YouTube Title Tag Description aur Keywords क्या होता है Full Details in Hindi 2021. आज के समय में यूट्यूब पर हर दिन नए-नए यूट्यूबर बन रहे हैं । लेकिन उनको टाइटल क्या होता है, टैग क्या होता है, डिस्क्रिप्शन क्या होता है और कीवर्ड्स क्या होता है इत्यादि के बारे में जानकारी नहीं होती है । जिससे उन सभी को यूट्यूब पर बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में मैं आप सभी से यूट्यूब टाइटल क्या होता है, यूट्यूब टैग क्या होता है, डिस्क्रिप्शन क्या होता है और कीवर्ड्स क्या होता है इन सभी के बारे में बिल्कुल विस्तार से बात करूंगा । ताकि आप सभी को इन सभी के बारे में बहुत अच्छी जानकारी हो सके और आप अपने यूट्यूब वीडियो को टॉप में रैंक करा सकें ।
महत्वपूर्ण बिन्दू
टाइटल क्या होता है ? What is Title in Hindi
Title
जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो उस वीडियो का जो नाम होता है उसे हम टाइटल कहते हैं । टाइटल से हमारे विवर ( Viewers ) को यह पता चलता है यह वीडियो किस बारे में है जिससे उन्हें ये समझ में आता है की उसको यह वीडियो देखना है या नहीं देखना है ।
या फिर आप अपनी वेबसाइट पर कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो जो उस पोस्ट का मुख्या नाम होता है उसे टाइटल कहते हैं । जिससे यूजर को यह पता चलता है की यह पोस्ट या लेख किस बारे में है।
टाइटल क्या होता है इसको और भी समझने के लिए आप सभी नीचे दी हुई इमेज को देख सकते हैं ।
टैग क्या होता है? What is Tag in Hindi
यूट्यूब पर हम कोई वीडियो अपलोड करते हैं उसका टाइटल देने के बाद उस वीडियो से जुड़े बहुत सारे छोटी-छोटी Keywords का प्रयोग करते हैं जिससे हमारे वीडियो यूट्यूब पर रैंक करती है उसे हम Tag कहते हैं ।
उदाहरण- मान लीजिए हमारी वीडियो का मुख्य टाइटल है की How to Upload Video on YouTube in 2021 ।
अब इसको यूट्यूब पर Rank करने के लिए हम इससे जुड़े बहुत सारे कीबोर्ड यूज करते हैं जैसे- यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का तरीका, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं इत्यादि । इन सभी को Tag कहते हैं ।
Tag क्या होता है इस को और अधिक अच्छा समझने के लिए आप सभी नीचे दिए गए इमेज को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि Tag क्या होता है ।
डिस्क्रिप्शन क्या होता है ? What is Description in Hindi
जब हम यूट्यूब पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो उस वीडियो के बारे में हम जो कुछ भी विस्तार से लिखते हैं उसको डिस्क्रिप्शन कहते हैं । डिस्क्रिप्शन का प्रयोग करने से YouTube का अल्गोरिदम बहुत अच्छे से समझता है की आपका वीडियो किस टॉपिक के बारे में है जिससे आपका वीडियो यूट्यूब पर सबसे ऊपर रैंक करता है ।
यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को रैंक करने के लिए हम उसमें टाइटल और Tag को मिलाकर डिस्क्रिप्शन लिखते हैं जिससे हमारा वीडियो यूट्यूब पर रैंक करता है । डिस्क्रिप्शन लिखते समय एक बात का ध्यान दिया जाता है कि हम डिस्क्रिप्शन में वही बातें लिखो जिसके बारे में हमारा वीडियो है ।
डिस्क्रिप्शन क्या होता है इसको और अधिक अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए हुए इमेज को देख सकते हैं और यह समझ सकते हैं डिस्क्रिप्शन क्या होता है ।
Keywords क्या होता है? What is Keywords in Hindi
गूगल या यूट्यूब पर जब हम कोई टॉपिक सर्च करते हैं तो कुछ वर्ड टाइप करते हैं जैसे- वजन कम कैसे करें ( How to Lose weight ), ब्लॉगिंग कैसे करें ( How to do blogging ) इसे ही कीवर्ड्स कहते हैं ।
Keywords दो प्रकार का होता है
छोटा कीबोर्ड ( Short Tell Keywords )
जब हम कोई टॉपिक सर्च करते हैं तो उसमें कम से कम वर्ड का प्रयोग करते हैं तो उसे छोटा कीवर्ड ( Short Tell Keywords ) कहते हैं ।
जैसे- वजन कम कैसे करें ( How to Lose Weight ), ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( Make Money Online ) इत्यादि । यह सभी छोटा Keywords ( Short Tell Keywords ) कहलाता है ।
बड़ा कीबोर्ड ( Long Tell Keywords )
जब हम गूगल या फिर यूट्यूब पर सर्च करते समय ज्यादा से ज्यादा वर्ड का प्रयोग करते हैं तो उसे बड़ा कीवर्ड्स ( Long Tell Keywords ) कहते हैं ।
जैसे – घर पर रहकर 2 महीने के अंदर अपना वजन कैसे घटाएं ( How to lose weight at home in two monts ), घर पर रहकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ( How to make money from mobile at home ) इत्यादि । यह सभी बड़ा Keywords ( Long Tell Keywords ) कहलाता है ।
निष्कर्ष Conclusion
आज के इस लेख में हमने सीखा की टाइटल क्या होता है, Tag क्या होता है, डिस्क्रिप्शन क्या होता है और कीवर्ड्स ( YouTube Title Tag Description aur Keywords क्या होता है Full Details in Hindi 2021 ) क्या होता है । मुझे पूरा उम्मीद है की आप सभी को आज का हमारा यार लेख बहुत पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी इस लेख YouTube Title Tag Description aur Keywords क्या होता है Full Details in Hindi 2021 को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें ताकि वह लोग भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को सीख सकें और अपने जीवन में अपना सकें ।
इसे भी पढ़ें –
- Successful Youtuber Kaise Bane 2021 Full Guide in Hindi एक सफल Youtuber कैसे बने [ 16 Tips ]
- Social Media in Hindi सोशल मीडिया क्या है
- 12 Brain rules that will change your life
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।