You can withdraw money from ATM machine without ATM by Google because now QR code will work- आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा आप बिना ATM कार्ड के, google pay से paytm ATM द्वारा आप पैसे निकल सकते है क्योकि अब QR code काम करेगा. यह कैसे काम करेगा, उसी के बारे में मै आपको आज इस लेख में बताने वाला हूँ.
अगर आप अपने घर से कही दूर जा रहे हो जैसे की दिल्ली हो, पटना हो, मुंबई हो ऐसे बहुत सारे जगह हो, तो आप अगर घर से निकलते ही अपना ATM भूल गए है.
तो आपको उसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आप अब बिना ATM कार्ड के द्वारा भी आप ATM मशीन से पैसे निकाल सकते है.
मै आपको बता दू की RBI (रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया) ने लगातार कोशिश कर रहा है banking सेवाओ को आसान बनाने के लिए.
कार्डलेस ट्रांजैक्शन रिजर्ब बैंक के लोगो को सुबिधा के रूप में मिला है, जिसके द्वारा आप बिना ATM कार्ड के भी आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है.
कार्डलेस ट्रांजैक्शन के बारे में आज मै आपको इस लेख में बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से UPI की सहायता से पैसे निकाल सकते है.
महत्वपूर्ण बिन्दू
UPI ऐप से पैसे कैसे निकाले (How to withdraw money from UPI App)
एटीएम ट्रांजैक्शन को ज्यादा सुरक्षित बनाने, कार्ड क्लोनिंग की समस्या को खत्म करने के लिए रिजर्व बैंक लगातार कदम उठा रहा है,
ऐसे ही लोगो को इसी कड़ी में सभी बैंक के ATM से credit कार्ड और डेबिट कार्ड के आलावा पैसे निकालने की सुबिधा दीया गया है.
नया service से द्वारा लोगो को UPI App के सहायता से एटीएम से पैसे निकालने की सुबिधा दिया जा रहा है.
अगर आप भी फ़ोन चलाते है तो अगर उसमे UPI service है तो आप अपने फ़ोन की सहायता से पैसे निकाल सकते है.
क्यूआर कोड स्कैन करना होगा (QR code has to be scanned)
इसको करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में UPI payment App को download करना पड़ेगा.
उसके बाद आपको अपने सेविंग अकाउंट से लिंक करना पड़ेगा, उसके बाद आप बिना ATM कार्ड से ATM मशीन से पैसे निकाल सकते है.
इसको करने के लिए आप कही भी जाते है तो आपको ATM कार्ड को लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं है और नहीं आपको ATM पिन याद रखने की कोई जरूरत नहीं है.
यह कैसे काम करेगा? उसका स्टेप बाय स्टेप तरीका (How will it work? his step by step method)
मै आपको बता दू यह UPI App के सहायता से ATM मशीन द्वारा पैसे निकालना बहुत आसान हो गया है, अगर आपके smartphone में internet है, और उसमे UPI payment service App है तो आपको मै कुछ स्टेप बता रहा हूँ.
उसको आप फालो करके आप खाते से पैसे निकाल सकते है बहुत ही आसानी से,
1 सबसे पहले आप ATM मशीन पर विड्राल का upson चुन ले.
2 उसके बाद आप ATM मशीन पर UPI का upson दिखाई देगा उसको आपको click कर देना है.
3 उसके बाद आपके सामने मशीन के screen पर QR code दिखाई देगा.
4 उसके बाद आप अपने smartphone में UPI payment App को खोलकर QR code को स्कैन करें.
5 code को स्कैन हो जाने के बाद उसमे अमाउंट भरें, जिसको आप निकालना चाहते है.
6 इसको करने के बाद आपसे UPI पिन माँगा जायेगा, जिसको भरकर हिट prosid को चुनकर submit कर देना है.
7 उसके बाद आप अपने सामने ATM मशीन द्वारा पैसे निकाल सकते है.
आरबीआई ने क्यों शुरू की सर्विस? (Why did RBI start the service?)
बैंकिंग लेनदेन को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए, रिजर्व बैंक ने यूपीआई भुगतान ऐप के माध्यम से कार्डलेस एटीएम लेनदेन की सुविधा शुरू की है.
वहीं, इस ट्रांजैक्शन में न तो कार्ड क्लोनिंग की समस्या है और न ही फ्रॉड का डर रहता है.
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Without ATM card, you can withdraw money from google pay through paytm ATM because now QR code will work(बिना एटीएम कार्ड के आप पेटीएम एटीएम के जरिए गूगल पे से पैसे निकाल सकते हैं क्योंकि अब क्यूआर कोड काम करेगा)” पसंद आया
हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “Without ATM card, you can withdraw money from google pay through paytm ATM because now QR code will work(बिना एटीएम कार्ड के आप पेटीएम एटीएम के जरिए गूगल पे से पैसे निकाल सकते हैं क्योंकि अब क्यूआर कोड काम करेगा)” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके.
UC Web will invest Rs. 200 crore in India (यूसी वेब भारत में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा)
How to convert JPG file to Ms. Excel file (JPG फाइल को Ms. Excel फाइल में कैसे बदलें)
Advantages and disadvantages of eating Endura Mass (अंडोरा मास खाने के फायदे और नुकसान)