Which TV Channel cost how much – TRAI New Price List of Channels – आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा “किस टीवी चैनल की कीमत कितनी – ट्राई ने चैनल्स की नई प्राइस लिस्ट” के बारे में, अगर आप सभी को भी इसके बारे में नहीं मालुम है तो आप मेरे इस लेख के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है.
मै आपको सबसे पहले TRAI का full form बता रहा हूँ आप इसको याद कर लीजियेगा क्योकि यह पुरे Telecom industries में तहलका मचा दिया है, तो यहाँ पर TRAI full form होता है
“Telecom Regulatory Authority Of India” और हिंदी में TRAI full form होता है “भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण”
आज के time में आप jio के साथ TRAI को सुना होगा लेकिन यह अब आपके Dish TV तक भी पहुच गया है.
इसने 29-दिसंबर-2018 तक सभी ब्रॉडकास्टर और ऑपरेटर को नया चैनल पैक मूल्य 2021 लागू करने का निर्णय लिया है और TRAI ने नए चैनल की प्राइस लिस्ट भी जारी कर दी है.
ऐसे में TRAI का यह फैसला केबल टीवी यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा या नुकसानदायक, New Cable TV Price list 2022 क्या होता है यह एक चैनल के लिए कितना खर्च आएगा?
क्या `यह बिल्कुल फ्री मिलेगा इस तरह से बहुत सारे सवालो के बारे में मै आपको बताने वाला हूँ.
महत्वपूर्ण बिन्दू
Trai new rules for dth operators and broadcasters (डीटीएच ऑपरेटरों और प्रसारकों के लिए ट्राई के नए नियम)
ब्रॉडकास्टर वह होते है जो सोनी, जी, स्टार आदि जैसे चैनल के मालिक हैं. आपके चैनल को घर में लगे टेलीविजन तक पहुंचाने के लिए एक माध्यम की जरूरत होती है.
इसके अलावा यह माध्यम भी होता है Operators अर्थात Tata sky, videocon d2H, Airtel TV etc.
ऑपरेटर्स पहले ब्रॉडकास्टर से अपने चैनल खरीदते हैं और फिर डीटीएच के जरिए हमारे घरों तक पहुंचते हैं, इसमें चैनल ब्रॉडकास्टर शामिल हैं.
यूजर्स दूसरे चैनल्स देखने के पैसे देते हैं, लेकिन बीच-बीच में केबल टीवी या डीटीएच वाले दोनों में मीडिएटर बनकर राज करते हैं.
डीटीएच ऑपरेटर तय करता है कि कौन सा चैनल किस टीवी पर दिखाया जाएगा, लेकिन अभी नहीं.
मै आपको बता दू की ट्राई ने 29 दिसंबर, 2018 के बाद ऑपरेटरों से निर्णय लेने का अधिकार छीन लिया है और बिजली उपयोगकर्ताओं को दे दिया है, इसके लिए उन्होंने 30 पेज के FAQs जारी किए हैं.
Trai new rules for dth activation (डीटीएच एक्टिवेशन के लिए ट्राई के नए नियम)
1 मै आपको बता दू की यहाँ पर जितने ही टीवी channel ब्रॉडकास्टर या DTH ऑपरेटर है उन सभी को 29 दिसम्बर – 2018 के नए नियम के अनुसार उसको चलना है.
2 अब से किसी भी डीटीएच या केबल टीवी का मासिक शुल्क कम से कम 130 + 18 जीएसटी होगा.
3 यहाँ पर आपको 130 रूपये के recharge पर सौ चैनल का स्पेस मील जायेगा उसमे आपको 26 नेशनल चैनल होगा और सभी 74 चैनल्स स्पेस users paid और फ्री चैनल्स को जोड़ कर सकते है.
TRAI’s New DTH Price Rules: Pros and Cons (ट्राई के नए डीटीएच मूल्य नियम: लाभ और हानि)
टीआरपी और कई यूजर डेटा का विश्लेषण करने पर पता चला है कि 50% दर्शक अधिकतम 30 चैनल ही देखते हैं.
जहां कंपनियां उनसे 300-400 चैनल पैक चार्ज करती हैं, जिसकी कीमत 250 से 450 रुपये के बीच होती है, वह भी डीटीएच ऑपरेटर के हिसाब से बदलती रहती है.
What is TRP (TRP क्या होता है?)
ऐसे में दर्शकों को चैनल पैक के नाम पर संचालकों को काफी फाल के पैसा देना पड़ता था, यह काम पहले से ही सभी ऑपरेटर और ब्रॉडकास्टर करते थे.
इसलिए दर्शक के पास कोई विकल्प नहीं था और उसे 1 चैनल का पूरा पैक खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा.
लेकिन ट्राई के इस नए डीटीएच ट्रैफिक प्लान को जानने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि दर्शक को सिर्फ उसी चैनल की कीमत चुकानी होगी, जिसे वह देखना चाहता है.
जैसे अगर आप Sony Network के Sony Sub को देखना चाहते हैं तो आपको केवल Sony के मासिक मूल्य का भुगतान करना होगा.
TRAI Channel Selection Application (ट्राई चैनल चयन आवेदन)
इसके द्वारा आपको अपने अनुसार चैनल को पसन्द करना आसान हो गया है, आप अपने अनुसार पसंद के ट्राई सेलेक्टर एप्लीकेशन फ्री और पेड डीटीएच चैनल को बहुत आसानी से भुगतान कर सकते हैं और मूल्य सूची के अनुसार भुगतान कर सकते हैं.
इसको करने के लिए आपको किसी अन्य स्रोत का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है, बस आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और आप जो भी चैनल पसंद करते हैं उसे चुन सकते हैं.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Which TV Channel cost how much – TRAI New Price List of Channels” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह सभी लोग भी “Which TV Channel cost how much – TRAI New Price List of Channels” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
UC Web will invest Rs. 200 crore in India (यूसी वेब भारत में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा)
How to convert JPG file to Ms. Excel file (JPG फाइल को Ms. Excel फाइल में कैसे बदलें)
आपका बहुत-बहुत धन्यबाद