Youtube Facts in hindi Youtube रोचक आश्चर्यजनक तथ्य

Youtube Facts in hindi हेलो दोस्तों आज मैं आप सभी को यूट्यूब से जुड़ी कुछ ऐसे फैक्ट के बारे में बताऊंगा, जिसे आपको जानना बहुत जरूरी है। हमको नहीं लगता की आज भारत में कोई भी व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हो और उसे यूट्यूब के बारे में पता न हो या उसने यूट्यूब का नाम सुना नहीं होगा।

जब आप लोग इतना यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो यह फैक्ट्री यूट्यूब के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, साथ ही साथ में, कुछ ऐसे यूट्यूब के फैक्ट बताऊंगा जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे।

Youtube Facts in hindi

महत्वपूर्ण बिन्दू

Youtube Interesting Facts in Hindi

दोस्तों यूट्यूब एक ऐसा चीज है जो T V को वैसे ही खा जाएगी या फिर आप कह सकते हैं रिप्लेस कर देगी, जैसे T V ने रेडियो की जगह ले ली थी। फर्क बस इतना है TV पर हम वह देखते हैं जो हमें दिखाया जाता है लेकिन यूट्यूब पर हम वह देखते हैं जो हम देखना चाहते हैं और जो हमें सबसे ज्यादा पसंद है।

दोस्तों आज के इस लेख Youtube Facts in hindi में मैं आप सभी को यूट्यूब के सभी फैक्ट के बारे में बताऊंगा और साथ ही यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
मैं आप सभी को बताऊंगा की किसने और कैसे यूट्यूब की शुरुआत की थी ?

28 Youtube Amazing Facts

  • यूट्यूब की शुरुआत 14 फरवरी 2005 को Valentine’s day के दिन हुआ था।
  • यूट्यूब Javed karim , Steve Chan और Chad Hurley के द्वारा बनाया गया था।
  • यह तीनों दोस्त पेपाल कंपनी में काम करते थे।
  • यूट्यूब की शुरुआत डेटिंग वेबसाइट में की गई थी।
  • यूट्यूब आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन वीडियो साइट बन गई है।
  • दोस्तों आप सभी को पता है यूट्यूब पर पहली वीडियो 23 अप्रैल 2005 को रात 8:27 पर Jawed नाम के चैनल से अपलोड की गई थी।
  • आपको बता दूं यह यूट्यूब के फाउंडर जावेद करीम का ही चैनल था। उनका वीडियो 19 सेकंड का था और उस वीडियो का टाइटल ” Me at the Zoo ” था।
  • जिसे उनके दोस्त याकूब ने सैन डिएगो के चिड़ियाघर में शूट किया था। जिसमें जावेद हाथियों के साथ खड़े थे।
  • वैलेंटाइन डे पर इस डेटिंग वेबसाइट का शुरुआत करने पर इसका नाम Universal Tube & Rooform Equipment Corporation रखा गया फिर इसे चेंज करके यूट्यूब ऑनलाइन किया गया और फाइनली इसको यूट्यूब कर दिया गया।
  • गूगल के फाउंडर Larry Page ने, यूट्यूब के बनने के 18 महीने बाद यानी कि 9 अक्टूबर 2006 को 1.65 बिलियन डॉलर, करीबन 10 हजार करोड़ में यूट्यूब को खरीद लिया था, उस समय की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील थी।
  • इस समय यूट्यूब 60 से भी अधिक देशों में देखे जाते है और साथ ही साथ यूट्यूब पर 75 से भी ज्यादा भाषाओं में वीडियो अपलोड किए गए हैं।
  • क्या आपको पता है भारत के मुंबई शहर में, दुनिया के 10 बड़े शहर में Youtube Space नाम की एक जगह है जहां पर 10,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले लोग वहां जाकर अपनी वीडियो बना सकते हैं। यहां पर ग्रीन स्क्रीन से लेकर, साउंड स्टेट और भी कई तरह के Youtube Space में सुविधाएं उपलब्ध है।
  • यूट्यूब गूगल के बाद, दुनिया के सेकंड सर्च इंजन है।
  • यूट्यूब China, North Korea और Iran देश में पूरी तरह से बैन हैं।
  • Susan Wojcicki जिन्होंने Larry Page और Sergey brin को Google बनाने के लिए अपना गैराज किराए पर दिया था। यही महिला बाद में जाकर यूट्यूब की सीईओ बनी हैं
  • यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो एक म्यूजिक वीडियो है, जिसका नाम Despacito हैं। इस वीडियो को 12 जनवरी 2017 में अपलोड किया गया था और इस वीडियो को अब तक 7. 2 बिलियन, करीब 700 करोड़ बार देखा जा चुका है।
  • क्या आपको पता है यूट्यूब पर सबसे छोटी उम्र वाला स्टार कौन है? वह है Ryan’s World, इस चैनल का मालिक एक छोटा सा लड़का है, जिसने 6 साल की उम्र में ही सन 2017 में यूट्यूब से करीबन 1करोड़ 10 लाख डॉलर कब आए थे।
  • यूट्यूब पर हंड्रेड मिलियन सब्सक्राइबर पार करने वाला चैनल टी सीरीज है जो कि भारत का ही है।
  • यूट्यूब के हजार पॉपुलर वीडियो में 61% वीडियो जर्मनी में ब्लॉक कर दिया गया है, ब्लॉक की गई वीडियो में सबसे ज्यादा म्यूजिक और गाने की वीडियो है। जर्मनी की एक संस्था गिमा का तर्क है, उनके देश में उस कंटेंट को दिखाने की अनुमति नहीं है, जिसकी क्रेडिट उसकी मालिक को न मिले। इसका सीधा सा मतलब है, उस गाने के राइडर को कंटेंट से होने वाली लगता कमाई से हिस्सा मिलना चाहिए।
  • आज के समय में 1.5 अरब लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं साथ ही साथ यूट्यूब पर हर मिनट पर 500 घंटे की वीडियो अपलोड की जाती है।
  • यूट्यूब पर सबसे फर्स्ट वीडियो Me at the Zoo को अब तक 152 मिलियन बार देखा जा चुका है।
  • यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो जिसने 1 बिलियन ब्यूज क्रश किया था , Ganganam Style का म्यूजिक वीडियो था।
  • यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाला वीडियो Despacito हैं।
  • सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला ट्यूटोरियल है ” टाई बांधने का तरीका और how to kiss .
  • हर दिन यूट्यूब पर लगभग 5 बिलियन से भी ज्यादा वीडियो को देखा जाता है ।
  • यूट्यूब पर जितने भी वीडियो ब्लॉक किए जाते हैं उस में से सबसे ज्यादा वीडियो जर्मनी की है यानी कि 60%।
  • यूट्यूब पर सौ परसेंट यूजर में से 44% यूजर केवल महिलाएं हैं जिसमें से 56% यूजर पुरुष है।
  • अगर आप यूट्यूब पर जितने भी वीडियो है उसको देखना चाहते हैं तो उन सारी वीडियो को देखने के लिए आपको 18 से 20 साल लग जाएंगे ।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी को इस लेख में बहुत कुछ यूट्यूब के बारे में सीखने को मिला होगा, अगर यूट्यूब के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप गूगल में जाकर सर्च करके पूरी जानकारी ले सकते हैं ।
यदि आप सभी को आज का हमारा लेख Youtube Facts in hindi पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें :- टीडीएस क्या होती है ? क्यों काटा जाता है टीडीएस ? क्या होता है FORM 16/16A ? क्या होता है FORM 26AS ? जानिए टीडीएस से जुड़ी कई बातें,

Top 10 Indian YouTubers 2021 Top Indian Youtubers Net Worth

What is Domain name in Hindi डोमेन Name क्या होता है ?

5 Important Business skills in Hindi

2 thoughts on “Youtube Facts in hindi Youtube रोचक आश्चर्यजनक तथ्य”

Leave a Comment

Google One Kya Hota hai In Hindi गूगल वन क्या होता है हिंदी में। Know 7 ways To earn money in Hindi जानिए पैसे E-Aadhar Card kya Hota hai In Hindi ई -आधार कार्ड क्या होता है?