What is the full form of PVR will be shocked to know (PVR का फुल फॉर्म क्या है जान कर रह जाएँगे दंग)

What is the full form of PVR will be shocked to know- आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा PVR के बारे में, अर्थात PVR क्या होता है और इसका full form क्या है, इसकी पूरी जानकारी हम इस लेख में देने वाला हूँ.

What is the full form of PVR will be shocked to know
What is the full form of PVR will be shocked to know

मै आपको बता दू की आज के time में जब कोई भी नई फिल्म रिलीज होती है तो आपके मन में यह ख्याल जरुर आता है,

की क्यों न मै सिनेमा हाल में बड़े screen में पॉप कॉन या कोल्ड्रिंक या कोई और खाने वाले चीज के साथ हम आनंद ले.

और उसके आलावा अगर आपके पास पैसे ज्यादा हो तो आपको PVR में जाकर फिल्म देखने का मजा ही बहुत ज्यादा है.

मै यहाँ पर आपको PVR के वारे में बता रहां हु तो आपने इसके बारे में जरुर सुना होगा और आप सभी में कई लोग ऐसे होंगे जो PVR में गए भी होंगे.

जिस जगह आप कई बार गए होंगे और आपने उसपर बात जरुर किये होंगे, क्या आपको इसका full form मालूम है या इसके पीछे की story क्या है. इसके बारे में आपको मालूम है.

आज मै आपको PVR से जुडी हुई interesting अन्योन बाते बताने वाला हूँ.

महत्वपूर्ण बिन्दू

PVR का full form क्या है?

PVR का full form होता है “Priya Village Roadshow” और इसका हिंदी में full form होता है “प्रिया गांव रोड शो” आपने तो इसका full form तो कुछ और ही सोचा होगा लेकिन आज आप इसका full form जानकर जरुर सौक हुए होंगे.

PVR company का मालिक कौन है ?

PVR कंपनी के मलिन का नाम “अजय बिजली” है इस कंपनी को “अजय बिजली के पिता ने 1978 में प्रिया सिनेमा खरीदा था” इस कंपनी का शुरुआत “दक्षिण दिल्ली में Priya सिनेमा के रूप में स्थापित किया गया था.

जो एक चर्च व्योसाय और अमृतसर ट्रांफोर्ट कंपनी के मालिक थे. सन 1988 में विजय ने सिनेम को चलाना शुरू किया था.

जिसके बाद इसको 1990 में फिर से शुरू किया था इसी सफलता के कारण PVR कंपनी का शुरुआत हुआ.

मै आपको बता दू की PVR इंडिया का सबसे बड़ा थियेटर चैन है, PVR देश के 176 सिनेमा घर और 854 screen है.

मै आपको बता दू की PVR इंडिया के लगभग सभी शहरों में उपस्थित है. जैसे की- दिल्ली, मुम्बई, कोलकता etc. अर्थात यह 102 शहरो में आपको यह PVR कंपनी आपको बड़े आसानी से मिल जायेगा.

मै आपको बता दू की इसकी सख्या आज के time और भी ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है.

इण्डिया के अलावा यह PVR कंपनी इण्डिया के पडोसी देश श्रीलंका में भी हो रहा है.

कोरोना समाप्त हो जाने के PVR ने एक बहुत बड़ा एलान किया था इस साल देश की दो सबसे बड़ी कंपनी Mantri plex कंपनी और PVR आइन्क्स ने मर्जर का ऐलान किया है.

मर्जर के बाद दोनों कंपनी को मिलकर एक नई कंपनी बनाया जायेगा जिसका नाम PVR आईनोक्स limited रखा जायेगा.

नए PVR के बर्तमान चेयरमैन अजय बिजली के साथ में सौपा जायेगा, जबकि संजीव कुमार को exquti डाइरेक्टर नियुक्त किया जायेगा.

दोनों company के मर्जर के बाद मिलकर बनने वाली नए company PVR इनेक्स लिमिटेड कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी.

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “What is the full form of PVR will be shocked to know (PVR का फुल फॉर्म क्या है जान कर रह जाएँगे दंग)” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें,

ताकि वह सभी लोग भी “What is the full form of PVR will be shocked to know (PVR का फुल फॉर्म क्या है जान कर रह जाएँगे दंग)” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.

click-here
इसे भी पढ़ें –

How to fill SBI KYC form (SBI KYC का फॉर्म कैसे भरा जाता है )

Which TV Channel cost how much – TRAI New Price List of Channels (किस टीवी चैनल की कीमत कितनी – ट्राई ने चैनल्स की नई प्राइस लिस्ट)

You can withdraw money from ATM machine without ATM by Google because now QR code will work(आप गूगल द्वारा एटीएम मशीन से बिना एटीएम के पैसा निकाल सकते हैं क्योंकि अब क्यूआर कोड काम करेगा)

A skill that will pay money in network marketing एक Skill जो नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा ही पैसा देगी

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?