What is Mp3 and Mp4- आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा की Mp3 और Mp4 क्या होता है, Mp3 और Mp4 का यूज़ कैसे किया जाता है, और इसका Full form क्या होता है, क्यों किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में मिलने वाला है इसलिए आप मेरे द्वारा बताए गए इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा.
अगर मै आज के time के बारे में बात करू तो आपको मालूम ही होगा की आज कल के लोगो को गाना सुनना कितना ज्यादा अच्छा लगता है.
आज के time में सभी लोगो के पास smartphone है जो वे यूज़ करते है, और जिसके पास नहीं है वे लोग भी अपने mobile में गाना सुनते है.
आपको बता दू की आज कल के लोग गाने के बहुत शौक़ीन हो गए है, आपने भी कभी गाना सुनते time ध्यान दिया होगा जब भी गाना सुनते है तो उसमे गाने के अंत में Mp3 लिखा होता है.
आप कभी सोचते है की ऐसा क्यों होता है, अगर आपको नहीं मालूम है तो आज मै आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हु तो पूरा जरुर पढियेगा.
जब आप अपने फ़ोन में Free Mp3 song Download करते है तो उसके अंत में Mp3 song लिखा होता है.
महत्वपूर्ण बिन्दू
what is mp3 (mp3 क्या है)
What is Mp3 and Mp4 – MP3 एक प्रकार का Songs एक्सटेंशन है, जैसे किसी वेबसाइट का एक्सटेंशन .Com, .In, .Net और .Org होता है उसी तरह MP3 भी होता है.
हर कोई mp3 गाने सुनता है, गाने का नाम जिसके अंत में mp3 लिखा होता है, इसका मतलब है कि आप उस गाने को बिना वीडियो देखे ही उस गाने को सुन सकते है.
कंप्यूटर में MP3 का फुल फॉर्म जानने से पहले हमें MPEG Full Form को समझना पड़ेगा, क्योंकि MP3 का कनेक्शन MPEG से ही होता है.
MPEG का फुल फॉर्म होता है Moving Picture Experts Group. जो ISO और IEC के माध्यम से चलता है, आइए जानते हैं इसके खास फंक्शन के बारे में, क्रिएट की गई फाइल्स यानी रॉ फाइल्स को फिल्टर करता है और उन्हें ऑडियो कंप्रेशन स्टैंडर्ड में कन्वर्ट करता है.
जिसके बाद MP3 Player में अच्छे गाने सुने जा सकते हैं, यहां रॉ सॉन्ग्स को MPEG से MP3 फुल फॉर्म में कनवर्ट किया जाता है.
इसे MP3 कंप्रेसर भी कहा जा सकता है, इसके बारे में लगभग 90% लोग नहीं जानते हैं, लेकिन अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आपको पूरी जानकारी जरुर मिलेगी.
MPEG तीन भागों में वितरित किया गया है, जिनके बारे में मैंने आपको नीचे जानकारी दे रहा हूँ आप ध्यान से पढियेगा.
MPEG
1 इसके पहले प्रकार का एक नाम Lossy File Format भी होता है, जिसका इस्तेमाल लो क्वालिटी डीवीडी और वीसीडी में वीसीडी की एनकोडिंग के लिए किया जाता है, इसे वर्ष 1993 में लॉन्च किया गया था.
2 इसके दूसरे टाइप में जो साल 1995 में लॉन्च हुआ था. इसके आने पर जो भी लो क्वालिटी ऑडियो वीडियो ब्रॉडकास्ट क्वालिटी में लाया जाता था और तभी से उसे टीवी पर भी लाया जाने लगा.
मै आपको बता दू कि 1995 में एमपीईजी (बी) के आने के बाद ही ब्लूरे और सैटेलाइट टीवी सीरियल की शुरुआत हुई थी.
3 MPEG के तीसरे चरण में, जिसे लेयर 3 कहा जाता है, जब इसे Compression के लिए तैयार किया गया था, तो यह जो खोज रहा था, उसके बजाय MP3 नामक सोंग्स एक्सटेंशन प्राप्त हो गया.
4 मै आपको बता दू की इसको समझना बहुत ही आसान है, क्योंकि आज के समय में जिन प्रक्रियाओं के द्वारा Audio Video तैयार किया जाता है. इसे MPEG के चौथे चरण में रखा दिया गया है.
What is MP3 Full Form (MP3 फुल फॉर्म क्या है)
कंप्यूटर में बेसिक फुल फॉर्म की बात करें तो MP3 का फुल फॉर्म Moving Picture 3 है, जो MPEG के लेयर 3 से लिया जाता है, इस प्रकार आपको MP3 Full Form के बारे में पता चल गया होगा.
what is mp4 (mp4 क्या है)
मै आपको बता दू की जब आप बिना वीडियो के कोई भी गाना सुनते हैं तो उसे mp3 कहते हैं, लेकिन जब आप गाना के साथ-साथ videos देखते है उसको Mp4 कहते है.
आपको खुद ही मालूम होगा की जब आप किसी videos song को download करते है तो उसके अंत में Mp4 Extension जुड़ा होता है, वो इसलिए क्योकि यह सिर्फ videos Compression के द्वारा किया गया होता है.
What is the full form of Mp4? (Mp4 का फुल फॉर्म क्या होता है?)
मै आपको बता दू की Mp4 का full form होता है Movies Picture 4 जो MPEG के लेयर 4 से लिया गया है.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “What is Mp3 and Mp4″पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह सभी लोग भी “What is Mp3 and Mp4” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
What is oats and what are the benefits of eating it ओट्स क्या है और इसे खाने के क्या फायदे हैं
What is USB OTG (यूएसबी ओटीजी क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है)
Earn money from YouTube shorts videos (यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाए)
What is Becadexamin Capsule इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान है
How to link Aadhaar with mobile number? आधार को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें ?
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा