What is share market, how to start and how many types are there

महत्वपूर्ण बिन्दू

शेयर बाजार क्या है, कैसे शुरू करें और कितने प्रकार के होते हैं

What is share market : शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जो पूरे देश की गरीबी को मिटा सकता है। यदि आप शेयर मार्केट में सही तरीके से पैसे को इन्वेस्ट करते हो तो इसमें बहुत ही अच्छा प्रॉफिट यानी कि लाभ कमा सकते हैं और साथ ही आपके आने वाले जनरेशन उनकी भी किस्मत शेयर मार्केट के द्वारा बदल सकते हैं।

यदि आप शेयर मार्केट को शुरुआत करना चाहते हैं तो आप यह सोचने लगते हैं की शुरुआत करे तो करे कैसे ? आप यह सोचने लगते हैं कि पहले स्टेप में क्या करें, दूसरा स्टेप में क्या करें और तीसरा स्टेप में क्या करें? आपको कोई गाइड करने वाला नहीं है तो आज इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि शेयर मार्केट में आखिर शुरुआत कैसे किया जाता है ।

शेयर मार्केट को शुरुआत करने से पहले आपको यह जानना होगा कि शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते हैं जब आपको यह पता चल जाएगा कि शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते हैं तो आप बहुत ही अच्छे से शेयर मार्केट को कर पाएंगे क्योंकि सबके पास समय और पैसे एक समान नहीं होते हैं जैसे किसी के पास पैसे कम है किसी के पास पैसा ज्यादा है,

किसी के पास टाइम की कमी है तो किसी के पास पैसे तो है लेकिन टाइम नहीं है। इसलिए सबका लाइफ अलग-अलग होता है जब आपको पता चल जाएगा तो आप अपने लाइफ के हिसाब से यह डिसीजन ले पाएंगे कि पहला स्टेप कौन सा है तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते हैं।

What is share market, how to start and how many types are there
What is share market, how to start and how many types are there

How many types of share market are there? शेयर बाजार कितने प्रकार के होते हैं?

Four types of share market

  • Intraday trading
  • Mutual fund
  • Direct stock ( Delivery )
  • S.I.P. ( systematic investment plan )

अपने यह नाम कहीं न कहीं सुना जरूर होगा जब आप इन चारों के बारे में सही से जान जाएंगे तो शेयर मार्केट में शुरुआत करना बहुत ही आसान हो जाएगा, अब तक आपने इसलिए स्टार्ट नहीं किया था क्योंकि आपको इन चारों पॉइंट के बारे में मालूम नहीं था तो आज के इस लेख में मैं इन चारों के बारे में बताने वाला हूं, इसके बाद आपको यह डिसीजन लेने में बहुत ही आसान हो जाएगा शेयर मार्केट में शुरुआत कैसे करें।

1. Intraday trading क्या होता है

Intraday trading के बारे में सिंपल भाषा में बताऊं तो इंट्राडे ट्रेडिंग में किसी भी कंपनी का शेयर खरीदना और सेम डे शेयर को बेचना इंट्राडे ट्रेडिंग कहलाता है इसमें आपको लाभ हो सकता है और हानि भी हो सकती है, दोनों में कोई एक ही होगा या तो लाभ होगा या हानि होगी।

इसमें आपको सेम डे शेयर खरीदना होता और सेम डे बेचना होता है इसी को हम इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग का समय 9:15 to 3:30


इंट्राडे ट्रेडिंग में मुझे ऐसा लगता है यह कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है गेम की तरह होता है । इसके बारे में पूरी तरह से स्टडी करने के बाद ही आप कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

2. Mutual fund क्या होता है

Mutual fund में बहुत सारे इन्वेस्टर के द्वारा पैसा जमा किया जाता है और जमा की गई पैसे को एक्सपोर्ट मैनेजमेंट टीम के द्वारा अलग-अलग कंपनी के शेयर खरीदने में लगाया जाता है और वहां से लगाए गए पैसे से जो प्रॉफिट होता है उसको इन्वेस्टर में बाट दिया जाता है।

यानिकि म्यूचुअल फंड में कुछ एक्सपोर्ट लोगों की टीम होती है वह आपके पैसे को अलग-अलग कंपनी में, अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करती है और वहां से जो फ्रोफिट बनता है वह आपको मिलता है।

इसमें आप डायरेक्ट शेयर को खरीदने में पैसा नहीं लगा रहे है बल्कि आप एक एक्सपोर्ट टीम को अपना पैसे दे रहे हैं, वह टीम आपके पैसे को अलग-अलग जगहों पर, अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट करती है इसी को हम म्यूच्यूअल फंड कहते हैं।

3. Direct stock ( Delivery ) क्या होता है

Direct stock का मतलब यह होता है कि आप अपने पैसों से डायरेक्टली किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं उसे ही डायरेक्ट स्टॉक कहते है। यानीकि आप के द्वारा खरीदा गया किसी भी कम्पनी का शेयर से पैसा डूबता है या प्रोफिट होता है तो इसका रिस्पांसिबिलिटी आप का होता है ।

लेकिन म्यूच्यूअल फंड एक्सपर्ट टीम के द्वारा अलग-अलग कंपनियों के शेयर को खरीदने में लगाया जाता है वहां पर आपका पैसा डूबने का चांस बहुत कम होता है और यदि आप डायरेक्ट स्टॉक में करते हैं तो आपको लाभ भी हो सकता है और हानि भी हो सकता है। यदि आप नॉलेज के साथ पैसे को इन्वेस्ट करते हैं डायरेक्ट स्टॉक को खरीदने में तो प्रॉफिट होगा।

4. S.I.P. ( systematic investment plan ) क्या होता है

S.I.P. का मतलब होता है Systematic investment plan, म्यूच्यूअल फंड का ही एक भाग है यानी कि आप एसआईपी में जो भी पैसा लगाते हैं वह पैसा म्यूचुअल फंड में ही जाता है, वह पैसे को म्युचुअल फंड के एक्सपर्ट टीम के द्वारा अलग-अलग कंपनियों में लगाया जाता है।

फर्क सिर्फ इतना है आप एसआईपी को मात्र ₹500 से शुरू कर सकते हैं और हर महीने आपके बैंक से ₹500 कटते रहेंगे और वह पैसा म्यूचुअल फंड में जाएगा और आप घर पर सोते भी रहेंगे तो भी आपका पैसा म्युचुअल फंड के एक्सपर्ट टीम के द्वारा अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करके आपको प्रोफिट कमा कर देंगे ।

How to start share market शेयर मार्केट शुरुआत कैसे करें

यदि आपके पास पैसा तो है समय नहीं है तो आपके लिए म्यूच्यूअल फंड सबसे बेस्ट ऑप्शन है यहां पर आप अपने पैसे को लगाकर आप अपना काम करते रहिए और म्यूचुअल फंड के जो एक्सपर्ट टीम है उनके द्वारा आपके पैसे को अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदने में लगाया जाता है और वहां से जो प्रॉफिट होता है वह आपको मिलता रहता है।

यदि आपको अपने आप पर पूरा विश्वास है और शेयर मार्केट के बारे में नॉलेज रखते हैं तो आप डायरेक्ट स्टॉप कर सकते हैं इसमें आप किसी भी कंपनी का शेयर डायरेक्ट खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं। इसमें आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं इसके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। इसमें आपको समय और पैसा दोनों लगाना पड़ेगा यदि आपके पास समय नहीं है तो आप म्यूच्यूअल फंड मैं अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

यदि आपके पास समय भी नहीं है और पैसा भी नहीं है तो आप एसआईपी शुरू कर सकते हैं इसमें आपको हर महीने कम से कम ₹500 जमा करना होता है आप अधिक से अधिक जितना चाहे उतना जमा कर सकते हैं लेकिन शुरू में यदि आपके पास पैसा भी नहीं है समय भी नहीं है तो आप हर महीने ₹500 एसआईपी में इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप इसमें बिना कुछ किए अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं इसमें आपको कुछ देखना और सोचने की जरूरत नहीं है मार्केट ऊपर जा रहा है या नीचे जा रहा है इससे आपको कोई मतलब नहीं है क्योंकि आपके पैसे को एक्सपोर्ट टीम के द्वारा अलग-अलग कंपनी में लगाया जाता है और वहां से जो प्रॉफिट होता है वह आपको मिल जाता है।

यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी के शेयर के बारे में अच्छी जानकारी रखनी होगी और हमेशा आपको अपडेट रहना होगा यानी कि आपको हमेशा मार्केट पर ही नजर होनी चाहिए।

मुझे उम्मीद है आज आप लोगों ने शेयर मार्केट के बारे में जान लिया होगा शेयर मार्केट क्या है शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते हैं और शेयर मार्केट को कैसे शुरू किया जा सकता है।

click-here

Swift Code Kya Hota hai In Hindi स्विफ्ट कोड क्या होता है हिंदी में।

What are the benefits of Chiku? चीकू के फायदे क्या है ?

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में।

Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे कमाने के 7 तरीके हिंदी में

E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?