What is isi Mark in Hindi – आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा isi Mark क्या होता है, market में सभी लोग किसी भी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट को लेने के लिए जाते है या हम सभी जो कुछ भी इलेक्ट्रिकल सामान खरीदते हैं।
तो हमें उसमें देखना चाहिए कि आईएसआई mark जरूर होना चाहिए।
हम तो प्रोडक्ट खरीद लेते हैं लेकिन उसमें देखते हैं कि आईएस मार्क होता है तो यह isi Mark क्यों होता है। इसके बारे में बहुत सारे लोगो को नहीं मालूम होता है
Isi Mark होता क्या है ?
Isi mark ka Full form होता है Indian Standard Institute आई एस आई मार्क वह प्रोडक्ट होता है जो गवर्नमेंट के सेटिस्फाइड प्रोडक्ट होते हैं।
जैसे कि कोई इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट हो कोई गैस का रेगुलेटर हो उस पर भी लिखा होता है कि एक आई एस आई प्रोडक्ट है।
मैं आपको बता दूं कि यह आई एस आई प्रोडक्ट गवर्नमेंट का सेटिस्फाइड प्रोडक्ट है, यानी कि जो प्रोडक्ट कंपनी बनाती है उसको सेटिस्फाइड किया गया है।
क्या आप इस प्रोडक्ट को इंडिया में बेच सकते हैं, क्योंकि यह एक बहुत ही सेफ्टी प्रोडक्ट है।
अगर आपको भी कोई इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट को लेना होगा तो उसमें आपको यह ध्यान देना है कि आईएसआई प्रोडक्ट है कि नहीं है अगर है तो आप उस प्रोडक्ट को ले अन्यथा नहीं लें।
मै आपको लेने से मना नहीं कर रहा हूं मैं यह कह रहा हूं कि इस इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट का अलग-अलग कंपनी है जैसे कि – ISO, CA, ROHS है।
मैं आपको बता दूंगी बहुत सारे इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट ऐसे है जिसमें आपको आईएसआई देखना बहुत ही जरूरी है और उसमें देखने को भी मिलता है।
अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक कोई भी प्रोडक्ट पर आई एस आई मार्क दिखाई देता है तब समझ लीजिएगा कि यहां सबसे बढ़िया और अच्छा प्रोडक्ट है
आपको उस प्रोडक्ट को परचेस करने में या उसे सर्विस करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि आई एस आई प्रोडक्ट जो होता है वह आपको सभी प्रोडक्ट पर नहीं मिलेगा।
यह प्रोडक्ट सरकार द्वारा बनाई गई अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट होगा उसी पर आपको आई एस आई मार्क देखने को मिलेगा
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख ”What is isi Mark in Hindi आईएसआई मार्क क्या है हिंदी में” पसंद आया
हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “What is isi Mark in Hindi आईएसआई मार्क क्या है हिंदी में” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
Samsung company Chini Company Xiaomi को पछाड़ कर भारत में नंबर- 1 बन सकता है
Top 5 Business Ideas with Low Investment (टॉप 5 बिजनेस आइडियाज कम निवेश के साथ)