What is the difference between General Insurance and Life Insurance जनरल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस में क्या अंतर है?

What is the difference between General Insurance and Life Insurance- इस देश में कोरोना महामारी को आ जाने से लोगों के मन में लाइफ इंश्योरेंस को लेकर बहुत सारे सवाल उठते हैं।

लोगों के मन में लाइफ इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस को भी लेकर हमेशा मन में सवाल बना रहता है।

इसी को लेकर आज मैं इस लेख में आपको लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में बताऊंगा।

Function words in keyphrase: Your keyphrase "What is the difference between" contains function words only. Learn more about what makes a good keyphrase.
What is the difference between General Insurance and Life Insurance

कोविड-19 हमारे इस देश में आ जाने से लोगों के बीच में इंश्योरेंस के बारे में काफी ज्यादा बातें होने लगी है।

लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर भी लोगों के बीच में जागरूकता बढ़ गया है।

मैं आपको बता दूं कि आज के समय में भी ऐसे लोग हैं जिनको जनरल इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस के बीच में अंतर क्या है यह समझ नहीं पाते हैं।

आइए हम समझते हैं इन दोनों इंश्योरेंस के बारे में और इन के बीच का अंतर

महत्वपूर्ण बिन्दू

लाइफ इंश्योरेंस के बारे में, (About Life Insurance)-

आपको लाइफ का नाम सुनकर ही आप समझ गए होंगे कि लाइफ इंश्योरेंस वह है जिससे लोगों के लाइफ को कवरेज मिलता हैं।

लाइफ इंश्योरेंस वह है जो लोगों के मुश्किल समय में भी उनके परिवार को आर्थिक राहत देने में मदद करता है।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी एक व्यक्ति और इंश्योरेंस प्रोवाइडर के बीच में किया गया एक अनुबंध है।

इसके द्वारा इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीधारक को मासिक शुल्क के बदले वित्तीय सुरक्षा देती हैं।

इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई भी दुर्घटना होती है और यदि उसका तुरंत मृत हो जाता है तो इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से उसके नामिनी व्यक्ति को अर्थात उसके परिवार के सदस्यों को सुनिश्चित राशि दी जाती है।

जीवन बीमा के विभिन्न प्रकार क्या है? ( What is difference types of Life Insurance)

यहां पर टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान जोखिम को पूरी तरह से कवर कर लेता है।

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान बीमा के साथ-साथ निवेश का भी मौका मिल जाता है।

मनी बैंक प्लान बीमा के साथ समय-समय पर रिटर्न करता है।

संपूर्ण लाइफ इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस के लिए संपूर्ण लाइव कवरेज करता है।

या इंश्योरेंस बच्चों के लाइव शिक्षा और उनके साथ दें और जो नौकरी करते हैं उनके रिटायरमेंट के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है।

जनरल इंश्योरेंस के बारे में, (About General Insurance)

ऐसे insurance product जो Life Insurance के दायरे में नहीं आते हैं उसको हम जनरल इंश्योरेंस कहते हैं।

जनरल इंश्योरेंस में अनेक प्रकार के फार्म इंश्योरेंस हैं जैसे कि मरीन इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, फायर इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, non Life Insurance ऐसे बहुत सारे Insurance इसमें शामिल है।

ऐसे लोगों के भौतिक संपत्तियों के नुकसान की आशंका बनी रहती है, इसीलिए इन संपत्तियों को सुरक्षा करने की जरूरत पड़ते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाया गया ताकि लोगों के संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान हानि या किसी दुर्घटना से सुरक्षा हो सके।

जैसे हमे लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है वैसे ही जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में भी प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “What is the difference between General Insurance and Life Insurance”पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी “What is the difference between General Insurance and Life Insurance ” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.

click-here
इसे भी पढ़ें –

Top 5 Business Ideas with Low Investment (टॉप 5 बिजनेस आइडियाज कम निवेश के साथ)

Complete information about what is JioFi (JioFi क्या है इसकी पूरी जानकारी)

How to set Caller Tune in Jio for FREE (जियो में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें)

Insurance kya hota hai – इंश्योरेंस क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में

What to do when the guest asks before coming to the webinar वेबिनार में आने से पहले जब गेस्ट पूछे क्या काम करना है

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?