Your struggle is the story of success (आपका संघर्ष ही सफलता की कहानी है।)

Your struggle is the story of success – आज मै आपको इस लेख में बताऊंगा दो ऐसे कहानी जिसको पढ़ने से आपको कोई भी काम करने में सफलता मिल सकती है तो आप इस लेख को जरुर पढियेगा.

Your struggle is the story of success
Your struggle is the story of success

आपको motivational स्टोरी पढने से आपके जीवन में बहुत सारी बदलाव आ सकती है इसलिए आप motivational स्टोरी जरुर पढ़िए .

इससे आप अपने जीवन में कोई गलती नहीं करेंगे और आप कोई भी काम बहुत ईमानदारी के साथ – साथ करते जायेंगे.

महत्वपूर्ण बिन्दू

Lost but won by himself (हार गए लेकिन खुद से जीते)

Your struggle is the story of success – आज मै आपको ऐसी motivational स्टोरी बताऊंगा जिससे आप अपने जीवन में कुछ करने के लिए कभी पीछे नहीं होंगे.

एक बार की बात है की एक छोटे से गाव में हरीश नाम का एक लड़का रहता था उसको दौड़ना बहुत पसन्द था इसलिए उसने कई जगह मैराथन में भाग लिया था.

लेकिन कभी भी उसने उस दौड़ को पूरा नहीं कर पाया था, हर बार वह उदास हो जाता था एक दिन उसने तय किया की मै यह दौड़ जीतकर रहूँगा.

अगले दिन जब हरीश ने एक मैराथन में भाग लिया और दौड़ना शुरू कर दिया, हरीश के साथ जितने भी लड़के उस मैराथन में हिस्सा लिए थे वे सभी धीरे – धीरे करके आगे बढ़ते चले गए.

और हरीश थक गया और वाही पर वह रुक गया फिर उसने अपने मन में ठान लिया की मै तो थक गया हु लेकिन दौड़ नहीं सकता हु कम से कम चल तो सकता हूँ ऐसा कहकर उसने चलना शुरू कर दिया .

अब हरीश धीरे – धीरे चलते लगा और आगे बढने लगा लेकिन हरीश इतना ज्यादा थक गया था की वह बिच मैदान में ही गिर पड़ा.

हरीश ने अपने आप खुद से फिर बोला की आज मुझे किसी तरह इस दौड़ को पूरा करना ही है, इतना सोचकर फिर वह उठ गया और दौड़ना शुरू कर दिया.

और वह दौड़ जित गया आप भी खुद सोचिये की हरीश कितना थका हुआ था लेकिन उनसे अपने मन में ठान लिया था की आज मुझे इस दौड़ को किसी तरह पूरा करना ही है.

तो उसने पूरा कर ही लिया वह हार कर भी जित गया. वह मैदान में गिर चूका था उसके पैरो की मांसपेशियों में बहुत ज्यादा खिचाव हो गया था लेकिन आज वह बहुत खुश है क्योकि वह जित गया है.

इसलिए आपको मै कहना चाहूँगा की आप अपने जीवन में कुछ भी करने से पीछे मत हटिये.
बहुत लोगो के जीवन में बहुत सारी परेशानिया आती है लेकिन लोग अपने परेशानियों के कारण अपने किसी भी अच्छे – अच्छे काम को करना ही छोड़ देते है जो उनके आने वाले भविष्य के लिए होता है.

अगर आप स्टूडेंट है तो आप पढाई तो जरुर करते होंगे आप अपने time से, लेकिन किसी दिन आपको किसी कारण से कम time मिलता है पढने के लिए तो आप पीछे मत हटिये क्योकि आपका एक – एक सेकंड आपके लिए बहुत जरुरी होता है.

आपको हरीश की कहानी से सिखने को मिला ही होगा की आप निरंतर प्रयाश करते रहिये एक न एक दिन आप हार कर भी जित हाशिल कर सकते है.

Blaming your circumstances (अपनी परिस्थितियों को दोष देना)

Your struggle is the story of success – बहुत लोग ऐसे होते है जो ये सोचते है की मेरे पास ये हो जाता वो हो जाता लेकिन जब नहीं होता है तो अपने परिस्थियों को दोष देने लगते है, इसी पर एक motivational कहानी है जिसको पढ़कर आप अपने आपको सुधार सकते है.

बहुत पुराने समय की बात है एक आदमी था जो रेगिस्तान में फसा हुआ था फिर भी वह अपने मन में सोच रहा था की यह कितना अच्छा जगह है.

अगर यहाँ पर पानी की सुबिधा होती तो यहाँ कितने अच्छे – अच्छे पेड़ उगते यहा हरियाली होती चारो तरफ कितना अच्छा लगता और यहा पर लोग वहुत दूर – दूर से घुमने के लिए आते,ऐसी बहुत सारी बाते वे अपने मन में सोच रहा था.

“ये होता तो ये हो जाता. ये होता तो वो हो जाता” ये सभी बाते ऊपर वाले ने सुन रहा था, उसके बाद उसने फिर सोचा की यहा पर पानी कही नहीं दिख रहा है.

उसके बाद उसने आगे बढ़ गया और उसने वहा पर एक कुआ देखा जो पानी से भरा हुआ था उसने वहां पर खड़ा होकर अपने मन में वीचार – विमर्श खुद से करता रहा.

फिर उस आदमी को कुछ दूर और जाने के पर एक रस्सी और एक बाल्टी दिखाई दिया उसके बाद उस आदमी के पास एक चिट्टी उड़कर आया.

उस आदमी ने उस चिट्टी को पढ़ा उसमे लिखा था की आप कह रहे थे की यहाँ पर पानी का कोई स्रोत नहीं है अब आपके पास पानी का भी स्रोत है आप चाहे तो यहाँ पर पौधे लगा सकते है.

Your struggle is the story of success – इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है की हमें कभी भी अपने परिस्थियों को दोष नहीं देना चाहिए

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख “Your struggle is the story of success ” पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह सभी लोग भी “Your struggle is the story of success ” के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

How to earn money without investment
इसे भी पढ़ें –

How to earn money from you Tube (यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए)

Important tips to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी टिप्स

Insurance kya hai? बीमा क्या है और यह कितने प्रकार का होता है ?

Network Marketing Basic Training यह ट्रेनिंग अपने टीम में दीजिये कोई भी लीडर साथ छोड़कर नहीं जायेगा

What is Email Marketing ईमेल मार्केटिंग क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?