसके बारे में बिल्कुल विस्तार से बात करूंगा । ताकि आप सभी को इंटरनेट के बारे में जो भी जानकारी है वह पता चल सके । यदि आप ही सभी जाना चाहते हैं कि इंटरनेट क्या होता है ( What is internet in Hindi ) तो आप सभी इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है। इसी को हम इस प्रकार भी कह सकते हैं की सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को Internet कहते हैं ।

What is internet in Hindi

Internet विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है । इसे International नेटवर्क भी कहते है । ( दो या दो से अधिक कंप्यूटर को जो आपस में कनेक्ट करता है उसको इंटरनेट कहते हैं । )

सिर्फ एक क्लिक में दुनिया के किसी भी चीज को ढूंढना तभी संभव है जब हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टेड हो । तो आप समझ सकते हैं किया आपके जीवन के लिए Internet कितना अधिक पावरफुल है ।

इस समय यदि Internet को आपकी लाइफ से हटा दिया जाए तो आपकी लाइफ बिल्कुल रुक सी जाएगी । क्योंकि आज के समय में हम Internet के बिना कोई भी काम नहीं कर सकते । यदि हमको किसी भी तरीके का कोई भी जानकारी चाहिए या फिर बैंक से कोई काम करना है या फिर वीडियो देखना है या इसके अलावा और भी बहुत सारे काम Internet के बिना असंभव है ।

महत्वपूर्ण बिन्दू

Internet का फुल फॉर्म – International Network होता है ।

Internet का फुल फॉर्म -  International Network होता है

इंटरनेट का शुरुआत कब हुआ

Internet का शुरुआत 1960 से लेकर के 1970 के बीच में अमेरिका में हुआ था । इंटरनेट को ARPA ( Advance Research Project Agency ) के द्वारा डिवेलप किया गया था ।

भारत में Internet कब शुरू हुआ

15 अगस्त 1995 को भारत में इंटरनेट की शुरुआत की गई थी । VSNL ( Videsh Sanchar Nigam Limited ) ने ही Internet को सबसे पहले लिया था और तब धीरे-धीरे और कंपनियों ने Internet को प्रोवाइड करना शुरू किया ।

जैसे – एयरटेल, वोडाफोन जिओ इत्यादि ।

निष्कर्ष

आज के इस लिखे में हमने सीखा की Internet क्या है ( What is internet in Hindi ) और Internet की शुरुआत कब हुआ था । मुझे उम्मीद है की आप सभी को आज का हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा । यदि आज का हमारा यह लेख आप सभी को पसंद आया हो तो कृपया करके आप अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें । ताकि वह लोग भी जान सके कि Internet क्या होता है Internet दुनिया में कब आया था ।

इसे भी पढ़ें –

बहुत-बहुत धन्यवाद।

2 thoughts on “What is Internet in Hindi इन्टरनेट क्या होता है ? 2021 पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?