What is the work of SEO-आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा “What is the work of SEO और इसके द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये” आज के time में जितने भी लोग है वे ब्लॉग्गिंग कर रहे है और उनको SEO के बारे में नहीं मालूम है, तो इसके लिए आज मै आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हु.
एक नौसिखिया जो नई ब्लॉगिंग कर रहा हो , वह निश्चित रूप से जानना चाहता है कि SEO कैसे करें या अपने ब्लॉग को SEO अनुकूल कैसे बनाएं, मैं यह चीज़ रोज़ देखता हूँ की जितने भी ब्लोग्गर है वे सभी इसी के बारे में जानना चाहते है.
What is the work of SEO-अगर आपको किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है तो आप google पर search करते है, आपको जिस विषय के बारे में जानकारी चाहिए होता है उसको आप google पर search करते है तो आपके सामने ज्यादा से ज्यादा result खुलकर आ जाता है.
उसमे से जो सबसे अच्छा टॉपिक होता है वह पहले पेज पर आ जाता है, आपको मै बता दू की google या किसी दुसरे search engine को कैसे मालूम होता है, इस कन्टेन्ट में सबसे अच्छा और उचित जवाब है, जिससे की उसको सबसे पहले स्थान पर रखना चाहिए.
यह वही जगह है जहाँ SEO की अवधारणा आती है, यह SEO (Search Engine Optimization) है जो आपकी साइट के पृष्ठों को Google में रैंक करवाता है.
अब अगर ऐसा है तो SEO कैसे करें? इसका मतलब है कि SEO कैसे किया जाता है ताकि हम अपने ब्लॉग के लेखों को Google के पहले पेज में रैंक कर सकें.
अगर आपको जानना है की SEO क्या है और SEO कैसे किया जाता है उससे संबंधित कोई प्रश्न है तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारीपूर्ण होने वाला है.
महत्वपूर्ण बिन्दू
What is SEO? (एसईओ क्या है?)
What is the work of SEO-SEO यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके इस्तेमाल से आप सर्च इंजन में अपने ब्लॉग आर्टिकल्स की रैंक सुधार सकते हैं. SEO का Full Form होता है ( Search Engine Optimization)
Google अपने खोज परिणामों में ऐसे लिंक प्रदर्शित करता है जिन्हें वह अच्छी सामग्री मानता है और दूसरों की तुलना में अधिक अधिकार रखता है.
Authority का मतलब यह होता है कि उस टॉप पेज के लिंक से और कितने पेज जुड़े हुए होते है, जितने अधिक पृष्ठ इससे संबंधित होंगे, उस पृष्ठ का अधिकार उतना ही अधिक होगा.
SEO का मुख्य काम ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट में किसी भी ब्रांड की विजिबिलिटी को बढ़ाना है, यह आसानी से उस ब्रांड को एक अच्छा प्रदर्शन देता है,
साथ में, उनके लेख SERPs में उच्च स्थान पर हैं, जिससे उनकी ओर ज्यादा विजिटर आते हैं जिससे ज्यादा कनवर्ज़न मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
How do search engines know which page to rank? (सर्च इंजन को कैसे पता चलता है कि किस पेज को रैंक करना है?)
What is the work of SEO-search engine का सबसे बड़ा उदेश्य यह होता है की उनका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उनके प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर देना है.
आप उनका जब भी उपयोग करते हैं, तो उनके एल्गोरिदम उन्हीं पृष्ठों का चयन करते हैं जो आपके प्रश्न के लिए अधिक प्रासंगिक हैं, और फिर वे इसे रैंक करते हैं, बाद में उसको शीर्ष पृष्ठों में प्रदर्शित किया जाता है.
उपयोगकर्ताओं के लिए सही जानकारी का चयन करने के लिए, सर्च इंजन मुख्य रूप से दो चीजों का अधिक विश्लेषण करते हैं.
These are two things ( इसके ये दो बातें हैं)
पहला यह है कि पूछताछ कीजिए और पृष्ठ की सामग्री के बीच क्या प्रासंगिकता है.
जबकि दूसरा यह है कि पेज की अथॉरिटी कितनी है.
प्रासंगिकता के लिए, खोज इंजन उन्हें अन्य कारकों जैसे विषयों या कीवर्ड से एक्सेस करता है.
What is the work of SEO- जबकि अथॉरिटी को वेबसाइट की popularity के हिसाब से मापा जाता है, Google भविष्यवाणी करता है कि इंटरनेट पर एक पृष्ठ या संसाधन जितना अधिक होगा, पाठकों के लिए उतनी ही अच्छी सामग्री होगी.
वहीं इन सभी चीजों का विश्लेषण करने के लिए ये सर्च इंजन जटिल समीकरणों का उपयोग करते हैं जिन्हें Search Algorithms कहा जाता है.
सर्च इंजन हमेशा अपने Algorithms को गुप्त रखना चाहते हैं, लेकिन समय के साथ, SEO ने कुछ समान ranking कारकों के बारे में सीखा है ताकि आप किसी पेज को सर्च इंजन में रैंक कर सकें.
इन सभी tips को SEO strategy भी कहा जाता है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने आर्टिकल को रैंक कर सकते हैं.
SEO Tips and Tricks
What is the work of SEO- अगर आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए की SEO को कैसे करते है तो आपको SEO के बारे में अगल-अलग प्रकार से जानना पड़ेगा, तब जाकर आप उसको सही तरीके से कर पाएंगे.
What are the types of SEO? (SEO कितने प्रकार के हैं ?)
SEO के तो बहुत से प्रकार होते है लेकिन उन सभी में से केवल तिन को ज्यादा महत्व दिया गया है.
1 On Page SEO
2 Off Page SEO
3 Technical SEO
1 On Page SEO (On-page optimization)
What is the work of SEO- इस प्रकार के optimization में पेज के सबसे उपर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, क्योकि यह अनुकूलन पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में है, कुछ चीजें नीचे आती हैं.
जैसे की – उच्च गुणवत्ता, कीवर्ड-समृद्ध सामग्री बनाना साथ ही HTML को अनुकूलित करना, जिसमें शीर्षक टैग, मेटा विवरण, और उपशीर्षक इत्यादि शामिल हैं.
2 Off Page SEO (Off-page optimization)
Off Page SEO के बारे में हम बात करें तो इस प्रकार का अनुकूलन पृष्ठ के बाहर ही किया जा सकता है, इसके अंतर्गत कुछ चीजें आती हैं जैसे बैक-लिंक्स, पेज रैंक, बाउंस रेट आदि.
3 Technical SEO
ये वे कारक कहलाते हैं जो वेबसाइट के तकनीकी पहलुओं को प्रभावित करते हैं, जैसे पेज लोड स्पीड, नेविगेट करने योग्य साइटमैप, AMP, mobile screen dispaly etc.
इसको ठीक तरीके से optimized करना आपके लिए बहुत ही जरुरी होता है, क्योकि जब आप आर्टिकल डालते है तो आपके पेज rankings पर भी ज्यादा असर पड़ता है.
यहाँ पर आपको सभी प्रकार के महत्वपूर्ण SEO Tips के बारे में जानकारी दी जाएगी,आपको यह जानना है कि अंत में आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर On Page SEO, Off Page SEO कैसे कर लेते है.
How to do On Page SEO? (ऑन पेज SEO कैसे करें?)
What is the work of SEO- ऑन-पेज फ़ैक्टर वे फ़ैक्टर कहलाते हैं जो आपकी वेबसाइट के तत्वों से संबंधित होते हैं, ऑन-पेज technical set-up के द्वारा आपके कोड की गुणवत्ता – पाठ्य और दृश्य सामग्री, साथ ही आपकी साइट की उपयोगकर्ता-मित्रता शामिल होता है.
हमें यह समझना चाहिए कि ऑन-पेज तकनीक वे हैं जो वेबसाइट के प्रदर्शन और दृश्यता को बढ़ाने के लिए वेबसाइट में लागू कीया जा सकता है.
Meta Title (मेटा शीर्षक)
Meta Title एक ऐसा website है जो Describe करता है Primary Keywords की सहायता से होता है और इसके 55 से 60 characters के बिच होना चाहिए नहीं तो इससे ज्यादा होने पर इन्हें Google Search में छुपाया जा सकता है.
what is meta description(मेटा विवरण क्या है)
यह वेबसाइट को परिभाषित करने में मदद करता है, वेबसाइट के प्रत्येक पृष्ठ में एक अद्वितीय मेटा विवरण होना चाहिए, जो साइटलिंक्स को SERPs में उन्हें अपने आप दिखाने में मदद करता है।
What is Image Alt Tags ( Image Alt Tags क्या है )
हर वेबसाइट में इमेज होते हैं लेकिन गूगल उन्हें समझ नहीं पाता है, इसलिए इमेज के साथ-साथ हमें एक वैकल्पिक Tags भी देना चाहिए ताकि सर्च इंजन उन्हें आसानी से समझ सके.
What is Header Tags (Header Tags क्या होता है )
ये बहुत महत्वपूर्ण हैं, साथ में ये पूरे पेज को ठीक से वर्गीकृत करने में बहुत योगदान देते हैं, H1, H2 etc.
What is Sitemap (Sitemap क्या होता है )
साइटमैप का उपयोग वेबसाइट पृष्ठों को क्रॉल करने के लिए किया जाता है ताकि Google स्पाइडर आपके पृष्ठों को आसानी से क्रॉल कर सके और उन्हें अनुक्रमित कर सके.
कई अलग-अलग साइटमैप हैं जैसे कि साइटमैप.एक्सएमएल, साइटमैप.एचटीएमएल, ror.xml, एक्सएमएल, समाचार साइटमैप, वीडियो साइटमैप, इमेज साइटमैप, urllist.txt etc.
What is Robots.txt (Robots.txt क्या होता है )
अपनी वेबसाइट को गूगल में इंडेक्स करने के लिए यह बहुत जरूरी है, जिन वेबसाइटों में robot.txt है, उन्हें जल्द ही अनुक्रमित किया जाता है.
What is mobile-friendly (Mobile-friendly क्या होता है )
What is the work of SEO- आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाने की कोशिश करें क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
How to do Off Page SEO? (ऑफ पेज SEO कैसे करें?)
What is the work of SEO- दूसरी ओर ऑफ-पेज कारक आते हैं, जैसे अन्य वेबसाइटों के लिंक, सोशल मीडिया पर ध्यान और अन्य मार्केटिंग गतिविधियां जो आपकी वेबसाइट से अलग हैं, इसमें आपको quality backlinks के अधिक उपाय देने होते हैं, जिससे आप अपनी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ा सकें.
यहां एक बात आपको समझ में आनी चाहिए कि off-page का मतलब केवल लिंक बिल्डिंग ही नहीं है बल्कि यह फ्रेश कंटेंट पर भी जोर दे सकता है, आप अपने दर्शकों को जितना अधिक और बेहतर कंटेंट प्रदान करते हैं, Google आपकी वेबसाइट को उतना ही पसंद करता है.
what is content(Content क्या होता है )
What is the work of SEO- यदि आपकी वेबसाइट में अधिक ताज़ा सामग्री है तो यह अधिक Google को आपकी वेबसाइट को ताज़ा सामग्री के लिए हमेशा क्रॉल करने की अनुमति देगी, इसके साथ ही आपकी सामग्री भी अर्थपूर्ण होनी चाहिए ताकि वह आपके लक्षित दर्शकों को सही मूल्य प्रदान कर सके.
What is Keywords (Keywords क्या होता है )
SERPs में रैंक करने के लिए सही कीवर्ड चुनना बहुत जरूरी है, इसके लिए आपको इन कीवर्ड्स को कंटेंट के साथ optimize करना होता है, ताकि कीवर्ड स्टफिंग का कोई खतरा न हो और आपके आर्टिकल्स सभी रैंक करें.
What is Long-tail (Long-tail क्या होता है )
जब कीवर्ड की बात आती है, तो हम Long-tail कीवर्ड कैसे भूल सकते हैं, क्योकि शॉर्ट कीवर्ड में रैंक करना इतना आसान नहीं है, आप इसकी जगह Long-tail कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे उन्हें रैंक करने में आसानी होगी.
what is LSI (LSI क्या होता है )
LSI कीवर्ड मुख्य कीवर्ड से बहुत मिलते-जुलते हैं, इसलिए, यदि आप इन LSI कीवर्ड का उपयोग करते हैं, तो दर्शक आपकी content तक आसानी से पहुंच जायेंगे जब वे किसी विशेष कीवर्ड की खोज कर रहे होते है.
What is Broken Links (Broken links क्या है )
जहाँ तक हो सके इन कड़ियों को बाहर फेंक देना चाहिए, नहीं तो यह बुरा प्रभाव डालता है.
What is Guest Blogging (Guest Blogging क्या होता है )
डू-फॉलो बैकलिंक्स बनाने का यह एक शानदार तरीका है, इससे दोनों ब्लॉगर्स को फायदा होता है.
What is infographics (Infographics क्या होता है)
इससे आप अपने कंटेंट को अपने दर्शकों को अच्छा रूप से दिखा सकते हैं, जो उनके लिए अधिक मायने रखता है, साथ में वे उन्हें साझा भी कर सकते हैं.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “How to work on SEO” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “How to work on SEO” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
How to earn money without doing job (बिना जॉब किये पैसे कैसे कमाए )
PM Sukanya Samridhi Yojana 2022 (PM सुकन्या समृद्धि योजना 2022
Highest earning business (जानिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस)
What is a computer कंप्यूटर क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है
What is digital marketing डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
How to choose the best domain name सबसे अच्छा डोमेन नाम कैसे चुनें
Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा